Activate banned WhatsApp account- WhatsApp एक Social media app है जिसको आजकल बिज़नेस या पर्सनल काम में हर कोई इंसान Use करता हैं। व्हाट्सप्प में चैटिंग से लेकर कुछ फोटो या वीडियो या फिर कोई फाइल भेजने के सभी काम में Use किया जाता हैं। और आजकल तो व्हाट्सप्प में पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध हैं। ऐसे में यदि आपके नंबर पर व्हॉट्सएप बैन हो जाए तो उसे किस तरह से फिर से ठीक किया जा सकता है। क्योंकि व्हॉट्सएप बैन होने पर अचानक से सारा काम रुक जाता है। इसकी वजह से महत्वपूर्ण चैट करना या कोई काम बीच में ही अटक जाता है। (Activate banned WhatsApp account)
यदि कभी आपका पर्सनल या बिज़नेस व्हॉट्सऐप अकाउंट बैन हो जाए तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन करने की जरूरत नहीं हैं। किसी कारणवश यदि व्हाट्सप्प अकाउंट बंद हो जाता है तो सबसे पहले आपको ये देखना है कि आपका व्हाट्सप्प अकाउंट किस वजह से बंद हुआ हैं। आज के इस आर्टिकल में व्हाट्सप्प अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं की किस वजह से आपका व्हाट्सप्प अकाउंट बंद हो सकता हैं और बंद होने के बाद उसको वापस एक्टिवेट कैसे कर सकते हैं।
व्हॉट्सऐप बैन होने या Restricted होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं ? (Activate banned WhatsApp account)
- हो सकता हैं आपने व्हॉट्सएप के किसी नियमों को तोड़ा हो, किसी illegal app का उपयोग किया हो या फिर कुछ अनुचित किया हो तो इस वजह से भी आपका अकाउंट बैन हो सकता हैं।
- यदि कोई यूजर किसी फर्जीवाड़े का काम कर रहा तो भी व्हाट्सप्प अकाउंट बैन हो सकता हैं।
- यदि आपने किसी को गलत मैसेज या फिर कोई गलत लिंक और फर्जी मैसेज भेजा हो तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता हैं।
- किसी गलत तरीके से आपने किसी की पर्सनल जानकारियों को इकट्ठा किया हो।
गूगल मैप्स के ये 5 सीक्रेट फीचर्स आपको भी कर देंगे हैरान (Google Maps 5 Secret Features)
व्हॉट्सएप अकाउंट को दो तरह से बैन किया जा सकता है। (Activate banned WhatsApp account)
1st – आपके व्हाट्सप्प अकाउंट पर हमेशा के लिए Restrictions लगना।
2nd – व्हाट्सप्प अकाउंट को Temporarily banned करना।
यदि आप व्हॉट्सएप का गलत तरीके से काम में लेते हैं, या फिर नकली वर्जन का Use करते हैं तो खाते को अस्थाई तौर पर बंद किया जा सकता है। लेकिन वहीं यदि आप किसी स्कैमिंग या गेम का कोई काम करते हैं और कुछ भी गलत करते हैं तो आपके व्हाट्सप्प अकाउंट को हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।
जानिए टेलीग्राम पर बिज़नेस अकाउंट के धांसू फीचर्स और फायदे
यदि व्हाट्सप्प अकाउंट बैन हो जाये तो कैसे हटाएं – (Activate banned WhatsApp account)
यदि आपका व्हॉट्सएप अकाउंट Temporarily banned हुआ है तो आप Official website से Login कर सकते हैं। लेकिन यदि आपका व्हाट्सप्प हमेशा के लिए बैन हुआ है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-
- व्हाट्सप्प अकाउंट बैन होने पर सबसे पहले सपोर्ट में जाकर Review के लिए Request करे।
- और Request के साथ अपनी प्रॉब्लम बताने के लिए स्क्रीनशॉट भी share करें।
- और यदि OTP की आवश्यकता हो तो SMS पर आया हुआ कोड enter करें।
- इसके बाद ईमेल की सभी जानकारियों की जांच करें और एक दिन तक व्हाट्सप्प के Response का wait करे।
व्हाट्सप्प अकाउंट को बैन होने से कैसे बचाएं ? (Activate banned WhatsApp account)
- आप हमेशा व्हॉट्सएप के सभी नियमों का पालन करें।
- किसी भी Group में लोगों को Add करने से पहले उनकी permission लें।
- कभी भी अपने व्हाट्सप्प से किसी फर्जी मैसेज का Publicity न करें।
- लोगों की personal जानकारियों के साथ कुछ भी गलत न करें।
- अपना व्हॉट्सएप अकाउंट हमेशा Active रखें।