(Ad-Free Facebook or Instagram) मेटा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी हाल ही में यूरोपीय संघ में यूजर्स को मोबाइल पर फेसबुक या इंस्टाग्राम के विज्ञापन-फ्री वर्जन के लिए प्रति माह चार्ज करने का प्रस्ताव दिया है।
यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर नहीं है। मेटा जल्द यूजर्स से अपने प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए मासिक शुल्क का भुगतान वसूलना शुरू कर सकती है। यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को हर महीना भुगतान करना होगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने हाल ही में यूरोपीय संघ में यूजर्स को मोबाइल पर फेसबुक या इंस्टाग्राम के विज्ञापन-फ्री वर्जन के लिए प्रति माह चार्ज करने का प्रस्ताव दिया है। (Ad-Free Facebook or Instagram)
जानिए क्या है मेटा का प्लान? (Ad-Free Facebook or Instagram)
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के प्रयासों के तहत इंस्टाग्राम और फेसबुक जल्द ही कुछ देशों में बिना किसी विज्ञापन के उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कंपनी मासिक शुल्क का भुगतान लागू कर सकती है। मूल कंपनी मेटा ने regulators को उनकी जानकारी के आधार पर पर्सनलाइज विज्ञापन नहीं दिखाने के लिए इसके बजाय मासिक भुगतान करने की बातचीत की है।
क्या आप जानते है हर महीने users को कितना करना होगा भुगतान? (Ad-Free Facebook or Instagram)
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने यूरोपीय संघ में यूजर्स को मोबाइल पर फेसबुक या इंस्टाग्राम के विज्ञापन-फ्री वर्जन के लिए 13 यूरो (लगभग 1,130 रुपये) प्रति माह चार्ज करने का प्रस्ताव दिया है। यह कीमत उन एप यूजर्स के लिए है। वहीं वेब यूजर्स के लिए यह कीमत 10 यूरो (लगभग 870 रुपये) होगी। यूजर्स को प्रत्येक अतिरिक्त अकाउंट के लिए 6 यूरो (लगभग 520 रुपये) का भुगतान करना होगा। (Ad-Free Facebook or Instagram)
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने बेल्जियम और आयरलैंड में अधिकारियों के साथ Discussion में कहा था कि सब्सक्रिप्शन नो एड प्लान (SNA) यूरोपीय यूजर्स को पेश किया जाएगा। हालांकि, अमेरिका और अन्य क्षेत्रों के यूजर्स को निकट भविष्य में विज्ञापन-फ्री प्लान तक पहुंच मिलने की संभावना नहीं है। (Ad-Free Facebook or Instagram)
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया हैं तो ऐसे करें रिकवर, जानें पूरी प्रोसेस
जानिए न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमायलयन 452 की लॉन्चिंग डेट और इसके दमदार फीचर
जरुरी सुचना – तुरंत लॉक करे आधार कार्ड नहीं तो आपका भी डाटा हो सकता हैं लीक
यदि गूगल पर आपकी कोई PERSONAL जानकारी मिलती है, तो आइये जानते है उसे आसानी से कैसे हटाए ?