Apple Watch Series 9 पर मिल रहा है 29000 का डिस्काउंट जानिए कैसे करे आर्डर (Apple Watch Series 9 price)

Apple Watch Series 9 price

Apple Watch Series 9 price- अगर आप या आपका कोई फ्रेंड या फॅमिली मेंबर Apple Watch 9 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि 45 हजार वाली एप्पल की इस watch को आप लगभग 16 हजार में खरीद सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ Offers apply करने होंगे। फ्लिपकार्ट अपने Users को ये शानदार ऑफर दे रहा है। 

वैसे तो Apple Watch हर किसी की पहली पसंद होती है। स्मार्ट वॉच के जमाने में हर कोई इसे ही खरीदना चाहता है। लेकिन एप्पल की watch ज्यादा costly होने के कारण कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। अब आप भी इसे काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट यूजर्स के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी हैं। क्योंकि अब इसे आप करीब 13 हजार रुपए सस्ता ऑर्डर कर सकते हैं। (Apple Watch Series 9 price)

एप्पल की watch में डिस्काउंट केवल फ्लिपकार्ट पर ही available हैं। फ्लिपकार्ट ने ही एप users के लिए apple की इस watch पर बहुत बड़ा discount दिया हैं। तो आज आपको इस आर्टिकल में watch के पुरे ऑफर के बारे में बताया गया हैं। यदि आप एप्पल की watch आर्डर करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े। क्योंकि इस से आपको काफी बचत हो सकती हैं। (Apple Watch Series 9 price)

क्या आप जानते है – फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के साथ साथ आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से लाखो रूपये भी कमा सकते हैं। 

आइये जानते हैं की आपको कैसे और कितना मिलेगा डिस्काउंट (Apple Watch Series 9 price)

Apple Watch Series 9 GPS (45mm) की MRP 44,900 रुपए है और आप इसे फ्लिपकार्ट से 19% डिस्काउंट के बाद 35,999 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Axis Bank Credit Card Transaction पर 10% का डिस्काउंट मिल सकता है। EMI Transaction पर भी ऐसा ही ऑफर मिल रहा है। Flipkart UPI भी ऐसा ही ऑफर दे रही है। (Apple Watch Series 9 price)

उसके बाद बात करते है किसी पुरानी watch के साथ एक्सचेंज ऑफर की। यदि आपके पास एप्पल की कोई पुरानी watch है और आप उस watch को  फ्लिपकार्ट को वापस करते हैं तो 20 हजार रुपए का अलग से डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। लेकिन इतना डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए आपकी पुरानी वॉच की कंडीशन ठीक होनी चाहिए और ये पुरानी स्मार्टवॉच के मॉडल पर भी डिपेंड करता है। अगर ये ऑफर भी आपको मिल जाता है तो आप इस घडी को 16 हजार में खरीद सकते हैं। 

जानिए क्या क्या फीचर है Apple Watch Series 9 में (Apple Watch Series 9 price)

ऐपल की तरफ से प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी दी जाती है। Advanced Health Features के साथ इसमें अलग-अलग सेंसर्स भी मिलते हैं। इस watch में कॉल फंक्शन भी साथ में दिया जाता है और इसके साथ टच स्क्रीन भी मिलने वाली है। साथ ही 18 घंटे का battery runtime दिया जाता है। बाकि डिजाइन और लुक को लेकर तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं है। इसमें अलग-अलग मोड्स भी दिए जाते हैं जिनका अगर आप वर्कआउट के दौरान इसे use करेंगे तो आपका Experience काफी अच्छे कर देते हैं। (Apple Watch Series 9 price)

ऑडियो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे ? जानिए पूरी खबर हिंदी में।

Model Name –Watch Series 9 GPS 45mm Silver Aluminum Case with Winter Blue Sport Loop
Sales PackageSmartwatch, Strap, Magnetic Fast Charging USB-C Cable, User Manual
SensorSleep Tracker, Heart Rate Monitor, SPO2, Accelerometer, Gyroscope
Compatible DeviceiPhone Xs or Later with iOS 17 or later
Battery LifeUpto 18 hours (Based on Usage)
Processor NameS9 SiP with 64-bit Dual-core Processor
Display Resolution396 x 484 Pixel
Other Fitness FeaturesBlood Oxygen, ECG, High and Low Heart Rate Notifications, Irregular Heart Rhythm Notification, Fall Detection, Temperature Sensing, Ovulation Estimates
Warranty Summary1 Year Manufacturer Warranty
Other FeaturesDouble tap gesture, Faster on-device Siri, Precision Finding for iPhone
Share Now:

Leave a Comment