ऐसे करेंगे financial planning की कभी नहीं होगी आपके घर में पैसे की समस्या

नहीं होगी आपके घर में पैसे की समस्या

पैसे से सब कुछ नहीं खरीद सकते हैं लेकिन अगर हमारे पास फाइनेंशियल सिक्योरिटी बनी रहे तो जीवन की कई समस्याए कम हो जाती हैं। क्योकि आजकल हर कोई यही चाहता है की उसकी लाइफ में कभी पैसे की कोई प्रॉब्लम नहीं आये लेकिन उसके लिए आपकी जो इनकम है उसको सही तरीके से मैनेज करना बहुत जरुरी होता हैं इसके लिए आपको financial planning को बेहतर करने की जरूरत होती है। (financial planning)

अगर आप अभी से ही आपकी financial planning को सही तरीके मैनेज करके रखते हैं तो आप खुद को भविष्य में आने वाली कई परेशानियों से बचा सकते है। आपको यहाँ पर्सनल फाइनेंस के लिए कुछ अच्छे  टिप्स दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप आपकी इनकम में से होने वाली बचत को सही जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हैं जिस से लाइफ में होने वाली कई इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ने पर आपको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं  होगी। 

  • Insurance policy में Invest करे  

आपको खुद के लिए और अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए life और health insurance policy में invest जरूर करना चाहिए। यदि आपके लाइफ में कुछ भी प्रॉब्लम हो जाती है या कोई एक्सीडेंट हो जाता हैं तो  life insurance आपको खुद को और आपके ऊपर निर्भर लोगो  के लिए थोड़ा सहारा बन जाता हैं। इसके लिए अगर आप कम उम्र में इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हो तो आपके लिए बहुत अच्छा होता है , क्योंकि ऐसे में आपको प्रीमियम कम भरना पड़ता है. वहीं health insurance अचानक से किसी गंभीर बीमारी की हालत में आपको इलाज करवाने के लिए आपकी मदद करता है। 

  • emergency fund को हमेशा safe रखे 

आपको हमेशा एक ऐसा फंड बनाकर रखना चाहिए जिसे आप इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर use कर सके।  यह fund  आपको loan लेने और कर्ज में डूबने से  बचा सकता हैं। इसके लिए सबसे आसान यह है कि आप अपने किसी एक बैंक अकाउंट में emergency fund के लिए हर महीने कुछ पैसे क्रेडिट  करते रहे जिससे आपको emergency में  जरूरत पड़ने पर आप कभी भी उस पैसे को निकाल सकते हैं. यह अकाउंट आप किसी ऐसे बैंक में ओपन कर सकते हैं जिसकी सेविंग्स अकाउंट पर interest Rate ज्यादा हों।  वहीं अगर आपने कोई FD करवा रखी है तो आप सेविंग्स अकाउंट में auto sweep facility शुरू करवा सकते हैं, इससे आपके अकाउंट के पैसे पर आपको ब्याज भी ज्यादा मिलेगा।

  • जितना कम हो सके उतना कम लोन लें 

आपको जब भी पैसों की जरूरत पड़ती है तो उसे पूरा करने के लिए हर बार लोन लेने की जगह पहले दूसरे options पर विचार करें।  अगर किसी और तरीके से fund मैनेज हो सकता है तो आपको लोन लेने से बचना चाहिए क्योंकि लोन पर आपको लंबे समय तक ब्याज चुकाना पड़ता है जो की आपके लिए कहीं से भी फायदेमंद नहीं है।  आजकल क्रेडिट कार्ड use करने लगे हैं जिसकी वजह से जरुरत पड़ने पर कुछ समय के लिए पैसे निकल कर आप use कर सकते हैं और वापस बिना ब्याज से return कर सकते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड को लोग बहुत ज्यादा use करने लगे हैं और इमरजेंसी में use करने के बजाय adwance और extra खर्च में करने लगे हैं।  कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोग कार लोन, होम लोन या अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं लेकिन आपको इससे बचकर रहने की कोशिश करनी चाहिए।  

  • पैसे से पैसा बनाना सीखें

आप अपनी इनकम में से जो बचत करते हैं उसे ऐसे  ही रखे रहने की बजाय किसी ऐसी जगह पर invest करें जहां आपका पैसा डूबे भी नहीं और उस पैसे से आपको अच्छा रिटर्न भी मिले। इसके लिए आप mutual fund या Share Market जैसे option चुन सकते हैं. ज्यादा लम्बे टाइम  में शेयर मार्केट से भी आपको अच्छा  रिटर्न मिल सकता है। वहीं शेयर मार्केट में बैंक FD और RD के comparison में  ज्यादा रिटर्न मिलता है। stock market में invest करने से पहले आपको इसके बारे अच्छे से research कर लेना चाहिए। इसके लिए आप professional financial advisors की मदद ले सकते हैं। 

Share Now:

Leave a Comment