मोबाईल से घर बैठे online पैसे कैसे कमाए ? (Best online earning platform for students)

Best online earning platform for students

Best online earning platform for students- यदि आप एक स्टूडेंट (छात्र) हो और पढाई के साथ साथ अपने मोबाइल से  पैसे कमाने चाहते हैं तो हम आपको ऐसे कुछ Best Trick बताऊंगा जिससे कि आप Real तरीके से लाखो रूपये कमा सकते हैं।

आज के समय में टेक्नोलॉजी इतना बढ़ गया है कि स्टूडेंट घर बैठे बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अधिकतर छात्रों को ये नहीं पता रहता है कि सिर्फ मोबाइल के जरिए online पैसे आसानी से कैसे कमा सकते हैं।  इसलिए हम आपको  बहुत ही आसान online Trick बताएँगे जिसकी सहायता से स्टूडेंट्स घर बैठे study के साथ साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।(Best online earning platform for students)

1. Blogging करके घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाए-(Best online earning platform for students)

Mobile से  पैसे कमाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका हैं की आप Blogging करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आप Content writing/ Article Writing लिखने का तरीका जानते है तो आप यहां पर अपनी खुद की Blog Start करके पैसे कमा सकते हैं यहां पर आप Blog Start करने के लिए Free Domain या Paid Domain Buy कर सकते हैं।

जब आप अपने Blog पर 50 से ज्यादा Article लिख लेंगे, तो उसके बाद आप अपने Blog को Google Adsense Approval करवाकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे ही आपकी blogging website पर  Google Adsense Approve हो जायेंगे तो उसके बाद आपको  Blog से भी पैसे मिलता शुरु हो जायेंगे। इस तरह से आप आसानी से ब्लॉगिंग करके मोबाइल फोन से या लैपटॉप से घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। (Best online earning platform for students)

2. Students घर बैठे Freelancing से भी  पैसे कमा सकते हैं-(Best online earning platform for students)

Freelancing भी एक अच्छा Platform है क्योंकि  यहां पर आप अपने अनुसार काम करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास ऑनलाइन कोई Business है तो आप यहां पर Hire करके भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आप यहां पर काम करना चाहते हैं तो यहां पर कई सारे Category मिल जाते है जिसपे आप अपने मोबाइल की सहायता से  ही काम करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि अगर आपको Blogging करना अच्छा लगता है या Content writing लिखना अच्छे से आता है, तो आप दुसरो के लिए Freelancing पर काम कर सकते हैं और अपने काम के अनुसार पैसे ले सकते हैं।(Best online earning platform for students) 

  • Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से chrome browser Open करना है फिर यहां पर Search करना है – Freelancing
  • अब यहां पर Sign Up कर लेना है जिसके बाद आपको Category अपने अनुसार कम से कम 3 Category Choose कर लेना है। 
  • For example – Content writing, Video Editing, Article writing Category Choose कर लेते हैं। 
  • आपको selected Category के अनुसार काम मिलेगा इसलिए आपको जिस Field के काम को अच्छे से करने आता है वहीं Category को Choose कर लेना है। 
  • यदि आपको  Content writing पर काम करना है तो हम Content Writing पर Click करना है। 
  • इसमें आपको वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना होता है। 

3. Students घर बैठे Share Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं-(Best online earning platform for students)

Share Marketing भी एक अच्छी online Earning करने का तरीका हैं। क्योंकी आज के समय में हर लोग Online काम करके अपने मोबाइल से ही अच्छी खासी कमाई कर रहे है। Online पैसे कमाने के लिए  Share Marketing सबसे Best तरीका हैं। यहीं पर  Share Marketing के कुछ Apps बताने वाले है। ये App 100% Working and Safety है और ऑनलाइन earning के लिए  Best है। (Best online earning platform for students)

  • Share Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला App – OctaFx App है। 
  • इस App में आपको कुछ कम्पनी के Share को खरीदना होता है। 
  • जिसके बदलें में आपको Profit होने पर जितना पैसे Invest किए होंगे उसके दोगुने मिल जाते है। 
  • यदि आप चाहे तो Share Stock को खरीदकर दुसरो को बेच भी सकते है ।
  • इसके अलावा आप Groww App का भी इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। 
  • ये  App भी OctaFX की तरह ही  है क्योंकी इसमें आपको कई सारे कंपनियों का Share मिलते  है। 
  • जिनको  खरीदकर आप पैसे कमा सकते है। इस तरह घर बैठे आप भी अच्छे खासे पैसे रोज़ का कमा सकते है। 

4. Affiliate Marketing की सहायता से भी online earning कर सकते हैं-(Best online earning platform for students)

अगर आप Affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप Affiliate marketing से रोज 500 रूपए कमाना सीख जायेंगे। Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी भी Company के Product को Sale करना है। इस काम को करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको Flipkart/, Amazon जैसी Company को Join करना होगा।  और वहां जब आपके लिंक से कोई उस प्रोडक्ट को buy करेगा तो कंपनी की तरफ से आपको उसका commission दिया जाता हैं। (Best online earning platform for students)

यदि आपके पास कोई भी Platform है, जहां आपके पास अच्छी खासी Audience है वहां उस Product जिसको आप बेचना चाहते हो उसकी लिंक Share कीजिए। जैसे ही आपकी दी गई लिंक से लोग उसको खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा जो आपको कंपनी के द्वारा आपके बैंक खाते में आएगा। 

यह भी पढ़े- क्या आप जानते है – फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के साथ साथ आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से लाखो रूपये भी कमा सकते हैं। EARN MONEY FROM FLIPKART

5. आप आपके मोबाइल से वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है-(Best online earning platform for students)

Mobile से  Video बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि अभी के समय में ऐसे सारे App मौजूद है जिस पर आप Video बनाकर पैसे कमा सकते है। आपको ऐसे कुछ App के बारे में बताया गया हैं,  जिस पर आप Video डालकर पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले  Instagram App है यहां पर आप Reels Video बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके Instagram पर अच्छे Followers, और  Views है, तो आप यहां पर अपने Instagram I’d को Monetize करके पैसे कमा सकते है।

इसके साथ Facebook भी पैसे कमाने के लिए अच्छा Platform है यहां पर आप अपने Photo/Video को डाल सकते है। और यहाँ पर आप अपना एक Official Page बनाकर उसपे वीडियो डाल सकते हैं जिससे कि आपको Facebook के जरिए भी पैसे मिलने लगेंगे। (Best online earning platform for students)

इसके अलावा आप Moj App, Chingari App, Koo App, Quora जैसे App पर Video डालकर पैसे कमा सकते हैं। 

6. Youtube पर Video बनाकर स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं -(Best online earning platform for students)

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन earning करना चाहते है तो YouTube पर काम करके घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप YouTube पर अपना Channel Create करके उस पर  Video डालकर पैसे कमा सकते हैं। YouTube से पैसे कमाने के लिए आपका Channel Monetize होना जरुरी है। 

इसका मतलब यह है की आपको YouTube से तभी Earning होंगी जब आपके YouTube Channel Monetization On होगा। लेकिन YouTube channel Monetize करने के लिए आपको 1000 Subscriber और 4000 घंटा का Watch time Complete होना जरुरी होता हैं। उसके बाद ही आपका Channel Monetize हो पायेगा। 

जब आपके Channel Monetize हो जायेगा तो आपको YouTube से पैसे आना शुरू हो जायेंगे। इसके अलावा अगर आपके Channel पर अच्छी खासी Subscribe और Views आ रहे है, तो आप Sponsored करके भी कमाई कर सकते हैं और साथ में आप YouTube पर Affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते है। इस तरह से आप आसानी से घर बैठे YouTube से लाखो की earning कर सकते है। (Best online earning platform for students)

7. ऑनलाइन पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं -(Best online earning platform for students)

Mobile से पैसे कमाने का ऑनलाइन Teaching सबसे अच्छा और Best तरीका है। क्योंकि आज के समय में कई Student ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा रहे है। अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो इससे अच्छा पैसे कमाने का आपको कोई भी तरीका नही मिलेगा। ऑनलाइन पढाने के लिए आप चाहे तो अपना ख़ुद का YouTube पर Channel Create करके  पैसे कमा सकते हैं या बड़े बड़े Online कोचिंग में ज्वॉइन करके वहां स्टूडेंट्स को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अलावा आप अलग से offline Coaching देकर पैसे कमा सकते हैं और आप सुबह या शाम को ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। (Best online earning platform for students)

यह भी पढ़े-

वैरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कैसे कमाये ? (EARN MONEY FROM SOCIAL MEDIA PLATFORM)

HOW TO EARN MONEY FROM FACEBOOK REELS

HOW TO EARN MONEY FROM INSTAGRAM REELS?

HOW TO MAKE MONEY WITH AFFILIATE MARKETING?

HOW TO GET THE MOST POPULAR ONLINE LEARNING PALTFORM:-

Share Now:

4 thoughts on “मोबाईल से घर बैठे online पैसे कैसे कमाए ? (Best online earning platform for students)”

  1. I loved even more than you will get done right here. The picture is nice, and your writing is stylish, but you seem to be rushing through it, and I think you should give it again soon. I’ll probably do that again and again if you protect this walk.

    Reply
  2. My brother recommended I might like this web site. He was totally right. This post actually made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!

    Reply
  3. Excellent beat, I would like to assist you while you update your website on how to subscribe for a blog site. The account provided me with a substantial amount of assistance, although I was already somewhat acquainted with this. Your broadcast presented a clear and concise concept.

    Reply

Leave a Comment