बिल गेट्स ने लिया मोदी का इंटरव्यू – जानिए मोदी जी के दिलचस्प जवाब (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

Bill Gates or Modi Interview in Hindi

Bill Gates or Modi Interview in Hindi- अभी हाल ही में बिल गेट्स ने मोदी जी का इंटरव्यू लिया है। पीएम मोदी के आवास स्थान पर बिल गेट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित और भी कई मुद्दों पर बातचीत की हैं।

इंटरव्यू की  शुरुआत में पीएम ने कहा- बिल आपका स्वागत है मुझे खुशी हुई, वैसे इस बार हमें मिलने में शायद बहुत गैप हो गया। G20 के पहले हमारी काफी बातें हुई थीं। आपने देखा होगा कि G20 एक प्रकार से काफी दाएं-बाएं, दाएं-बाएं चल रहा था। अब पूरी तरह से G20 का जन्म हुआ, उसको मेन स्ट्रीम पर ला पाए हैं और शायद आप अनुभव भी करते होंगे। (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइक्रोसॉफ्ट के Co-founder Bill Gates से इंटरव्यू के समय बोलै की हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो ‘आई’ (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है। (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

बिल गेट्स और मोदी जी के सवाल जवाब (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

बिल गेट्स- G20 अब ज्यादा इन्क्लूसिव हो गया है। इसलिए इसे देखना शानदार है कि भारत ने वास्तव में Digital innovation जैसी चीजों को बढ़ावा दिया है। G20 वास्तव में एक Mechanism हो सकता है, जो संबंधों में सुधार ला सकता है। आप जानते हैं कि हमारा फाउंडेशन भारत में पॉजिटिव रिजल्ट से Excited है। हम साथ मिलकर इसे अन्य देशों में भी लेकर जाएंगे। 

पीएम मोदी- आपकी बात सही है, ‘जब मैं इंडोनेशिया में में G-20 समिट में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप Digital revolution कैसे लाये है। तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बना दिया है।

इस पर किसी का एकाधिकार नहीं रहेगा। ये जनता का होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती हुई प्रतिभा इसमें वैल्यू एड करेगी। जिससे आम लोगों का भी टेक्नोलॉजी पर भरोसा बनेगा। जैसे 10 MBBS डॉक्टर हैं,  लेकिन एक डॉक्टर के पास ज्यादा लोग जाते हैं। यह बताता है कि उस डॉक्टर में लोगों का भरोसा है। (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

जानिए 2024 में महिलाओ के लिए बेस्ट सरकारी योजनाएं (Mahilao Ke Liye Best Sarkari Yojna)

बिल गेट्स- भारत ना केवल Technology को अपना रहा है, बल्कि इसे लीड भी कर रहा है…ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जिनके बारे में आप Excited हैं? 

इस सवाल पर पीएम बोले- स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में मैंने 2 लाख Ayushman Arogya Mandir गांवों में बनाएं। मैं Health centers को Modern technology से बड़े Hospitals के साथ जोड़ देता हूँ। पहले शुरूआत में उन्हें लगता था कि डॉक्टर तो सामने नहीं है, तो मुझे देखे बिना कैसे बता सकता है या ईलाज कर सकता हैं? लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि टेक्नोलॉजी की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी उन्हें सही ईलाज दे रहा है। लोगों का Modern technology के साथ विश्वास बढ़ रहा है। जितना ईलाज बड़े Hospital में होता है उतना ही छोटे आरोग्य मंदिर में भी हो रहा है।

ये डिजिटल प्लेटफॉर्म का कमाल है… मैं बच्चों तक Best education पहुंचाना चाहता हूँ। टीचर्स की जो कमियां हैं, मैं उसे टेक्नोलॉजी से भरना चाहता हूं। दूसरा, बच्चों का Interest visuals में और स्टोरी-टेलिंग में है। मैं उस तरह के कंटेंट बनाने की दिशा में भी काम कर रहा हूं। मैं हमारे यहां Agriculture sector में भी मैं बहुत बड़ा बदलाव ला रहा हूं और लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूँ। (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

बिल गेट्स– मुझे लगता है भारत जिन Subjects से Related Technology ला रहा है। उसमें से एक यह है कि यह सभी के लिए Available हो। वास्तव में उन लोगों को उपर उठाना चाहिए जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

PM मोदी – जब मैं digital device की बात सुनता था, तो कहता था, मैं मेरे देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। आज मेरे यहां गावों तक Digital facility पहुंचाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत बड़ा टारगेट ग्रुप है। मेरे देश में मेरा यह अनुभव है कि महिलाएं नई चीजों को काफी तेजी से स्वीकार करती हैं। उनके अनुकूल मैं कौन-सी चीजें टेक्नोलॉजी में लेकर जाउंगा तो वह Absolutely acceptable बन जाए। (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

मैने एक कार्यक्रम शुरू किया है ‘नमो ड्रोन दीदी और इसमें मैंने दो Target रखे हैं- 

1st : मैं भारत के गावों में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहता हूँ।  मैं Psychological change लाना चाहता हूं। जिससे छोटी-छोटी चीजें नहीं बड़ी बड़ी चीजें करना चाहता हूँ। (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

2nd : गांव में महिला मतलब- भैंस चराना, गाय चराना, दूध निकालना… लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने उनके हाथ में टेक्नोलॉजी (ड्रोन) दिया है। गांव के सब लोगों को लगना चाहिए ये हमारे गावं को बदल रही है। (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

एग्रीकल्चर को मैं आधुनिक बनाना, वैज्ञानिक बनाना चाहता हूं। इसी लिए मैंने ड्रोन दीदी का Successful program शुरू किया। इन दिनों जब ड्रोन दीदी से बातें करता हूं, वो काफी खुश होती हैं और कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गई हैं, ड्रोन उड़ा रहीं हैं। उन सब महिलाओ के सोचने का तरिका बदल गया है।

अब आपने देखा होगा कि COVID में दुनिया सर्टिफिकेट नहीं दे पा रही थी, मेरे यहां, मुझे वैक्सीन लेना है तो मैं COVID ऐप पर जाकर इसके बारे सारी जानकरी ले सकते है। कोविड के लिए मैंने सभी के लिए ओपन सोर्स कर दिया था। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता था। (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

पीएम ने कहा पहले दूसरे जो Industrial revolution हुए उसमें हम पीछे रह गए क्योंकि हम गुलाम थे। ये जो चौथा इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन है, जिसमें Digital element सबसे बड़ा है। भारत इसमें बहुत कुछ प्राप्त कर लेगा ऐसा मेरा विश्वास है।

घर बैठे जोड़े वोटर लिस्ट में नाम, आज ही करे ऑनलाइन अप्लाई।

पीएम बोले मेरी जैकेट Recycled material से बनी है (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

बिल ने मोदी से पूछा- भारत का इतिहास ही पर्यावरण के अनुकूल रहा है, इसे मौजूदा समय के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है ?

इसके जवाब में पीएम अपनी जैकेट दिखाते हुए बोले, यह Recycled material से बनी है। उन्होंने कहा, हमने प्रगति के Parameter Climate Friendly बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे Parameter Anti-Climate हैं।’

कोरोना के समय पर वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा की आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, बल्कि लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।

दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं बिल गेट्स (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)

माइक्रोसॉफ्ट के Co-founder Bill Gates दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के अनुसार इनकी नेटवर्थ 131.3 बिलियन डॉलर करीब 10.94 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। कंपनी में वे 2000 तक CEO के पद पर रहे थे। 

Share Now:

2 thoughts on “बिल गेट्स ने लिया मोदी का इंटरव्यू – जानिए मोदी जी के दिलचस्प जवाब (Bill Gates or Modi Interview in Hindi)”

  1. I sincerely appreciated the effort you’ve invested here. The sketch is tasteful, your authored material chic, however, you seem to have developed some uneasiness about what you aim to offer henceforth. Certainly, I shall revisit more regularly, just as I have been doing nearly all the time, should you uphold this climb.

    Reply
  2. I sincerely enjoyed what you have produced here. The design is refined, your authored material trendy, yet you appear to have obtained a degree of apprehension regarding what you aim to offer next. Certainly, I shall return more frequently, just as I have been doing almost constantly, provided you uphold this incline.

    Reply

Leave a Comment