Change name in train ticket- भारत में हर दिन लगभग 11 लाख 44 हजार रेल टिकट बुक होती हैं। वर्ष 2022 में total यात्रियों के द्वारा लगभग 42 करोड़ ट्रेन टिकट बुक की गईं जिससे रेलवे को 38,178 करोड़ रुपए की कमाई हुई।
ट्रेन से सफर करते वक्त कई बार यात्री को किसी ना किसी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। टिकट बुक कराने, कैंसल कराने, पैसेंजर का नाम बदलवाने जैसी समस्याएं पैसेंजर को परेशान कर सकती हैं। तो आइये आज आपकी इन सभी परेशानियों के हल के बारे में जानते हैं।
टिकट कन्फर्म या वेटिंग टिकट पर नाम बदल सकते है या नहीं ? (change name in train ticket)
आपका टिकट वेटिंग हो या कंफर्म टिकट एप या वेबसाइट के नाम में सुधार नहीं करा सकते।
आपके नाम में कुछ गलत होने पर टिकट कैंसिल कर नया टिकट बनवा लें।
यदि आप टिकट कैंसिल करते है तो कैंसिलेशन पर सर्विस चार्ज काटकर रिफंड मिलता है।
कई परिस्थितियों में महत्वपूर्ण स्टेशनों के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर पैसेंजर के नाम बदल सकते या बर्थ ट्रांसफर कर सकते हैं।
सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर जाना है तो उसे ट्रेन start होने के 24 घंटे पहले लिखित में देना होता है।
कोई भी यात्री 24 घंटे पहले अपनी सीट माता-पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी के नाम ट्रांसफर करने का आवेदन कर सकता है।
स्टूडेंट्स या संस्था प्रमुख ट्रेन रवाना होने के 48 घंटे पहले अपने ही संस्थान के दूसरे छात्र को अपनी सीट देने की अर्जी दे सकते हैं।
शादी-ब्याह में शामिल होने वाले यात्री भी 48 घंटे पहले रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि दूसरे के नाम बर्थ ट्रांसफर किए जाएं।
NCC कैडेट भी 24 घंटे पहले अर्जी दे सकते हैं कि उनका बर्थ दूसरे कैडेट के नाम से ट्रांसफर किया जाए। (change name in train ticket)
क्या आपको पता है कि E-टिकट और I-टिकट दोनों अलग-अलग हैं? (change name in train ticket)
E-टिकट और । टिकट दोनों एक नहीं हैं। हालांकि दोनों तरह के टिकट ऑनलाइन ही बुक कराए जाते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटेड टिकट को E-टिकट कहते हैं। इसे मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन बुक करते हैं।
I-टिकट भी इंटरनेट के द्वारा ही बुक होता है लेकिन इसे प्रिंट नहीं करते | IRCTC पर बुकिंग के समय दिए गए पते पर रेलवे इसे कुरियर से भेजता है।
I-टिकट यात्रा से दो दिन पहले बुक किया जाता है और यह 48 घंटे में यात्री तक पहुंचता है। E-टिकट ।-टिकट के मुकाबले सस्ता होता है।
E-टिकट IRCTC रेल इंफो एप पर आसानी से कैंसिल कर सकते हैं लेकिन । टिकट कैंसिल करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर जाना होगा।
E-टिकट और । – टिकट के कैंसिल चार्ज की प्रक्रिया भी अलग-अलग है । । – टिकट में RAC या वेटिंग टिकट कैंसिल करने पर 60 रुपए कट जाते हैं।
यात्रा शुरू होने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर AC फर्स्ट क्लास के लिए 240 रुपए, AC 2 टियर के लिए 200 रुपए, AC 3 टियर के लिए 180 रुपए, स्लीपर के लिए 120 रुपए कटते हैं। (change name in train ticket)
टेक्नोलॉजी को लेकर रेलवे ने कई प्रयोग किए हैं। रेलवे टिकट बुक कराने, कैंसिल कराने या दूसरी सुविधाएं आसान करने के लिए AI आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। (change name in train ticket)
IRCTC रेल कनेक्ट एप या वेबसाइट पर लॉगइन नहीं कर पा रहे तो Ask DISHA से टिकट बुक करा सकते हैं।
Ask DISHA 2.0 चैटबॉट 24 घंटे चलने वाला फीचर है जहां यात्री को उसके सभी सवालों का जवाब दिया जाता है।
AI बेस्ड चैटबॉट DISHA (डिजिटल इंटरएक्शन टू सीक हेल्प एनीटाइम) पर टिकट बुक कराने, कैंसल कराने, PNR स्टेटस जानने जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इसमें यूजर ID और पासवर्ड से लॉगइन की जरूरत नहीं होती only OTP वेरिफिकेशन चाहिए। आप टेक्स्ट या वॉयस कमांड से डिटेल दे सकते हैं।
Ask DISHA के पहले विंडो में कहां से कहां तक की जर्नी, यात्रा की तारीख और कैटेगरी चुननी पड़ती है। यहां बुक टिकट का ऑप्शन दिखता है। इस पर क्लिक करते ही ट्रेनों की लिस्ट सामने आ जाती है।
इस पर क्लिक करते ही वेटिंग या अवेयलेबल ऑप्शन चुनकर टिकट बुक करते हैं। कंफर्म करने पर अपना IRCTC यूजर आईडी डालना होगा। वेरिफाई पर क्लिक कर आगे बढ़ें और पेमेंट करें।
Ask DISHA 2.0 पर अपनी बुकिंग ट्रैक कर सकते हैं, बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं, रिफंड स्टेट्स चेक कर सकते हैं, और इसके साथ ही टूर पैकेज देख सकते हैं। (change name in train ticket)
आप EMI पर भी ले सकते है ट्रैन का टिकट (change name in train ticket)
IRCTC रेल कनेक्ट एप पर टिकट बुक कराकर किराये को EMI में कन्वर्ट करा सकते हैं।
EMI तीन से छह महीने के लिए होती है। रिजर्वेशन और तत्काल टिकटों में ही EMI की सुविधा मिलती है।
EMI से टिकट लेने में किसी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। टिकट बुक करते समय पेमेंट गेटवे पर ही ‘ट्रेवल नाऊ पे लेटर’ का विकल्प दिखता है।
यह एक तरह का लोन या क्रेडिट है जिसमें ‘नो कॉस्ट EMI’ का भी विकल्प रहता है। EMI नहीं चुकाने पर सिविल स्कोर पर असर पड़ेगा।
अक्टूबर 2022 में इस स्कीम को लॉन्च किया गया था। एक साल में IRCTC रेल कनेक्ट के मोबाइल एप पर 5,539 टिकट बुक किए गए हैं।
IRCTC ने पर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन एप CASHe के साथ मिलकर यात्रियों को एक पेमेंट ऑप्शन दिया है जिसे TNPL यानी ‘ट्रेवल नाऊ पे लेटर’ कहते हैं। (change name in train ticket)
सरकार ने लॉन्च किया पीएम किसान मोबाइल ऐप, अब घर बैठे आसानी से कर सकते हैं e-KYC
अब USERS एक नंबर से 4 PHONE में लोग इन कर सकते हैं WHATSAPP
व्हाट्सअप में एक दूसरे की चैट कैसे पढ़े
अलर्ट! WHATSAPP हैक करके अगर आपके जानकारों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो कैसे खुद को बचाएं !
अभी चेक करे – दिख रहे है ये 7 संकेत तो हो गया है आपका फ़ोन भी हैक।