Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

जानिए क्यों होता है cibil स्कोर ख़राब और Cibil स्कोर को  ठीक कैसे करे ? (CIBIL Score kaise theek kre)

CIBIL Score kaise theek kre

CIBIL Score kaise theek kre

CIBIL Score kaise theek kre -आजकल  लोग कुछ भी खरीदने से पहले लोन लेने का सोचते हैं जैसे किसी को फ़ोन खरीदना हो या गाड़ी खरीदनी हो या फिर घर खरीदना हो सब लोग लोन की सहायता से ही खरीदते हैं लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की आपका cibil score ख़राब होने की वजह से कंपनी आपको लोन नहीं देती हैं। यदि आपका CIBIL स्कोर कम है तो आपको लोन मिलने में कठिनाई हो सकती है या आपको अधिक ब्याज दर पर लोन देने के लिए बोला जाता  है। CIBIL स्कोर 300 और 900 के बीच होता है और 750 से ऊपर क्रेडिट स्कोर क्रेडिट कार्ड और loan को मंजूरी देना आसान बनाता है। (CIBIL Score kaise theek kre) 

जब भी आपको लोन की जरूरत पड़ती है तो loan देने वाली कंपनी या जो कोई भी आपको  लोन देता है वो  सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर पूछता है। ऐसे में अगर आपका cibil score कम है तो तो आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है या फिर उच्च ब्याज दर (high interest rates) पर लोन का Option दिया जाता है।

CIBIL स्कोर 300-900 के बीच होता है, जिसमें 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड या लोन आवेदन को मंजूर कराने में मदद करता है। यदि आपका सिबिल स्कोर 650 या उससे कम है, तो इसकी संभावना कम है कि आपको कंपनी की तरफ से नया लोन मिले। आज जानते हैं कि आखिर सिबिल स्कोर किन कारणों से कम होता है।

आइये अब जानते है की क्यों खराब होता है सिबिल स्कोर।(CIBIL Score kaise theek kre)

1. अधिक क्रेडिट यूटिलाईजेशन रेश्यो(credit utilization ratio) होना (CIBIL Score kaise theek kre)

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) सभी क्रेडिट उत्पादों में कुल उपलब्ध क्रेडिट सीमा में उपयोग किए गए कुल क्रेडिट का प्रतिशत है। आपको 30 प्रतिशत से कम का CUR बनाए रखना चाहिए। आसान भाषा में कहें तो आप अपने क्रेडिट लिमिट का केवल 30 प्रतिशत ही उपयोग करें। मान लीजिए आपकी क्रेडिट लीमिट 1 लाख रुपये है तो आप उसमें से केवल 30,000 रुपये ही उपयोग करें।

2.  खराब क्रेडिट मिश्रण होना (CIBIL Score kaise theek kre)

यदि आपने पहले अलग अलग प्रकार का लोन जैसे होम लोन, पर्सनल लोन और भी अन्य लोन लिया है तो इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है क्योंकि यह आपके विभिन्न प्रकार के क्रेडिट को जिम्मेदारी से संभालने की आपकी क्षमता को दिखाता है। 

लेकिन यदि आपके पास विभिन्न credit products (असुरक्षित या सुरक्षित ऋण) का स्वस्थ मिश्रण नहीं है, तो आपका सिबिल स्कोर थोड़ा कम हो सकता है, हालांकि इससे आपके सिबिल स्कोर पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। 

3. बिल चुकाने में देरी करना (CIBIL Score kaise theek kre)

सिबिल स्कोर के कम होने के पीछे सबसे अधिक भूमिका यही निभाता है। अगर आपने टाइम पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट नहीं किया तो आपका सिबिल स्कोर बहुत तेजी से डाउन होता है। हालांकि यदि आप गलती से एक बार बिल पेमेंट करना भूल जाते हैं तो सिबिल स्कोर पर अधिक फर्क नहीं पड़ता लेकिन बार-बार ऐसा करने पर आपका सिबिल खराब श्रेणी में आ जाता है।

4. एक साथ कई क्रेडिट आवेदन करना (CIBIL Score kaise theek kre)

यदि आप कम समय में कई नए लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो उतनी ही बार आपका सिबिल पूछा जाता है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है क्योंकि आपके द्वारा आवेदन की हुई सभी जानकारी सिबिल रिपोर्ट में दर्ज होती है और आखिरकार आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है।

5. CIBIL रिपोर्ट में कई गलतिया होना (CIBIL Score kaise theek kre)

CIBIL Report में त्रुटियां जैसे गलत अकाउंट डिटेल, डुप्लिकेट अकाउंट, गलत लोन बैलेंस, बकाया बैलेंस में त्रुटि, रिपोर्ट किए गए सक्रिय लोन/क्रेडिट में त्रुटियां, आदि आपके CIBIL स्कोर पर प्रभाव डाल सकती हैं।

यदि आप आपके CIBIL Score को ठीक रखना चाहते है तो कभी भी ऊपर बताये गए 5 स्टेप्स को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। यदि आप कोई लोन लेते है या क्रेडिट कार्ड उसे करते हैं तो उनकी EMI समय पर pay करनी चाहिए। आपको समय-समय पर अपने सिबिल रिपोर्ट की जांच करनी चाहिए और यदि कोई गलती हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लेना चाहिए। आजकल CIBIL रिपोर्ट को ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। और paytm और phone pay की सहायता से भी आप अपना CIBIL स्कोर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-

MOBILE HANG PROBLEM SOLUTION IN HINDI – यदि आपका भी मोबाइल बार बार हैंग हो तो जानिए उसे सही करना का आसान तरीका

TOP 10 BEST ULTRA THIN LAPTOPS WITH BEST OFFER

एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है

सरकार ने लॉन्च किया पीएम किसान मोबाइल ऐप, अब घर बैठे आसानी से कर सकते हैं e-KYC

Exit mobile version