ऑडियो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे ? जानिए पूरी खबर हिंदी में। (Download Instagram story with song)

Download Instagram story with song

Download Instagram story with song- यदि आपको भी ऑडियो के साथ Instagram स्टोरी डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है तो अब आपको इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपके साथ भी ऐसा होता होगा जब आप इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करने जाते हों तो यह डाउनलोड तो हो जाती हैं लेकिन यह बिना ऑडियो के सेव हो जाती है। लेकिन अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा। केवल एक ट्रिक की मदद से आप इंस्टाग्राम स्टोरी को ऑडियो के साथ सेव कर सकते हैं।  (Download Instagram story with song)

यह भी पढ़े- What Is D2M Networking: अब आप बिना इंटरनेट के भी  मोबाइल पर देख सकेंगे मूवी। जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

जानिए Audio के साथ कैसे सेव होगी आपके इंस्टाग्राम की स्टोरी  (Download Instagram story with song)

ऑडियो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी सेव करने के लिए आपको इसे पहले जैसे ही डाउनलोड करना होगा। इसके लिए अलग से कोई third party app  या website  को ओपन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।  (Download Instagram story with song)

यह भी पढ़े- गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए ये सब बाते , लिस्ट चेक कर लें (Google Search Warning)

लेकिन किसी भी song या Audio के साथ instagram story को गैलरी में सेव करने के लिए आपको इंस्टाग्राम की स्टोरी को किसी कांटेक्ट के पास शेयर करना होगा। ऐसा करने के बाद आप audio के साथ कोई भी स्टोरी आपके फ़ोन की gallery में सेव कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको  इंस्टाग्राम स्टोरी को ऑडियो के साथ गैलरी में सेव करने की पूरी प्रोसेस के बारे में बताया गया हैं।  (Download Instagram story with song)

ऑडियो के साथ instagram story save करने के लिए आपको नीचे बताये गए सभी steps को follow करना होगा।   (Download Instagram story with song)

  1. सबसे पहले आप आपके फ़ोन या लैपटॉप में instagram app को open करे। 
  2. अब story compose कर इसमें ऑडियो को add करे। 
  3. अब आपको टॉप राइट कॉर्नर (top right corner) पर तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करे। 
  4. वहां Menu से Save के ऑप्शन पर click करें। 
  5. उसके बाद इंस्टाग्राम को दोबारा से ओपन करना होगा।
  6. अब आपको  मैसेज सेक्शन (message section) पर आना होगा।
  7. Message section में आने के बाद आप किसी भी chat को ओपन करे। 
  8. किसी भी चैट पर आने के बाद वहां camera icon पर क्लिक करे। 
  9. यहां पर आपको डाउनलोड की हुई स्टोरी को select करें।
  10. और उस स्टोरी पर दोबारा म्यूजिक add करे। 
  11. इसके बाद bottom left corner से Keep in chat ऑप्शन को सेलेक्ट करे। 
  12. अब Send के ऑप्शन पर टैप  करके यह स्टोरी send करें। 
  13. जब आपका मैसेज डिलिवर हो जाये तो उसके बाद वीडियो पर click करके होल्ड रखे। 
  14. जब आप वीडियो पर क्लिक करके होल्ड रखेंगे तो वहां आपको ऑप्शन नजर आएंगे, ऑप्शन नजर आने पर Save पर क्लिक करे। 
  15. जैसे ही आप सेव पर क्लिक करते हैं तो आपका वीडियो Audio के साथ गैलरी में सेव हो जायेगा। 

यह भी पढ़े –

जानिए इंस्टाग्राम से रील्स कैसे डाउनलोड करे ? DOWNLOAD REELS FROM INSTAGRAM

HOW TO EARN MONEY FROM INSTAGRAM REELS?

Atal Pension Yojana Registration : योजना के तहत वृद्धावस्था में मिलेगी पेंशन, अभी करें आवेदन

दो हजार रूपए में शुरू होने वाले बिजनेस कमाई 1-5 लाख महीना

Share Now:

1 thought on “ऑडियो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे ? जानिए पूरी खबर हिंदी में। (Download Instagram story with song)”

Leave a Comment