Zomato food डिलीवरी boy को मिलेगी इलेक्ट्रिक बाइक

डिलीवरी boy को मिलेगी इलेक्ट्रिक बाइक 

सोमवार को Online food delivery app Zomato और electric vehicle Energy infrastructure और service provider Sun Mobility companies के बीच में partnership हुई हैं, जिसमे food delivery boy को इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी और  food delivery को पहले से fast करने का प्लान बनाया हैं। fast delivery कि वजह से customer को भी सुविधा होगी और उनके business में भी grow होगा। Sun Mobility आने वाले दो सालो में Zomato के 50,000 electric two wheelers को battery swap की सुविधा देगा। लेकिन अभी यह सुविधा केवल दिल्ली में लागु हुई है। 

Partnerships करने  से बनेगा पर्यावरण friendly ecosystem – Anant Badjatya

Sun Mobility के CEO Anant Badjatya ने कहा कि Zomato के साथ Partnerships करना  sun mobility को  target प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और उसेक साथ एक Permanent और पर्यावरण friendly ecosystem बनाने में भी मदद करेगा।

Anant Badjatya ने कहा कि Zomato  में 50,000 electric two wheelers को provide करने से , हम अपने carbon footprint को प्रति माह 5,000 metric टन तक कम कर रहे हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा और इसकी वजह से वातावरण भी स्वच्छ रहेगा।  

Zomato अब customer को time से पहले  डिलीवरी कर पायेगा – मोहित सरदाना

Zomato के COO-Food Delivery Mohit Sardana ने कहा, कि battery swap करने के लिए sun mobility के साथ partnership करने से   EV-Based Delivery भी फ़ास्ट होगी। जिससे permanent Zomato को  customers, delivery partners, employees को अपने वादे पूरा करने में मदद मिलेगी। मोहित सरदाना ने यह भी कहा 

कि इस कदम से पृथ्वी को भी फायदा मिलेगा और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। electric two wheeler कि वजह से पृथ्वी के तापमान में भी वृद्धि नहीं होगी। 

दोनों companies ने कहा कि उनका कदम Zomato की ‘The Climate Group की EV100 जो 2030 तक 100% EV अपनाने का टारगेट  है’ की commitment के साथ जुड़ा हुआ है और भारत में last-mile delivery को electrified करने के sun mobility के मिशन के अनुरूप भी है।

electric vehicles के लिए Energy infrastructure और  service provider Sun Mobility ने food supply के ऑनलाइन platform Zomato को services  provide करने के लिए उसके साथ partnership की है।

Share Now:

Leave a Comment