Apple Ink के पार्टनर Foxconn Technology Group ने local production को बढ़ाने के लिए भारत में एक प्लांट पर invest करने का प्लान बनाया हैं। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार यह investment लगभग 700 मिलियन डॉलर होगा। (Foxconn Technology Group job)
अमेरिका और चीन के बीच ज्यादा अधिक तनाव होने के कारण चीन से Apple की manufacturing कंपनी भारत में शिफ्ट की जा रही हैं। geo political tension और कोरोना महामारी के बाद Apple और अमेरिका की और भी कई बड़ी companies चीन के बाहर भी खुद की manufacturing कंपनी के स्टार्टअप पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार लोगो के द्वारा बताया गया है की ताइवान की कंपनी ने बेंगलुरु में Airport के पास में लगभग 300 एकड़ की जमीन पर प्लांट बनाने को लेकर प्लान बनाया हैं। यह फैक्ट्री Apple के पार्ट बनाने के साथ साथ एप्पल के handset को भी असेंबल कर सकेगी। (Foxconn Technology Group job)
foxconn Company इस प्रोजेक्ट को new electric vehicle business के लिए कुछ पार्ट्स का production करने के लिए भी use कर सकती हैं।
भारत में इस प्लांट के बनने से लगभग 1 लाख students के लिए job create होने की उम्मीद है। चीन के Zhengzhou में Apple कंपनी के iPhone assembly complex में इस समय लगभग 200,000 Employees काम करते हैं। भारत में Foxconn Company पहली बार इतना बड़ा investment कर रही हैं।
Apple ने 2017 में SE के साथ भारत में iPhone की manufacturing स्टार्ट की थी। इसके तीन Electronics Manufacturing Services (EMS) Partners है – Foxconn, Wistron and Pegatron .
iPhone SE के बाद iPhone 11, iPhone 12 and iPhone 13 की Manufacturing भी भारत में की गई। Foxconn का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर शहर में स्थित है। Apple की तीनो contract manufacturer भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की Production-Linked Incentive Scheme (PLI) का हिस्सा हैं।
ज्यादातर iPhone की Assembling चीन में होती है। Apple के CEO टिम कुक के अनुसार, चीन में manufacturing का कारण low labor cost नहीं है। अगर ऐसा होता, तो Apple अपने फोन को और भी सस्ती जगहों पर बना सकता था। टिम कुक के अनुसार main reason tooling engineering में skill जरूरी है। उनका कहना है कि specific skill set अब US में इतने Available नहीं है, लेकिन चीन के पास experts है।
Investopedia की एक report के अनुसार एक iPhone employee की average salary $10 प्रति घंटा है। और top earning करने वाले लगभग $27 प्रति घंटा कमाते हैं।