10 ग्राफ़िक डिजाइनिंग के फ्री AI टूल (Free AI Tools for Graphic Designing)

Free AI Tools for Graphic Designing- Artificial Intelligence ग्राफ़िक डिज़ाइन में Machine Learning की मदद से ग्राफ़िक्स बनाते है। AI की मदद से non -designers के लिए उनके पसंद के अनुसार ग्राफ़िक्स design बना सकते है। इसने यूआई/यूएक्स (UI/UX) को पहले के comparison में अधिक तेज और अधिक सरल बना दिया है। यह टूल फ्री होने की वजह से users को ग्राफ़िक्स डिज़ाइन करने में easy रहते है। AI टूल  ग्राफिक डिजाइनरों को तेजी से और कुशलता से नए डिजाइन बनाने की permission देती है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

ग्राफिक डिजाइन क्या है? (Free AI Tools for Graphic Designing)

ग्राफिक डिजाइन visual कंटेंट बनाने का process है। ग्राफिक डिजाइनिंग का मतलब होता है कि आप text और फोटो को एक साथ मिलाकर कुछ ऐसा बनाएं जिससे आपका मैसेज ज्यादा effective और attractive लगे। इसमें Online Campaigns, Print advertisements, Websites ,Poster और Video Editing भी कर सकते है। ग्राफिक डिजाइनर अपनी क्रिएटिविटी और डिजाइन स्किल का use करके अलग -अलग subjects के लिए विजुअल्स तैयार करते हैं।  इस से हम ब्रांड इडेंटिटी, वेबसाइट डिजाइन, एप्लीकेशन डिजाइन, फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, Research और टेक्स्ट लेआउट आदि बना सकते है। 

10 ग्राफ़िक डिजाइनिंग के फ्री AI टूल

1. Canva :- सोशल मीडिया कंटेंट के लिए सबसे अच्छा डिज़ाइन टूल 

Canva एक famous Web-based ग्राफिक डिज़ाइन टूल है। Canva एक popular ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल है ,जो डिज़ाइन बनाने के काम में आता है।  इसमें कई useful फीचर्स और टेम्पलेट्स available होते है ,जो डिजाइनिंग प्रोसेस को simplify करते है। 

Features:-

  1. Templates :- Canva में users को ready -made टेम्पलेट्स मिलते है जिन्हे customize करके designs बनाने में help  होती है। 
  2. Drag-Drop Interface :-  इसका easy -to -use drag और drop इंटरफ़ेस डिज़ाइन एलिमेंट को आसानी से move करने और arrange करने की permission देता है। 
  3. Text & Typography :- Canva में टेक्स्ट ऑप्शन और टाइपोग्राफी की choices available होते है ,जिसे user डिज़ाइन में अट्रैक्टिव text add कर सकते है। 
  4. Graphics & Illustrations :- इसमें आपको ग्राफ़िक्स ,illustration ,icons और फोटोज की wide library मिलती है जो user अपनी डिज़ाइन में कर सकता है। 
  5. Collaboration :- Canva real -time collaboration को allow करता है ,जिससे user दूसरे user के साथ डिज़ाइन share करके एक साथ काम कर सकते है। 
  6. Export Options :-Designs को अलग -अलग formats में export करने की सुविधा भी होती है ,जिससे user उन्हें आसानी से share या print कर सकते है। 

THE TOP 10 BEST GRAPHIC DESIGN COMPANIES IN JAIPUR

2. Pixlr :- AI के साथ image को बेहतर बनाये (Free AI Tools for Graphic Designing)

 Pixlr एक ऑनलाइन फोटो editing टूल है जिससे users अपने फोटोज को edit कर सकते है। इसके फीचर्स है -फिल्टर्स ,इफेक्ट्स ,टेक्स्ट ओवरलेस और एडिटिंग टूल जिन्हे use करके फोटोज को enhance कर सकते है। Pixlr एक user -friendly टूल है जिसे beginners भी easily use कर सकते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

       Features :-

  1. Easy Accessibility :-Pixlr एक ऑनलाइन टूल है ,इसलिए users को कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होती है। इसे directly ब्राउज़र में Pixlr ओपन करके फोटो एडिटिंग स्टार्ट कर सकते है। 
  2. Variety of features :- Pixlr में बहुत सारे फीचर्स available होते है, जैसे फिल्टर्स,इफेक्ट्स ,ओवरलेस,टेक्स्ट options और advanced editing tools है। 
  3. Free version :- Pixlr का basic version फ्री होता है ,जिसे users basic फोटो एडिटिंग कर सकते है। प्रीमियम फीचर्स के लिए अपग्रेड करना पड़ सकता है। Basic एडिटिंग के लिए फ्री version भी काफी capable होता है। 
  4. Compatibility :- Pixlr के कुछ versions मोबाइल devices के लिए भी available होते है, जिससे फ़ोन या टेबलेट से भी एडिटिंग कर सकते है। 

3. Gravit Designer :- मुश्किल डिज़ाइन को आसानी से बनाये

 Gravit डिज़ाइनर एक डिज़ाइन टूल है जिसे users use करके वेक्टर ग्राफ़िक्स create कर सकते है। इसमें कही फीचर्स है जैसे shapes ,text ,layers ,effects और drawing टूल इनकी मदद से professional level के डिज़ाइन बना सकते है। Gravit डिज़ाइनर एक डेस्कटॉप एप्लीकेशन के रूप में available है जिससे users कंप्यूटर पर इनस्टॉल करके use कर सकते है या directly ब्राउज़र पर open करके use कर सकते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

Gravit डिज़ाइनर का use logos ,illustrations ,web designs ,presentations और ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रोजेक्ट बनाने में use करते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

Features:-

  1. Vector Editing :- Gravit डिज़ाइनर users को vector ग्राफ़िक्स बनाने और एडिट करने में मदद करता है ,जो की quality को lose किये बिना scalable होती है। 
  2. Multiple Platforms :-  Gravit डिज़ाइनर डेस्कटॉप और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर available है ,जिससे अलग -अलग devices पर access कर सकते है।
  3. Design Tools :- Gravit डिज़ाइनर में pen tool ,shape tools ,text tools जैसे कई tools available है। जो की intricate designs बनाने में मदद करते है। 
  4. Layers और effects :- Gravit डिज़ाइनर layers के साथ काम करने की सुविधा देता है जिससे users अपने डिज़ाइन एलिमेंट को organize  कर सके और अलग -अलग effects apply कर सके creative design के लिए।  
  5. Collaboration :- Gravit डिज़ाइनर में collaboration का option  होता है ,जिससे डिज़ाइन को share करके feedback ले सकते है या फिर प्रोजेक्ट्स पर साथ मिलकर काम कर सकते है। 

TOP 10 BEST ULTRA THIN LAPTOPS WITH BEST OFFER

4. Vectr :- वेक्टर ग्राफ़िक्स एडिटर पर Collaborate और  Design बनाये (Free AI Tools for Graphic Designing)

Vectr एक ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल है जिसे वेक्टर ग्राफ़िक्स create करने में use लेते है। यह एक फ्री टूल है जो online ब्राउज़र में use कर सकते है या फिर डेस्कटॉप एप्लीकेशन के रूप में इनस्टॉल करके भी use कर सकते है। 

Features:-

  1. Real-Time Collaboration :- इसमें multiple users एक साथ डिज़ाइन पर काम कर सकते है,जिससे teamwork काफी आसान हो जाता है। 
  2. Pen Tool & Shapes :- Vectr में पेन टूल के साथ अलग -अलग shapes का option  होता है ,जो precise drawing और डिज़ाइन create करने में मदद करते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)
  3. Text & Gradients :- Designs में text add करने और gradients apply करने की सुविधा होती है। 
  4. Layers :- Design elements को organize करने के लिए layers का use किया जा सकता है जिससे अच्छा control और management हो सके। 
  5. Export Options :- Design को various formats में export करने के लिए option मिलता है ,जिससे उन्हें share या आगे editing के लिए use कर सके। 

5. Crello :- AI के साथ attractive  सोशल मीडिया content बनाये (Free AI Tools for Graphic Designing)

Crello एक ऑनलाइन ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाने वाला टूल जिसे use करके क्रिएटिव ग्राफ़िक बना सकते है ,जैसे की सोशल मीडिया posts ,flyers ,पोस्टर्सऔर भी बहुत कुछ बना सकते है। इसमें ready -made टेम्पलेट्स भी होते है ,जिसे user अपने हिसाब से customize कर सकते है।  (Free AI Tools for Graphic Designing)

Features:-

  1. Templates :-  Crello में ready -made टेम्पलेट्स होते है जिन्हे customize करके अपने डिज़ाइन के अनुसार use कर सकते है।  
  2. Text Styles :-   इसमें user text add कर सकते है और उसमे भी styles ,fonts ,colors  अप्लाई कर सकते है। 
  3. Images & Icons :- Crello में डिज़ाइन में images और icons लगा सकते है ,जो डिज़ाइन को और भी आकर्षित बना देती है। (Free AI Tools for Graphic Designing)
  4. Custom Sizes :-  Crello में अलग sizes के डिज़ाइन बना सकते है जैसे सोशल मीडिया पोस्ट्स ,posters ,flyers बना सकते है। 

BEST TOP 10  JOB SEARCH SITES IN INDIA

6. Figma :- Design Collaboration  में useful बनाये

Figma एक cloud -based डिज़ाइन टूल है जो की AI से  शामिल होकर , collaborative डिज़ाइन के काम करते है। AI-powered prototyping और डिज़ाइन सिस्टम के साथ काम होता है।इसमें user UI /UX डिज़ाइन ,prototyping और collaboration कर सकते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

Features:-

  1. Vector Editing :- Figma में vectors को edit कर सकते है ,जिससे user high -quality ग्राफ़िक्स बना सकते है। 
  2. Prototyping :- Figma में interactive prototypes बना सकते है जो user interface डिज़ाइन के testing के लिए मददगार हो सकती है। (Free AI Tools for Graphic Designing)
  3. Collaboration :- Figma में real -time collaboration allow होता है ,जहाँ एक साथ कई user डिज़ाइन पर काम कर सकते है। यह feature काफी मददगार है जब teams एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम करते है। 
  4. Plugins :- Plugin add करके workflow  को enhance कर सकते है,जिससे प्रोडक्टिविटी अच्छी होती है। 

7. Easil :- कंटेंट क्रिएशन को जल्दी और अपीलिंग बनाये (Free AI Tools for Graphic Designing)

Easil एक  AI-powered डिज़ाइन टूल है और  एक ऑनलाइन डिज़ाइन टूल है, जिसे इस्तेमाल करके क्रिएटिव ग्राफ़िक्स ,सोशल मीडिया पोस्ट्स ,flyers ,presentations और भी बहुत कुछ डिज़ाइन कर सकते है। इसमें drag -and -drop functionality मिलती है जो डिज़ाइन प्रोसेस को आसान बनाती  है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

Features:-

  1. Templates :- Easil में wide -range में ready -made टेम्पलेट्स होते है जिन्हे  users customize करके डिज़ाइन में use कर सकते है।
  2. Drag & Drop Interface :- इसमें interface user -friendly है ,जिसे text, images ,shapes और icons को आसानी से drag -drop करके डिज़ाइन में add कर सकते है। 
  3. Brand Kit :-  Easil में user अपने ब्रांड के colors ,fonts  और logos को save करके reuse कर सकते है ,जिससे ब्रांड consistency maintain होती है।  
  4. Collaboration :- इसमें user team members के साथ collaboration कर सकते है ,जिससे multiple users एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर सकते है।

BEST GAMING LAPTOP 2024

8.Design Wizard :-अपनी डिज़ाइन प्रोसेस  को आसान बनाये 

Design Wizard एक ऑनलाइन डिज़ाइन टूल है जिसे use करके various type के डिज़ाइन बना सकते है। Design Wizard डिज़ाइन को प्रोसेस को simplify करने में और visually appealling डिज़ाइन बनाने में मदद करता है और प्रोफेशनल -looking डिज़ाइन बनाने में मदद करता है।इसमें ready -made टेम्पलेट्स होते है ,जिनसे customize करके डिज़ाइन के अनुसार modify कर सकते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

Features:-

  1. Templates :- Design Wizard में user को हजारो ready -made टेम्पलेट्स मिलते है ,जिन्हे customize करके अपने डिज़ाइन के requirements के अनुसार use कर सकते है।
  2. Customization :- इसमें user text ,images ,shapes ,fonts को customize कर सकते है।  
  3. Image Library :- Design Wizard में high -quality images और ग्राफ़िक्स की लाइब्रेरी होती है ,जिसे डिज़ाइन में incorporate कर सकते है।
  4. Collaboration :- इस टूल में user team members के साथ collaboration कर सकते है , जिसमे multiple users को एक प्रोजेक्ट पर  साथ में काम कर सकते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

9. BeFunky :-   मार्केटिंग डिज़ाइन को क्रिएटिविटी में बनाये 

BeFunky एक ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल है जिसे use करके फोटोज को enhance और customize कर सकते है। फोटो एडिटिंग , ग्राफिक डिजाइन और collage बनाने के लिए ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म, डिजाइन कामो  को सरल बनाने के लिए एआई का उसे करते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

Features:-

  1. Filters :- Befunky के अलग -अलग filters use करके फोटोज को enhance कर सकते है। 
  2. Effects :- इसमें user effects का use करके फोटोज को creative बना सकता है। 
  3. Text Overlays :- Text Overlays फीचर से फोटोज पर Text add कर सकते है ,जैसे quotes, captions, information लगा सकते है।
  4. Graphics :- इस टूल में ग्राफ़िक्स add करने के लिए options मिलते है जिससे फोटोज को और मजेदार बना सकते है। 

WHICH IS THE BEST PLACE TO LEARN DIGITAL MARKETING ONLINE

10. Vecteezy :- डिज़ाइन आवश्यकताओं के लिए  rich लाइब्रेरी

Vecteezy एक ऑनलाइन marketplace है जहां users स्टॉक फ़ोटो, वेक्टर ग्राफ़िक्स और स्टॉक फ़ुटेज का लाइसेंस ले सकते है। Vecteezy एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ user vector ग्राफ़िक्स ,illustrations और डिज़ाइन एलिमेंट्स को डाउनलोड कर सकते है। इसमें high -quality वेक्टर आर्ट होता है जो प्रोजेक्ट्स में use कर सकते है। (Free AI Tools for Graphic Designing)

Features:-

  1. Vector Graphics :- Vecteezy में wide -range में वेक्टर ग्राफ़िक्स होते है जैसे icons ,patterns ,background और illustrations होते है। 
  2. Editing Tools :- इस प्लेटफार्म पर एडिटिंग टूल भी होते है जो downloaded वेक्टर ग्राफ़िक्स को customize और edit करने में मदद करता है।
  3. Search Functionality :- Vecteezy पर आसानी से desired type की वेक्टर आर्ट search कर सकते है keywords की मदद से कर सकते है। 
  4. Free & Premium Content :- Vecteezy पर फ्री और प्रीमियम content दोनों मिलते है ,जिससे user बजट के हिसाब से use कर सकते है। 

Conclusion :- ग्राफिक डिजाइनिंग की दुनिया AI से काफी प्रभावित हुई है, अब कई tools डिजाइनरों के लिए बिना किसी कीमत के मिलते हैं। यह 10 फ्री AI ग्राफ़िक डिज़ाइन tools (Free AI Tools for Graphic Designing) Canva, Pixlr, Gravit Designer, Vectr, Crello, Figma, Easil, Design Wizard, BeFunky, और  Vecteezy professionals और beginners के लिए बहुत ही उपयोगी और आसान है। यह AI tools फ्री होने से इन्हे हर कोई use कर सकता है। यह हर field में use आने वाले tools है। ग्राफ़िक डिज़ाइन tools की मदद से हम अपने प्रोजेक्ट्स ,प्रेसेंटेशन्स को और भी आकर्षित और क्रिएटिव बना सकते है। 

Leave a Comment