गूगल सुनता है आपकी सभी प्राइवेट बाते, जानिए इसे बंद करने का आसान तरीका

Google par Private Data Ko Kaise Surakshit Kare- गूगल अपने Users के लिए कई अलग अलग और नए फीचर लांच करता रहता हैं। कुछ ही दिनों में गूगल के Updates आते रहते हैं और इन नए Updates के साथ गूगल कुछ न कुछ नया फीचर ऐड कर देता हैं। इनमे से कई फीचर तो User को फ़ोन या PC की स्क्रीन पर सामने दिख जाते है लेकिन गूगल के कई फीचर ऐसे होते हैं जो हिडन होते हैं। ये फीचर User को दिखाई नहीं देते हैं। ये हिडन फीचर्स डाटा और प्राइवेसी से कनेक्टेड होते हैं। 

ठीक इसी तरह आपके मोबाइल में भी कई ऐसे हिडन फीचर है जो आपको  दिखाई नहीं देते हैं लेकिन जब आप अपने पास फ़ोन रखते है या फ़ोन का Use करते है तो गूगल वेब एंड ऐप एक्टिविटी से आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को कलेक्ट कर लेता हैं। इसीलिए बोला जाता है की गूगल आपकी हर एक बाते सुन सकता हैं। आज के इस आर्टिकल में बताया गया हैं की Google par Private Data Ko Kaise Surakshit Kare

गूगल के वॉयस एंड ऑडियो एक्टिविटी को बंद कैसे करे?

  • इसको बंद करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट में सेटिंग्स को ओपन करें फिर Google पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद Manage your Google account पर क्लिक करें। 
  • फिर आप Data & privacy पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद आप  History settings के अंदर Web & App Activity पर टैप करें। 
  • यहाँ आप Include voice and audio activity बॉक्स को अनचेक कर दें। 

अब आपकी डिवाइस में वॉयस एंड ऑडियो एक्टिविटी बंद हो जाएगी। जब ये वॉयस और ऑडियो एक्टिविटी सेटिंग बंद होती है, तो गूगल अकाउंट में Sign in करने के बाद भी Google Search, Assistant और Maps के साथ किए गए इंटरैक्शन से मिले वॉयस इनपुट्स आपके Google अकाउंट्स में सेव नहीं होंगी। (Google par Private Data Ko Kaise Surakshit Kare)

जानिए किस वजह से हुआ माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन 

Google के इस फीचर से क्या फायदा हैं ? (Google par Private Data Ko Kaise Surakshit Kare)

गूगल ने बताया की User की केवल कमांड्स को सुनने और Marketing Efforts को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसकी वजह से किसी ब्रांड को मार्केटिंग करने में आसानी होती हैं। उदहारण के लिए – यदि आप अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार से कॉल पर बात करते हुए 1 या 2 बार किसी ब्रांड की कोई चीज लेने की बात करते है तो जब आप अपना फ़ोन Use करते है तब आपको मेटा या गूगल पर उस चीज का ऐड जरूर दिखाई देगा जिसके बारे में अपने कॉल पर बात की हैं। (Google par Private Data Ko Kaise Surakshit Kare)

गूगल के इस फीचर का यह फायदा ही हैं की इसकी वजह से Users को शॉपिंग करने में और ब्रांड को भी मार्केटिंग करने में बहुत फायदा होता हैं। 

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक का पावर और कीमत देखकर  लोग हुए परेशान

गूगल के इस फीचर के नुकसान – (Google par Private Data Ko Kaise Surakshit Kare)

वैसे तो आजकल लगभग सभी लोगो को पता रहता है की गूगल अपनी बाते सुन सकता हैं लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे होते हैं जिनको यह मालूम नहीं होता है की  गूगल, असिस्टेंट और बाकी ऐप्स के साथ आपकी बातचीत को रिकॉर्ड करता हैं। इसलिए एक तरह से यह आपकी प्राइवेसी का उल्लंघन है।

लेकिन इस से भी खतरनाक यह है की अगर कभी कोई Cyber criminals आपके गूगल अकाउंट या आपकी डिवाइस को हैक कर लेता है तो वह गूगल के इस फीचर के द्वारा स्टोर किये गए आपके ऑडियो और वॉइस डाटा को भी एक्सेस कर सकता हैं। और इसकी वजह से आपकी हर एक प्राइवेसी हैकर के पास जा सकती हैं। (Google par Private Data Ko Kaise Surakshit Kare)

जानिए Three M Paper Boards IPO कंपनी के बारे में 

लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि गूगल इसे डेटा एंड प्राइवेसी के अंदर कंट्रोल करने के लिए आप्शन भी देता है।  इससे आप वॉयस एंड ऑडियो एक्टिविटी को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Leave a Comment