गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए ये सब बाते , लिस्ट चेक कर लें (google search warning)

google search warning

Google search warning- आजकल इस डिजिटल दुनिया में सभी लोग गूगल का बहुत ज्यादा उपयोग करने लगे हैं। कुछ भी प्रॉब्लम हो हमेशा गूगल की सहायता लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते है गूगल पर सर्च करना आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता हैं। गूगल पर कई ऐसी वेबसाइट हैं अगर जो आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकती हैं। 

आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए, क्योंकि यदि आप इन चीजों को गूगल पर सर्च करते हैं तो आपके साथ धोखा होने की संभावना 99% है।

कभी भी कोई बीमारी की दवाई के लिए गूगल सर्च नहीं करे। (google search warning)

यदि आपको या आपके परिवार में किसी को कोई सेहत संबंधी कोई समस्या है तो हमेशा डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। गूगल पर सर्च करके उसकी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। किसी भी दवा और बीमारी की जानकारी के लिए गूगल का इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखे की बिना डॉक्टर की सलाह के गूगल पर बताई गई किसी दवा का सेवन गलती से भी ना करें। (google search warning)

यह भी पढ़े- रॉयल एनफील्ड ने ऑर्गेनिक फ्लैक्स फाइबर कंपोजिट बॉडीवर्क के साथ EICMA 2023 इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक दिखाई- Royal Enfield Electric Bike

बिना देखे किसी सरकारी वेबसाइट को ओपन न करे। (google search warning)

गूगल सर्च में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा बैंक और सरकारी वेबसाइट को लेकर होता है। यदि केवल पासपोर्ट सेवा की ही बात करें तो आपको गूगल पर कई ऐसी  फर्जी वेबसाइट मिल जाएंगी जिनके बारे में सरकार ने भी लोगों को warned किया है। गूगल सर्च में आने वाली किसी भी सरकारी वेबसाइट के यूआरएल को पहले अच्छे से देख लेना चाहिए नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। किसी भी वेबसाइट के URL को बिना देखे वहां अपनी कोई भी डिटेल्स नहीं देनी चाहिए।

बैंक की वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग (google search warning)

गूगल पर अपने बैंक वेबसाइट की इंटरनेट बैंकिंग को लेकर भी जब भी सर्च करें तो हमेशा बहुत सावधान रहें। यूआरएल की जांच बारीकी से करें।  क्योंकि कई ऐसे साइबर ठग होते हैं जो  बैंक के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट के बनाकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। अक्सर लोग अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं और बिना पढ़े अपनी डिटेल्स वहां एंटर कर देते हैं जिस से बाद में उनको बहुत बड़ी समस्या का सामना करना होता हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं। (google search warning)

यह भी पढ़े- स्मार्टफोन से चेक करें अपने इलाके की Air Quality, यह सरकारी एप देगा लाइव अपडेट (Check Air Quality Index)

कस्टमर केयर का नंबर (google search warning)

गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने की गलती तो कभी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि गूगल से मिला कस्टमर केयर का नंबर आपको चूना लगा सकता है। लगभग रोजाना  इस तरह की खबरें पढ़ने और सुनने को मिलती है। गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने से पहले आपको बेहद ही सावधानी रखने की जरूरत है। सर्च के बाद सामने आए नंबर पर गलती से भी कॉल ना करें। कंपनी की official website या social media handle से ही कस्टमर केयर का नंबर लेने की कोशिश करें।

जब कभी आप बिना देखे Customer Care के नंबर पर कॉल कर देते हैं तो कॉल करने के बाद कई साइबर ठग Customer Care बनकर आपसे बात करते हैं और आपकी सारी डिटेल्स और आपके नंबर पर आया हुआ OTP वो लेकर आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड कर सकते हैं। (google search warning)

कूपन और ऑफर्स (google search warning)

आजकल कई लोग सस्ते में सामान लेने के चक्कर में लोग डिस्काउंट कूपन और ऑफर्स को लेकर गूगल पर खूब सर्च करते है। लेकिन आपकी यह आदत साइबर ठगों के लिए न्योता है। डिस्काउंट कूपन के नाम पर कई बार लोगों से फर्जी फॉर्म भरवाए जाते हैं और उनसे personal information मांगी जाती हैं। इसके अलावा कूपन देने और extra discount देने के चक्कर में लोगों से उनके फोन में (संदिग्ध एप) suspicious app भी डाउनलोड करवाए जाते हैं जिसके बाद उनके साथ साइबर फ्रॉड की घटनाएं होती हैं।

यह भी पढ़े-

ईमेल आईडी से अपने फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करे ? (CHECK PHONE’S LOCATION FROM EMAIL ID)

किसी का Mobile Lock कैसे तोड़े – बिना Data Delete किए Lock तोड़ने के तरीका

बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI Payments, हैकिंग से भी सुरक्षित रहेगा आपका एकाउंट

Share Now:

Leave a Comment