Google में नया Update ! अब Google Translate से Image को भी Text में बदल सकते हो

convert image to text

Google Translate से image को अब  Text में भी बदल सकेंगे:कंपनी ने web platform के लिए एक नई Service शुरू की ,जिसमे  AR  translate tool technology का इस्तेमाल किया गया  है 

Google Translate से अब आप  images को भी Text में बदल सकते है। यह service web platform के लिए है। Google इस सर्विस के लिए google lens में इस्तेमाल होने वाले AR translate tool technology का ही use कर रही है। जो स्मार्टफोन पर real-time Translate करता है

Google Translate की website पर जाने पर, वहाँ आपको पेज के टॉप पर tab की एक row दिखाई देगी। यदि आपने पहले tool का उपयोग किया है, तो आप टैब के group में एक नया Edition ‘Images Tab’ देख सकते हैं। Images tab पर क्लिक करने के बाद अपने computer से एक photo या screenshot upload करना होगा। यह tool आपकी image पर लिखे words को text format में कनवर्ट कर देगा। जहा से आप text को copy और download कर सकते है।  इसके अलावा, यह 113 source languages को listed करता है (और यह automatically  उनका पता लगा सकता है) 

users इस Text को copy कर सकते हैं, translated image को डाउनलोड कर सकते हैं या इसे clear कर सकते हैं। यह new feature उन users के लिए profitable होगा, जिन्हें menu या documents जैसे image से text translate करने की जरूरत होती है। यह उन students  और researchers की भी मदद कर सकता है, जिन्हें books या papers से तुरंत translation की जरूरत होती है। और यदि आप ‘show original toggle पर क्लिक करते हैं, तो translation के अलावा, टूल की मदद से Side-by-Side Comparison भी कर सकते हैं। google lens mobile devices पर काफी समय से ये सर्विस दे रहा है, लेकिन अब users web browser पर भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

Share Now:

Leave a Comment