जानिए कौन है प्रफुल्ल धारीवाल ,जिसने GPT -4o को launch किया ? (GPT -4O kisne launch kiya)

GPT -4O kisne launch kiya

GPT -4o kisne launch kiya – प्रफुल्ल धारीवाल OpenAI में एक Research Scientist है, जो जेनरेटिव मॉडल और unsupervised learning  पर काम करते है। ये  एमआईटी में Computer, Mathematics  और Physics की पढ़ाई की है। यह पुणे से belong करते है और अभी सन फ्रांसिस्को (San Francisco) में रहते है। इन्होने साल 2009  में भारत सरकार की नेशनल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप जीती थी। उसी साल उन्होंने चीन में हुए International Astronomy Olympiad में गोल्ड मेडल जीता।

इन्होने 2012 और 2013 में इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड और इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता था। इन्होने PCM ग्रुप में 300 में से 295 नंबर लाये और प्रफुल्ल को महाराष्ट्र टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) में 360 में से 330 नंबर प्राप्त किये थे। (GPT -4o kisne launch kiya)

2016 में OpenAI में रिसर्च इंटर्न जॉइन किया और कुछ ही समय में वो कंपनी में रिसर्च साइंटिस्ट बन गए और जनरेटिव मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया था। प्रफुल्ल धारीवाल ने अपनी बैचलर डिग्री कंप्यूटर साइंस में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से 2017 में पूरी की। 

 प्रफुल्ल धारीवाल GPT-3, DALL-E2, म्यूजिक जनरेटर Jukebox और Glow के को-क्रिएटर भी हैं। OpenAI को जॉइन करने से पहले प्रफुल्ल धारीवाल कुछ समय के  लिए Pinterest में सॉफ्टवेयर  इंटर्न भी रहे थे। इसके अलावा प्रफुल्ल D.E. Shaw Group में क्वांटिटेटिव एनालिस्ट इंटर्न, सेंटर ऑफ ब्रेन, माइंड एंड मशीन और कंप्यूटर विजन ग्रुप, MIT में अंडरग्रेजुएट रिसर्चर रहे हैं। 

GPT-4o क्या है :- (GPT -4O kisne launch kiya)

OpenAI ने GPT-4o का नया मॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया है , इसे अब तक का सबसे तेज़ और सबसे पावरफुल  AI मॉडल बताया गया है। (GPT -4o kisne launch kiya)

GPT-4o (“o” का अर्थ यहाँ “ओमनी” है) मानव-कंप्यूटर इंटरैक्शन को बढ़ाने के लिये OpenAI एक changeable  AI मॉडल है।

GPT-4o एआई मॉडल OpenAI का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल है, जो अपनी एडवांस रिजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट तेजी से प्रोसेस करता है। 

जीपीटी-4o  लगभग 232 से 320 मिली सेकंड की स्पीड में यूजर के दिए गए सवालो का जवाब देता है। 

OPEN AI ने किया  CHATGPT – 4 LAUNCHED

एआई मॉडल ChatGPT-4 (ChatGPT-4o) के मुकाबले टैक्स्ट वीडियो और ऑडियो को तेजी से प्रोसेस करता है। इस मॉडल को यूजर्स फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। (GPT -4o kisne launch kiya)

OpenAI के लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-4o को OpenAI API अकाउंट के मदद से Chat Completions API, Assistants API, और Batch API से यूज किया जा सकता है। यह मॉडल फंक्शन कॉल और JSON मोड सपोर्ट करता है।

GPT-4o के फीचर्स (GPT -40 kisne launch kiya)

  • GPT-4o कंपनी का सबसे एडवांस टूल है।
  • GPT-4o पहले के मुकाबले दोगुना फास्टा है और 50 फीसदी सस्ता है।
  •  GPT-4o का लैटेंसी काफी कम है। इस कारन यूजर्स को सेकेंडों में जानकारी मिलेगी। 
  • GPT-4o से सवाल का जवाब देने के समय उसे रोक कर दूसरा सवाल पूछा जा सकता है।

क्या उपयोग में आते है ChatGPT OR GPT-4o (GPT -4o kisne launch kiya)

ChatGPT का उपयोग ऑनलाइन चैटबॉक्स ,सोशल मीडिया पोस्ट्स और कस्टमर स्पोर्ट चैट्स में किया जा सकता है। यह लोगो के से साथ समस्याओं और सवालो का जवाब देने में मदद करती है।  (GPT -4o kisne launch kiya)

GPT-4o का उपयोग भाषा से जुड़े कामो में किया जा सकता है। जैसे की ट्रांसलेशन में ,dialogical ,communication आदि में प्रयोग करते है।  

जानें: CHAT GPT AI क्या हैं ? और किसने इसको इतना ADVANCE बनाया हैं ?

Conclusion :-

GPT-4o यह एक बेहतर AI tool है बाकि सब के comparison में और easy to work है।  OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने 13 मई, 2024 को GPT-4o मॉडल पेश किया गया था। GPT-4o की खासियत है कि यह टेक्स्ट, ऑडियो और इमेज तीनों फॉरमैट में instruction लेते  हुए  तेज स्पीड से  रेस्पॉन्स दे सकता है। यह चेहरे के एक्सप्रेशन  भी पढ़ सकता है और वातावरण की आवाजों  को भी सुनकर उन्हें समझ सकता है।

इन वजहों से GPT-4o को अब तक के AI मॉडलों में बेहतर समजा गया है। इसके साथ ही इंटरएक्शन की possibilities  पर विचार करें तो एक ट्रांसलेटर, एक टीचर, एक वर्क असिस्टेंट, एक टुअर गाइड के नजरिये से ये एक easily process करने वाला tool है।  (GPT -4o kisne launch kiya)

GPT -4o मॉडल प्रफुल्ल धारीवाल के through बनाया गया एक AI मॉडल है जो GPT -4 का Update Version है। ये एक बेहतरीन AI मॉडल है। OpenAI के सीईओ ने भी  प्रफुल्ल धारीवाल की और उनके काम की तारीफ की है। प्रफुल्ल धारीवाल को इस प्रोजेक्ट का मास्टरमाइंड बताया है। 

Share Now:

Leave a Comment