Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

जानिए इंस्टाग्राम से रील्स कैसे डाउनलोड करे ? download reels from Instagram

download reels from Instagram

download reels from Instagram

डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा उपयोग होने लगा हैं। सोशल मीडिया में आजकल बच्चे हो या बड़े सभी इंस्टाग्राम का बहुत ज्यादा use करने लगे हैं। अपने follower बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर रील्स बनाके अपलोड करते हैं। लोग रील्स को तो बहुत ही आसानी से अपलोड कर लेते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा प्रॉब्लम रील्स को डाउनलोड करने में आती हैं। आज कल सभी के मन में यह सवाल होता हैं की इंस्टाग्राम से रील को कैसे डाउनलोड करे (download reels from Instagram)। 

अभी हाल ही में कंपनी ने रील्स डाउनलोड करने का यह  फीचर लांच किया हैं। लेकिन यह फीचर अभी केवल अमेरिका में ही रोलऑउट किया हैं। भारतीय लोगो को इस फीचर के लिए तो इंतज़ार करना होगा। तो आइये जानते हैं की कैसे करे download reels from Instagram.

इंस्टाग्राम के  इस फीचर की सहायता से यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप को यूज किए बिना रील्स डाउनलोड कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर लिखा है। अमेरिका में हम पब्लिक अकाउंट से शेयर किए गए रील्स को आपके कैमरा रोल में डाउनलोड करने का फीचर रोलआउट कर रहे हैं।

download reels from Instagram के लिए आप नीचे दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो करे –

download reels from Instagram फीचर को डिवाइस से डिसेबल कर सकेंगे यूजर्स –

एडम मोसेरी ने बताया है कि प्राइवेट अकाउंट के से  शेयर किए गए रील्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। वहीं, पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स रील्स डाउनलोड करने के फीचर को अकाउंट सेटिंग से ऑफ कर सकते हैं।  जिससे डिवाइस में रील्स डाउनलोड करने का ऑप्शन डिसेबल हो जाएगा। 

(download reels from Instagram)अभी इंस्टाग्राम पर यूजर्स  रील्स को कैसे डाउनलोड करते हैं? 

अभी इंस्टाग्राम यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप या हिडन ट्रिक्स की सहायता से रील को डाउनलोड करते हैं। इसके अलावा यूजर्स रील्स को डाउनलोड करने के लिए पहले उसे अपनी स्टोरी पर सेट करते हैं।  उसके बाद स्टोरी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है वहां से रील्स डाउनलोड करते हैं। लेकिन उसमे भी कभी कभी सेव करते टाइम वीडियो के साथ song या voice  सेव नहीं होती हैं।

Users की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम ने यह फीचर लांच किया हैं। लेकिन भारतीय लोगो को इस फीचर के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। अभी तक यह decide नहीं हुआ की यह फीचर भारत में कब लांच होगा। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह जल्दी ही भारत में रोलआउट कर दिया जायेगा।

Exit mobile version