Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

वैरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कैसे कमाये ? (Earn money from Social Media Platform)

Earn money from Social Media Platform

Earn money from Social Media Platform

Earn money from Social Media Platform- जैक डोस, ब्रिज स्टोन, नोआ ग्लास और इवान विलियम्स 2006 में ट्विटर को सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अप्रैल 2023 में 23.78 करोड़ डेली एक्टिव और 33 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। जिनमे से ट्विटर के इंडियन यूजर्स की संख्या 2.36 करोड़ है। लेकिन अमेरिका में इसके सबसे ज्यादा 7.69 करोड़ यूजर्स हैं। ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने बताया की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की सहायता से  वेरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स अब  पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है।  (Earn money from Social Media Platform) 

इस प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स को उनके ट्वीट के रिप्लाई में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए पेमेंट दिया जाएगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में बताया था कि कंपनी क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में टोटल 5 मिलियन डॉलर या  लगभग 41 करोड़ रुपए का पेमेंट करेगी।

जानिए कंपनी द्वारा लांच किया हुआ यह प्रोग्राम कब शुरू होगा ?  (Earn money from Social Media Platform)

कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और ऑनलाइन हेल्प सेंटर पर प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि- ‘हम क्रिएटर मोनेटाइजेशन का विस्तार कर रहे हैं। इसमें क्रिएटर्स के लिए एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम को शामिल कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि क्रिएटर्स को उनके पोस्ट के रिप्लाय से शुरू होने वाले एड रेवेन्यू में हिस्सा मिलेगा।’ (Earn money from Social Media Platform) 

ट्विटर ने बताया कि, जुलाई महीने  के अंत में प्रोग्राम को शुरू कर दिया जायेगा। जिसमे  सभी एलिजेबल क्रिएटर्स खुद एड रेवेन्यू शेयरिंग और क्रिएटर सब्सक्रिप्शन साइन अप कर सकेंगे। क्रिएटर एड रेवेन्यू शेयरिंग उन सभी देशों में अवेलेबल होगा, जहां stripe payment का समर्थन करता है। कंपनी के अनुसार  एक ग्रुप के साथ इसकी शुरुआत की जा रही हैं, जिसे पेमेंट स्वीकार करने के लिए इनवाइट किया जाएगा।

यह भी पढ़े HOW TO EARN MONEY FROM INSTAGRAM REELS?

Earn money from Social Media Platform के लिए users के 500 फॉलोअर्स होना जरूरी-

ट्विटर ने 29 अप्रैल को ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया था कि ‘दुनियाभर के क्रिएटर्स अब साइन अप कर सकते हैं और ट्विटर पर कमाई कर सकते हैं। आज ही अप्लाई करने के लिए सेटिंग में मोनेटाइजेशन पर टैप करें।’ हालांकि, इसके जरिए वही क्रिएटर्स पैसा कमा पाएंगे जिनके अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोअर्स हों। वहीं अकाउंट वैरिफाइड होने के साथ ही पिछले 30 दिन से एक्टिव हो।

कोई भी user ट्विटर से रेवेन्यू शेयर करने के लिए कैसे एलिजेबल बनें?

Earn money from Social Media Platform के लिए users कहां आवेदन करें ?

जानिए कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम कैसे काम करेगा?

एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘अपने फॉलोअर्स को लॉन्गफॉर्म टेक्स्ट से लेकर घंटों लंबे वीडियो तक किसी भी मटेरियल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करने के लिए अप्लाय करें। इसके लिए user सेटिंग्स में बस “मोनेटाइजेशन” पर Click करें। मोनेटाइजेशन से की गई कमाई का कोई भी हिस्सा अगले 12 महीनों तक ट्विटर नहीं लेगा। हालांकि एंड्रॉएड और IOS 30% फीस वसूलता है। ये चार्ज क्रिएटर की इनकम से डिडक्ट हो जाएगा। वेब पर चार्ज 8% के करीब है।

1 साल के बाद , ‘IOS और एंड्रॉएड फीस 15% तक कम हो जाएगी। इसके अलावा ट्विटर वॉल्यूम के आधार पर उसके ऊपर एक छोटी फीस जोड़ देगा। इसके साथ ही ट्विटर आपके काम को प्रमोट करने में भी मदद करेगा।’

मस्क ने कहा- हमारा गोल क्रिएटर की समृद्धि को मैक्सिमाइज करना है। क्रिएटर किसी भी समय हमारे प्लेटफॉर्म को छोड़ सकते हैं और अपने वर्क को अपने साथ ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़े HOW TO EARN MONEY FROM FACEBOOK REELS ?

वेब यूजर्स और एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत क्या होगी ? (Earn money from Social Media Platform)

28 अक्टूबर 2022 को टेस्ला के फाउंडर और CEO एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद इसकी लिमिट ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए बढ़ाकर 10,000 कर दी गई है। मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियली मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई किया है। भारत में एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमत 900 रुपए प्रति महीना है। और वेब यूजर्स ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 650 रुपए महीने में ले सकते हैं।

और वेब यूजर यदि सालाना सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो 6800 रूपये में सालाना सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। जबकि मोबाइल user के लिए यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं हैं। 

मस्क ने ट्विटर पर रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये बदलाव किए हैं। वो अपने प्लेटफॉर्म से कमाई के लिए केवल ऐडवर्टाइजर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान भी दुनियाभर में लॉन्च किया हैं। (Earn money from Social Media Platform) 

मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। तब मस्क ने बताया था कि कंपनी को हर दिन करीब 32 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए मस्क ने ट्विटर की स्ट्रैटजी में बदलाव किया है।

यह भी पढ़े HOW TO MAKE MONEY WITH AFFILIATE MARKETING?

Exit mobile version