अब जल्दी ही मिलेगा आपको चोरी होया हुआ फ़ोन – भारत  सरकार ने तैयार किया ऐसा पोर्टल (Now get stolen phone)

If your phone is lost, the Government of India has prepared a very good portal.

इस डिजिटल युग में  फोन  हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं। फ़ोन में व्यक्तिगत जानकारी और महत्वपूर्ण डाटा होता हैं। जो आज कल सबसे लिए बहुत जरुरी होता हैं। फ़ोन की सहायता से लोगो का काम बहुत आसान भी हो गया हैं। लेकिन फ़ोन खोना या चोरी हो जाना किसी भी इंसान के लिए बहुत निराशा जनक होता हैं। क्योकि उसमे कई important data और कुछ पर्सनल फोटो या वीडियो और conversation होते हैं। (now get stolen phone)

प्रत्येक इंसान के लिए फ़ोन बहुत जरुरी हो गया हैं। फ़ोन के बिना लोगो को जीवन ही अधूरा लगने लगता हैं। अगर आपका फ़ोन खो जाये तो उसको ढूंढने के लिए की जाने वाली पूरी process यहाँ बताई गई हैं। इस process की सहायता से आपको  बहुत ही आसानी से आपका फ़ोन मिल जायेगा।

अगर आपका फ़ोन खो जाये तो कैसे पता करे ?

आपका फ़ोन खो जाये तो India Government ने एक बहुत अच्छा portal  ready  किया है। इस पोर्टल की सहायता से आप आपका फ़ोन बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं। अगर आपका फ़ोन खो जाये तो सबसे पहले आप पुलिस स्टेशन में जाकर  FIR रिपोर्ट करवाए। FIR करवाने के बाद FIR रिपोर्ट की कॉपी अपने साथ जरूर लेकर आये। 

FIR करवाने के बाद आप India Government के पोर्टल www.ceir.gov.in पर जाये। यह पोर्टल ओपन होने के बाद आपको इस पोर्टल में  नीचे  एक लाल रंग का ब्लॉक दिखेगा। जिसमे “अपना चोरी या गुम  हुआ मोबाइल”  लिखा हुआ होगा।

इस बॉक्स पर क्लिक करे। जैसे ही आप इस बॉक्स पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में आपका नाम ,मोबाइल नंबर और आपकी पूरी details  को आप आराम से भर लें। 

फॉर्म में  नीचे  आपसे FIR नंबर का ऑप्शन देखेगा जिसमे आप आपकी FIR के नंबर दाल दे। FIR नंबर आपको आपकी रिपोर्ट में मिल जायेगा।  और साथ में आपके फ़ोन का IMAI नंबर fillup करने का भी ऑप्शन होगा। जो फ़ोन आपका खो गया हैं उसका IMAi नंबर उसमे fillup कर दे।


IMAI नंबर निकालने के लिए आप आपके फ़ोन में *#06#  डायल करके पता लगा सकते हैं। आपको हमेशा आपके फ़ोन के  AMAI नंबर पता होना चाहिए।

पूरी details भरने के बाद आपको  फॉर्म को सबमिट करना हैं।  फॉर्म सबमिट होते ही आपका फ़ोन ब्लॉक हो जायेगा और फिर ट्रेस होने लगेगा।  जब कोई फ़ोन चोरी करने वाला इंसान फ़ोन को on करेगा तो उसकी सुचना डायरेक्ट पास वाले किसी पुलिस स्टेशन में मिल जाएगी। और आपका फ़ोन इस पोर्टल की सहायता से ट्रैकिंग होने लगेगा। जिससे आपका फ़ोन बहुत आसानी से आपको वापस मिल जायेगा। 

ट्रैकिंग ऐप का उपयोग करें: ऐसे कई फ़ोन ट्रैकिंग ऐप उपलब्ध हैं जो आपके फ़ोन का पता लगाने में आपकी सहायता कर सकते हैं। जैसे फाइंड माई डिवाइस (एंड्रॉइड) और फाइंड माई आईफोन (आईओएस) शामिल हैं।ये फीचर स्मार्टफोन में ही उपलब्ध होते हैं, जो आपके खोए हुए फोन का पता लगाने में आपकी मदद कर सकती हैं। आप इसको  लॉग इन करने के लिए किसी अन्य डिवाइस या कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं और मैप  पर अपने फ़ोन की लोकेशन देख सकते हैं।  


“Find My” feature का उपयोग करें: यदि आपके पास iPhone या Android डिवाइस है, तो आप अपने खोए हुए फ़ोन का पता लगाने के लिए “Find My” feature का उपयोग कर सकते हैं। यह feature आपको अपने डिवाइस के स्थान को map पर ट्रैक करने की अनुमति देता  है, जब तक आपका फ़ोन  on  है और इंटरनेट से कनेक्ट है आप इसकी सहायता से आपके फ़ोन को ट्रैक कर सकते हैं । इस feature का उपयोग करने के लिए आप  किसी अन्य डिवाइस पर अपने i Cloud या Google अकाउंट  में लॉग इन करें और “Find My” पर क्लिक करे। यह फीचर आपके फ़ोन तक आपको पहुँचाने में आपकी मदद करेगा।

WHATS APP हैक करके अगर आपके जानकारों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो कैसे खुद को बचाएं !

Share Now:

Leave a Comment