जरुरी सुचना – तुरंत लॉक करे आधार कार्ड नहीं तो आपका भी डाटा हो सकता हैं लीक (how to lock or unlock aadhar card)

lock or unlock aadhar card

Lock or unlock aadhar card- यदि आपके पास आधार कार्ड है और उसको आपने लॉक नहीं कर रखा है तो तुरंत लॉक करें अपना आधार कार्ड, नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है बड़ा नुकसान। क्योंकि अभी आधार कार्ड के डाटा की बिक्री डार्क वेब पर 80 हजार डॉलर यानी करीब 66,60,264 रुपये में हो रही है। और इसके साथ ही इस कीमत में आपको भारतीय लोगों के पासपोर्ट का डाटा भी मिल जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इस डाटा लीक के जांच की जिम्मेदारी अभी  सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) को दी गई है।  

एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत के करीब 81.5 करोड़ लोगों का आधार कार्ड डाटा लीक हुआ है जिसकी बिक्री डार्क वेब पर हो रही है। इस डाटा लीक में लोगों के नाम, फोन नंबर, एड्रेस, आधार कार्ड नंबर जैसी सभी जानकारियां शामिल हैं। 

अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन आधार कार्ड डाटा की बिक्री डार्क वेब पर 80 हजार डॉलर हो रही है। और इसके साथ ही इस कीमत में आपको भारतीय लोगों के पासपोर्ट का डाटा भी मिल जाएगा।  इस डाटा लीक की सुचना के बाद आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में आपके लिए सबसे बेहतर यही है कि आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर दें। (lock or unlock aadhar card)

इसके आलावा भी एक अन्य रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह डाटा UIDAI की साइट से नहीं, बल्कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डाटाबेस से हुआ है। ICMR के पास यह डाटा कोविड-19 के वैक्सिनेशन के समय पहुंचा था।

आइये अब जानते हैं की ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक करें? (lock or unlock aadhar card)

  • सबसे पहले आपके अपने फ़ोन या लैपटॉप में UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को open करना होगा। 
  • website open होने के बाद वहां आप लॉगिन करे।   
  • उसके बाद Aadhaar Services सेक्शन से ‘Aadhaar Lock/Unlock’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Lock UID’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए निर्देश को फॉलो करें और आधार को लॉक करें। (lock or unlock aadhar card)

आप SMS की सहायता से भी आधार को  लॉक कर सकते हैं। (lock or unlock aadhar card)

  • यदि आप SMS की सहायता से आधार कार्ड को लॉक करना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेजें।
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 तो आपको GETOTP 9012 लिखकर 1947 पर मैसेज भेजना होगा।
  • ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर मैसेज भेजें।
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID 9012 123456 लिखकर आपको वापस मैसेज भेजना होगा।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा। (lock or unlock aadhar card)

नोट- यदि आपका आधार लॉक लॉक हो गया है तो लॉक होने के बाद बैंक या किसी भी अन्य जगह पर आपके बायोमैट्रिक यानी फिंगरप्रिंट्स, रेटिना स्कैन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। आप आपके आधार कार्ड को वापस अनलॉक करना चाहते है तो ऊपर बताई गई सभी स्टेप्स को वापस फॉलो करके आसानी से अनलॉक भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेयदि गूगल पर आपकी कोई PERSONAL जानकारी  मिलती है, तो आइये जानते है उसे आसानी से कैसे हटाए ?(REMOVE PERSONAL INFORMATION FROM GOOGLE)

आधार कार्ड लॉक होने के बाद आपकी कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन कभी भी लीक नहीं हो सकती हैं। और कभी भी आपका डाटा भी चोरी नहीं होगा। इसलिए हमेशा ऊपर दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके आधार कार्ड को लॉक रखे। यदि कभी आपको बैंक में या किसी काम में आवश्यकता हो तो आप इन सभी स्टेप्स को वापस फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड को अनलॉक भी कर सकते हैं। इस से आपका डाटा हमेशा सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़े– USELESS EMAIL ONE CLICK DELETE :- अब  यूज़र्स एक ही बार में डिलीट कर सकते है  USELESS EMAIL.

Share Now:

Leave a Comment