अब आप बाला नहीं बाल वाले बनो – घर बैठे फ्री में करे अपने टूटे हुए बालो का इलाज

घर बैठे फ्री में करे अपने टूटे बालो का इलाज

आज कल बालो के झड़ने और गंजापन होने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही हैं। कई लोगो के जवानी में ही गंजेपन की समस्या दिखने लगी हैं। इस गंजेपन की समस्या को लेकर कई डॉक्टर्स का कहना  है की लोगो की लाइफस्टाइल में गड़बड़ और लोगो का खाना स्वच्छ और साफ नहीं होने की वजह से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। वैसे तो बाजार में बालो को झड़ने से रोकने, वापस बालो के विकास के  लिए और बालो को मजबूत बनाने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट बिक रहे हैं लेकिन फिर भी उन प्रोडक्ट्स से लोगो को इतना फायदा नहीं मिल रहा हैं। (reduce hair fall)

मार्केट के प्रोडक्ट्स के अलावा घर पर भी कई कई ऐसे उपाय है जिसकी सहायता से आप आपके गंजापन को दूर कर सकते हो। बालो को स्वस्थ और मजबूत रखने के लिए प्याज का रस बहुत अच्छा होता हैं। यदि आपके बाल झड़ गए हैं और उसकी वजह से गंजापन दिखने लगा हैं तो प्याज के रस की मालिश करने से बाल टूटना भी बंद हो जायेंगे और साथ में नए बाल आना भी स्टार्ट हो जाते हैं। 

प्याज के रस से होने वाले लाभ –

American Academy of Dermatology के अनुसार,आजकल  पुरुषों और महिलाओं दोनों में बाल झड़ने की स्थिति काफी सामान्य हो गई हैं। बालो का कमजोर होना या झड़ने का सबसे बड़ा कारण वंशानुगत समस्या है जिसे androgenetic alopecia कहा जाता है। इसके अलावा कई दवाईयां ऐसी होती हैं जिसकी वजह से साइड इफ़ेक्ट होकर बाल कमजोर हो जाते हैं और बाद में झड़ने लगते हैं।  (reduce hair fall)

मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार प्याज का रस कई समस्याओ जैसे – alopecia, itchy scalp या सूखापन को दूर करने, बालों को झड़ने से रोकने, , समय से पहले बाल सफेद होने से रोकने  और नए बालों के ग्रोथ में मदद कर करता हैं। 

Journal of Dermatology में published छोटे अध्ययन के अनुसार भी  बताया गया हैं की स्कैल्प पर प्याज का रस लगाने से कुछ लोगों में बालों को फिर से उगाने में मदद मिल सकती है।

कई researchers ने पता लगाया  की  कि दिन में दो बार प्याज के रस का उपयोग करने के 2 सप्ताह बाद बालों का विकास शुरू होने लगता हैं। प्याज के रस की मालिश करने के बाद लगभग 74% लोगो के 4 सप्ताह बाद कुछ बाल फिर से उग आए थे और 6 सप्ताह में लगभग 87% लोगो ने बालों के फिर से उगने का अनुभव किया। (reduce hair fall)

बालो में कैसे काम करता हैं प्याज का रस 

researchers के अनुसार बालों में प्याज का रस लगाने से बालो की जड़ों को पोषक तत्व प्राप्त होते हैं जिससे बालों की मजबूती में सुधार हो सकता है, और बाल झड़ना भी कम हो जाते हैं। 

प्याज के रस में डायट्री सल्फर होता हैं जो की बालो की मजबूत करने में मदद करता हैं। एंजाइम और प्रोटीन के पर्याप्त उत्पादन के लिए सल्फर की आवश्यकता होती है, प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक पोषण प्रदान करता है।

Share Now:

Leave a Comment