Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

अगर आपके मोबाइल में से कोई इम्पोर्टेन्ट कांटेक्ट डिलीट हो जाये तो क्या करे ? (Restore deleted mobile contact in hindi)

DELETED कांटेक्ट को वापस RESTORE करके मोबाइल में कैसे सेव करे

DELETED कांटेक्ट को वापस RESTORE करके मोबाइल में कैसे सेव करे

Restore deleted mobile contact in hindi-आज के इस डिजिटल युग में सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। सभी लोग मोबाइल का बहुत use करने लगे हैं और इसी वजह से आज कल सारे कांटेक्ट मोबाइल से सेव रखते है। चाहे वह इंसान android यूजर हो या फिर कोई कीपैड मोबाइल यूजर हो सभी लोग अपने कांटेक्ट को अपने फ़ोन में ही सेव रखते हैं। किसी वजह से आपके फ़ोन में से कोई इम्पोर्टेन्ट कांटेक्ट डिलीट हो जाये तो उस इंसान से कांटेक्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता हैं।

यहां आपको डिलीट कांटेक्ट वापस अपने फ़ोन में सेव करने की प्रोसेस बताई गई हैं। अगर आपका भी कोई इम्पोर्टेन्ट कांटेक्ट डिलीट हो जाये तो निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे – (Restore deleted mobile contact in hindi)

deleted कांटेक्ट को वापस restore  करके मोबाइल में कैसे सेव करे ? (Restore deleted mobile contact in hindi)

deleted कांटेक्ट को वापस restore करके मोबाइल में कैसे सेव करे ?  (Restore deleted mobile contact in hindi)

  1. बैकअप से restore करें: यदि अपने आपके फ़ोन में पहले से मोबाइल डिवाइस डाटा बैकअप ले रखा है तो आप आपके deleted कांटेक्ट को वापस सेव करने के लिए डाटा बैकअप से restore कर सकते  हैं। यह नाम, फोन नंबर,पता, ईमेल और आपके द्वारा प्रत्येक contact के लिए save की गई  किसी भी अन्य जानकारी और पूरी details को restore कर देगा। और आपके कांटेक्ट वापस आपके फ़ोन में सेव हो जायेंगे। इस वजह से हमेशा अपने मोबाइल में डाटा बैकअप हमेशा रखना चाहिए। ताकि कभी  कांटेक्ट गलती से डिलीट हो जाये तो आपको कोई  प्रॉब्लम नहीं हो। 

Restore deleted mobile contact in hindi

  1. synced  accounts को चेक करे : यदि आपने आपके मोबाइल में saved  कांटेक्ट  को Google या Apple अकाउंट  से synced किया है, तो आप चेक कर सकते हैं कि कांटेक्ट  अभी भी मोबाइल या मेल अकाउंट में saved हैं या नहीं। अगर आपको वहां आपके कांटेक्ट saved मिलते  है तो आप उन्हें अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड  कर  सकते हैं। और आपके द्वारा saved पूरी details  को प्राप्त कर सकते हैं। (Restore deleted mobile contact in hindi)
  1. डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर का use करें: कई Third-Party Data Recovery Software उपलब्ध हैं जो सभी detail के साथ डिलीट  हुए contacts को वापस प्राप्त  करने में सहायता कर सकते हैं। कुछ popular choices में EaseUS MobiSaver, Dr.Fone और Disk Drill शामिल हैं। ये सॉफ़्टवेयर पहले आपके डिवाइस को स्कैन करते हैं और आपके फ़ोन में से deleted कॉन्टेक्ट्स को उनकी पूरी detials के साथ वापस प्राप्त  कर सकते हैं।  
  1. सिम कार्ड को चेक करे : आप आपकी सिम कार्ड में भी 250 कांटेक्ट सेव कर सकते हैं।  यदि आपने अपने सिम कार्ड में  कॉन्टेक्ट्स को सेव किये है तो आप आपकी सिम कार्ड को चेक कर ले, की अभी तक कांटेक्ट सिम कार्ड  में है या नहीं। कॉन्टेक्ट्स चेक करने के लिए आप सिम कार्ड को किसी अन्य डिवाइस में डालें और सभी details को प्राप्त करने के लिए कांटेक्ट को export करें। (Restore deleted mobile contact in hindi)
  1. मोबाइल provider से संपर्क करें: यदि ऊपर बताई गई सभी प्रोसेस के बाद भी आप आपके कांटेक्ट को restore नहीं कर पा रहे हो तो, आप अपने मोबाइल provider से संपर्क कर सकते हैं। और आपके फ़ोन से deleted सभी कांटेक्ट को पूरी details के साथ वापस प्राप्त करने में आप उनकी सहायता ले सकते हैं। वह आपको आपके सरे कांटेक्ट को वापस restore करके आपको दे देगा।  (Restore deleted mobile contact in hindi)

इन सभी समस्याओ से बचने के लिए आप अपने कांटेक्ट को फ़ोन और सिम में सेव करने के बजाय ईमेल में सेव करे। और डाटा बैकअप हमेशा रखना चाहिए। ताकि कभी डिलीट भी हो जाये तो वहां से वापस रिस्टोर कर सकते हैं। अगर आपको जो भी कांटेक्ट डिलीट करना हो तो उसे अच्छे से चेक कर लेना चाहिए। कन्फर्म होने के बाद ही कांटेक्ट को डिलीट करना चाहिए। 

अलर्ट! WHATSAPP हैक करके अगर आपके जानकारों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो कैसे खुद को बचाएं !

Exit mobile version