instagram and Facebook पर blue tick खरीदकर सेलिब्रिटी कैसे बने

Instagram and facebook पर blue tick

Instagram and facebook पर blue tick खरीदकर अब बन जाएं सिलेब्रिटी। यह सोशल मीडिया ऐप Instagram में क्रिएटर्स को ब्लू टिक खरीदने का नया विकल्प दिया गया है। मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम की मदद से अब हर महीने 699 रुपये का भुगतान करते हुए यूजर्स वेरिफिकेशन ले सकते हैं।

Popular फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर वेरिफिकेशन बैज या ब्लू टिक पाना पहले बहुत बड़ी बात माना जाता था। और सबको यह ब्लू टिक नहीं मिलता था। ब्लू टिक पाने के लिए पहले खुद को बड़े नाम के तौर पर साबित करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम के साथ अब कोई भी मंथली सब्सक्रिप्शन लेकर ब्लू टिक खरीद सकता है। यानी कि ऐसा करते हुए आप सिलेब्रिटी वाला फील आसानी से ले सकते हैं।

मेटा की ओर से बीते दिनों ‘मेटा वेरिफाइड’ प्रोग्राम लॉन्च किया गया है और इसे भारत में भी रोलआउट किया जा रहा है। इस सेवा के साथ मासिक भुगतान करते हुए यूजर्स वेरिफिकेशन ले सकते हैं। और उन्हें अपनी गवर्मेंट ID सबमिट करते हुए ब्लू टिक मिल जाएगा। ऐसा ऐप में जाकर आसानी से किया जा सकता है लेकिन इसके लिए यूजर्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वेरिफिकेशन के अलावा सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूज़र्स को एक्सट्रा अकाउंट प्रोटेक्शन और बेहतर सपोर्ट भी मिलता है।

instagram and Facebook पर blue tick खरीदने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  1. सबसे पहले तो आप इंस्टाग्राम को अपडेट करे।  
  2. अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करें। 
  3. इसके बाद आपको दाईं ओर सबसे नीचे दिख रही प्रोफाइल फोटो पर टैप कर अपने प्रोफाइल पर जाना होगा। 
  4. सबसे ऊपर दिख रहीं तीन लाइन्स पर टैप करने के बाद सेटिंग्स मेन्यू ओपेन हो जाता है यहां आपको नया Join Meta verified’ विकल्प दिख जाएगा।
  5. इस पर click करने के बाद आपको नए प्रोग्राम की जानकारी मिल जाएगी और ‘Subscribe’ बटन दिखेगा।
  6. ‘Subscribe’ पर टैप करने के बाद भुगतान का विकल्प दिखेगा। वहां पेमेंट करने के बाद और गवर्मेंट ID की मदद से पहचान वेरिफाई करने के बाद अकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगेगा।

भारत में instagram and Facebook पर blue tick खरीदने की कीमत 699 रुपये प्रतिमाह रखी गई है। यानी कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 699 रुपये खर्च करने होंगे। जल्द ही वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प भी यूजर्स को मिल सकता है और वेब पर इसकी कीमत 599 रुपये हो सकती है।

Share Now:

Leave a Comment