Instagram दुनिया के सारे Social Media में से उपयोग के हिसाब से 4th रैंक पर आ गया हैं। Instagram के Users December 2022 तक 1.4 billions के पास पहुंच गया है।
Instagram ने Entertainment और Business हर तरीके से दुनिये का बहुत अच्छा market तैयार कर लिया हैं
इसी लिए Instagram ने अपने User behaver के हिसाब 22 पेज की एक Trend Predictions Report 2023 जारी की हैं।
मुख्य क्षेत्र जिनमे परिवर्तन आने वाला हैं :
- पुन: उपयोग, पुनर्निर्माण
- जलवायु और अभिव्यंजक सौंदर्य
- मेटावर्स
- वित्तीय पुनर्जागरण
- सांस्कृतिक जिज्ञासा
- Community का उदय
- ग्लोबल बीट्स का उदय
- आपकी 2023 की डेटिंग प्रोफ़ाइल
Trands:
2023 में Instagram पर Gen Z Plan के अनुसार Cloths, Fashion और beauty Trade को लगभग पूर्णतय अपने हाथों में लेने का हैं , जिसे influencers का 2023 में बहुत बड़ा Market खड़ा होने वाला हैं। जिससे Social media से Earning के बहुत ज्यादा Source बनने वाले हैं ।
Income:
Gen Z Plan के अनुसार 2023 में Social media से Income Source ढूढ़ने वालो की संख्या भी बहुत बड़ी होने वाली हैं। जिससे Digital Marketing की दुनिया में बहुत बड़ा परिवर्तन आने वाला हैं। क्युकी हर कोई Social media से इनकम करना चाहेगा।
Dating App
इंस्टाग्राम पर एक Dating Page भी होग। IG पर एक अलग से Dating page होगा जिससे अन्य Dating Apps के लिए बुरी खबर हैं और Users के अच्छी खबर हैं। Users को अलग से Dating app नहीं रखनी होगी IG से नए दोस्त और नए पार्टनर्स के साथ Date प्लान कर सकते हैं।
