Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

जानिए 2024 में महिलाओ के लिए बेस्ट सरकारी योजनाएं (mahilao ke liye best sarkari yojna)

mahilao ke liye best sarkari yojna

mahilao ke liye best sarkari yojna

Mahilao ke liye best sarkari yojna- केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार की  कई योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए ही लाई गई है। वैसे देश में तो गरीब , मजदूर , किसान , बेरोजगार लोगो के लिए कई योजनाएं चल रही है लेकिन आज हम आप लोगो को मुख्य रूप से महिलाओं के लिए संचालित हो रही ऐसी बेस्ट सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे।

मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में कई कदम उठाए गए है , जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाएं उठा रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के बराबर कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ें। (mahilao ke liye best sarkari yojna) केंद्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाओं के कारण ही आज महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने लगी है। लेकिन समाज में अभी भी कुछ रूढ़िवादी (conservative) परंपरा भरी हुई है जिसे अब सरकार दूर करने का प्रयास कर रही हैं।

समाज में लड़कियों को आज भी बोझ समझा जाता है उन्हें बेटों के बराबर नहीं समझा जाता हैं , घर से लेकर समाज में उन्हें Lower समझा जाता है। इन्ही सब कारणों से महिलाएं पिछड़ जाती है। जिस कारण से उनका शारीरिक , मानसिक एवं सामाजिक विकास प्रभावित होती है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक , आर्थिक स्तर को ऊपर उठाया जा रहा है। (mahilao ke liye best sarkari yojna)

mahilao ke liye best sarkari yojna

  1. प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना
  2. फ्री सिलाई मशीन योजना
  3. फ्री आटा चक्की वितरण योजना
  4. लाडली बहना योजना
  5. नारी सम्मान योजना
  6. सखी – वन स्टॉप सेंटर योजना
  7. प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजना
  8. आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
  9. मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना
  10. प्रधान मंत्री समर्थ योजना

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 01 मई 2016 से की गई थी। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं मध्यम वर्ग परिवार के महिलाओं को घरेलु गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ अब तक करोड़ों महिलाओं के द्वारा उठाया जा चूका है। यदि आप भी प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप अभी आवेदन कर सकते है। प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा उज्ज्वल योजना 2.0 शुरुआत 10 अगस्त 2021 को वापस की गई। उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत बीपीएल परिवारों को बिलकुल मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। (mahilao ke liye best sarkari yojna)

फ्री गैस कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

फ्री गैस सिलेंडर हेतु ऑनलाइन Application कैसे करे –

फ्री सिलाई मशीन योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक नई योजना का आरम्भ किया गया है। जिसका नाम फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 – 24 है। हमारे देश के महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई हैं। इस योजना के तहत देश के गरीब , मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस फ्री सिलाई मशीन योजना का शुरुआत किया गया है।

इस योजना के तहत घरेलु कामकाजी महिला अपने आय में वृद्धि कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनेगी। साथ ही उनके जीवन यापन के स्तर में भी सुधार होगा। और गरीब वर्ग की महिलाये अपने घरेलु खर्च को आसानी से पूरा कर सकेगी।  (mahilao ke liye best sarkari yojna)

फ्री सिलाई मशीन योजना हेतु आवश्यक Documents –

प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन  (Mahilao ke liye best sarkari yojna) योजना में Apply कैसे करें-

हौंडा की सबसे सस्ती बाइक Launch – Only 65 हजार में

फ्री आटा चक्की योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

हमारे देश में महिलाओं को आगे बढ़ने और प्रोत्साहन करने के लिए सरकार के द्वारा लगातार कई बेहतरीन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। नारी शक्ति को बढ़ावा देने और नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर घरेलु कामकाजी महिलाओं हेतु फ्री आटा चक्की योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत घरेलु कामकाजी महिलाओं को फ्री आटा चक्की योजना के तहत Free Flour Mill Machine दिया जा रहा है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

फ्री आटा चक्की योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक Document –

फ्री आटा चक्की के लिए Apply कैसे करें 

लाडली बहना योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत देश के करीब एक करोड़ से भी अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के एक करोड़ से भी अधिक पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रु. की आर्थिक मदद दी जाएगी।  यदि आप भी गरीबी रेखा नीचे अथवा मध्यम वर्ग परिवार की घरेलु महिला है तो आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

Note :- इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रेदश की बहनें ही ले सकती है। जिनकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना में विवाहित, तलाकशुदा , परित्यक्तता , विधवा महिलाएं ही शामिल हो सकती है। योजना के लाभ के लिए  परिवार का वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होने चाहिए। 5 एकड़ से कम भूमि होने चाहिए। इस योजना में सामान्य , पिछड़ा , अनु.जाति एवं जनजाति वर्ग की सभी महिलाएं पात्र होंगे। योजना का लाभ हेतु माध्यम वर्ग , Lower class और गरीब वर्ग की महिलाएं ही पात्र होंगे। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले महिलाओं के पास documents होने चाहिए – 

नारी सम्मान योजना

नारी सम्मान योजना का ऐलान माननीय पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ द्वारा की कई है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को प्रति माह 2000 रु. देने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य में यदि आगामी विधान सभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आएगी तो राज्य की सभी पात्र महिलाओं को नारी सम्मान योजना के 1500 रु. और गैस सिलेंडर भराने के 500 रु. इस तरह से कुल प्रति माह 2000 रु. दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी से आवेदन शुरू हो गया है। (mahilao ke liye best sarkari yojna)

नारी सम्मान योजना के आवेदन हेतु आवश्यक Document

नारी सम्मान योजना के लिए Apply कैसे करे –

नमक होता हैं सफ़ेद जहर – WHO (World Health Organization)

सखी – वन स्टाप सेंटर

भारत सरकार द्वारा हिंसा से प्रभावित महिलाओं का समर्थन एवं सहायता के लिए 01 अप्रैल 2015 से वन स्टॉप सेंटर लागू किया था। यह योजना मूल रूप से सखी के नाम से जानी जाती है। इस योजना के अंतर्गत देश के हर जनपद में वन स्टॉप सेंटर बनाए जाने की योजना है। फिलहाल देश के सभी जिलों में सखी – वन स्टॉप सेंटर संचालित है। सखी – वन स्टॉप सेंटर का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर किया जाता है। 

सखी – वन स्टॉप सेंटर एक ऐसी योजना है जिसमें हिंसा या विपत्ति जनक स्थिति से प्रभावित महिलाओं को पुलिस सुविधा , चिकित्सा सुविधा , विधिक सहायता एवं परामर्श , मनो – सामाजिक परामर्श तथा अस्थायी आश्रय सहित अनेक एकीकृत सेवाएं प्रदान करती है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

सखी – वन स्टॉप सेंटर योजना के उद्देश्य  (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

समाज में आज भी कई ऐसे बालिकाएं या महिलाएं है , जो किसी न किसी रूप में अपराध का शिकार बनती है। अगर उन्हें किसी की मदद की जरुरत पड़ती है तो उन्हें मदद देने वाले कोई नहीं मिलते। ऐसी महिलाओं , युवतियों और बालिकाओं को वन स्टाफ सेंटर के माध्यम से मदद कराना ही प्रमुख उद्देश्य है। पडित महिलाएं वन स्टाफ सेंटर पर अपनी समस्या को रखेंगी जिसके बाद हर प्रकार की मदद जैसे – मानसिक सहायता , स्वास्थ्य गत समस्या , घरेलु हिंसा , सार्वजनिक हिंसा ,भेदभाव , मारपीट , न्यायिक एवं विधिक परामर्श , शारीरिक समस्या , प्राथमिकी दर्ज कराने सम्बंधित सहित अन्य सभी समस्यायों में सहायता प्रदान करना है।

सखी वन स्टॉप सेंटर से कैसे मदद ले

ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित है वे जिला के जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी , परियोजना अधिकारी , पर्यवेक्षक , केंद्र प्रशासन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से सखी – वन स्टॉप सेंटर तक पहुंच सकता है। यदि आप किन्ही भी कारणों – वन स्टॉप सेंटर तक नहीं पहुँच पाते तो 181 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। यह नंबर 24 घंटे बिना किसी शुल्क के चालू रहता है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजना  (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजना की शुरुआत माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई है। इस योजना का लाभ देश के सभी गर्भवती माताओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दिया जाता है। यदि आप भी गर्भवती महिला है या आपके परिवार में कोई गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिला है तो प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना / गर्भवती सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करके 6000 रु. की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त किया जा सकता है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

PMMVY Documents / प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लिए Eligibility और आवश्यक Documents

प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए ऐसे करे आवेदन (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया है। इस योजना का लाभ 6 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती माताओं को दिया जा रहा है। आप सभी जानते होंगे की पिछले दो – तीन वर्षो में कोरोना महामारी के कारण स्कूल , कालेज के साथ – आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्रभावित हुआ था। जिस कारण से बच्चों और माताओं को पौष्टिक आहार से वंचित होना पड़ रहा था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के के खाते में प्रतिमाह 1500 रु, देने की योजना की शुरुआत किए है। (Mahilao ke liye best sarkari yojna)

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना हेतु आवश्यक Documents –

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी steps को फॉलो करे –

मुख्य मंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

मुख्य मंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश (Mahilao ke liye best sarkari yojna) की एक बेहतरीन योजना है। इस योजना के तहत गरीब एवं मध्यम परिवार की बेटियों की शादी पर राज्य सरकार के द्वारा 50 हजार रूपये की खर्च की जाती है।  सामूहिक विवाह हेतु प्रत्येक जोड़े के हिसाब से 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है। सहायता राशि का उपयोग शादी सामग्री एवं उपहार पर खर्च किया जाता है। इस योजना के तहत शादी करने पर बेटियों की उम्र 18 वर्ष एवं लड़कों का उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है। 

आवेदन हेतु आवश्यक Documents और Eligibility

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें-

प्रधान मंत्री समर्थ योजना (mahilao ke liye best sarkari yojna)

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को स्थानीय रोजगार के उद्देश्य से कढ़ाई , बुनाई , सिलाई , मेहंदी , ब्यूटी पार्लर आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के बाद  महिलाएं स्वयं का व्यवसाय शुरू कर अपनी आर्थिक स्तर में सुधार ला सकती है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकते है। प्रधान मंत्री समर्थ योजना का संचालन पुरे राज्यों में किया जाता है। 

Exit mobile version