Rajasthan me Ropeway : आसमान की ओर एक आनंदमय यात्रा

Rajasthan me Ropeway – रोपवे एक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम होता है जो केबल कार की मदद से लोगो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है। यह ऊँची पहाड़ी वाली जगहों को क्रॉस करने में use की जाती है। रोपवे की सबसे अच्छी बात होती है कि आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा चीजें देख सकते हैं। जिन जगहों को देखने के लिए आपको शायद 1 घंटा लगे, रोपवे की सवारी से वही चीज आप कुछ मिनटों में देख सकते हैं।

राजस्थान के 5 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल

इसके अलावा घाटियों और पहाड़ों के सुन्दर नज़ारे भी देख  सकते हैं। इसमें एक केबल कार होती है, जो एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी के बीच लगी रहती है। जो लोगो को एक तरफ से दूसरी तरफ लेकर जाते है। इसमें लगा केबल कार बॉक्स transparent होता है, जिस से लोग हर तरफ के सुन्दर नज़ारे देख सकते है। रोपवे आरामदायक और सुरक्षित होता है। 

अभी के समय में राजस्थान में 5 रोपवे है। (Rajasthan me Ropeway)

1. सुंधा माता (जालौर) (Rajasthan me Ropeway)

सुंधा माता का मंदिर जालौर जिले में भीनमाल में है। यह मंदिर लगभग  900 साल के करीब पुराना है, जो ऊँची पहाड़ी पर बसा है इसमें “माँ सुंधा” की मूर्ति स्थापित है। सुंधा माता का मंदिर लगभग 850 मीटर की उँचाई पर है। यह राजस्थान का पहला रोपवे है। यह रोपवे 20 दिसम्बर 2006 को शुरू किया गया था। इस रोपवे की दुरी 800 मीटर है। यह सुबह के 06:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक खुला रहता है। यह एक राउंड में 4 लोगो को 6 मिनट में मंदिर पहुंचा देता है।

रोपवे की मदद से थोड़े ही समय में मंदिर जा सकते है। इस रोपवे में बैठने की एक टिकट 50 रुपये की है। इसमें बैठकर पहाड़ी के आस पास के नज़ारे देख सकते है। 

BEST PLACES TO VISIT FOR TOURISTS IN RAJASTHAN -5 BEST TRAVEL DESTINATION IN RAJASTHAN

2. मंशापूर्ण करणीमाता (उदयपुर)

मंशापूरण करणी माता का मन्दिर एक भारतीय हिन्दू देवी का मन्दिर है जो राजस्थान राज्य के उदयपुर में है। यह उदयपुर ज़िले की मचला मगरा नामक पहाड़ी पर है। उदयपुर दूध तलाई झील भी इस मन्दिर के पास  ही है। मंशापूर्ण करणी माता रोपवे माछला हिल टॉप पर श्री करणी माता मंदिर और उदयपुर के दीनदयाल उपाध्याय पार्क को जोड़ती है। (Rajasthan me Ropeway)

यह उदयपुर के प्रसिद्ध जगहों में से एक है। इस रोपवे का निर्माण व्यवसायी कैलाश खंडेलवाल ने यूआईटी की मदद से 2008 में किया था। रोपवे की दुरी 387 मीटर है और यह सुबह के 09:00 बजे से रात के 09:00 बजे तक चलता है। इस रोपवे में बैठने की एक टिकट भारतीय बच्चों की 36 रुपये और एडल्ट्स की 72 रुपये है विदेशी बच्चों की टिकट 150 रुपये और एडल्ट्स की 300 रुपये है। इस रोपवे से दूध तलाई के दीनदयाल पार्क से करणी माता मंदिर तक पहाड़ी पर 4-5 मिनट की छोटी यात्रा होती है।

रोपवे में बैठकर उदयपुर के बेहतरीन नज़ारे देख सकते है जिसमें पिछोला झील, फतेह सागर झील, शानदार सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स, सज्जनगढ़ किला और झील के दूसरी तरफ अरावली पर्वत देख सकते है। (Rajasthan me Ropeway)

3. सावित्री माता (पुष्कर)

सावित्री माता मंदिर का बहुत बड़ा धार्मिक मंदिर है – ब्रह्मा मंदिर की यात्रा सावित्री माता के निवास के दर्शन के बाद ही पूरी मानी जाती है। यह पुष्कर के रत्नागिरी पहाड़ी  पर है। यह मंदिर लगभग 750 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। रोपवे की दुरी 720 मीटर है। यह रोपवे सुबह के 08:00 बजे से शाम के 07:00 बजे तक खुला रहता है। इस रोपवे में बैठने की एक टिकट एडल्ट्स के लिए 165 रुपये और बच्चों के लिए 125 रुपये की है। इस रोपवे से पूरे पुष्कर शहर का एक मनमोहक नजारा दिखाई देता है। (Rajasthan me Ropeway)

4. सामोद वीर हनुमान मंदिर (चौमू ,जयपुर)

सामोद वीर हनुमान मंदिर जयपुर में चौमू की सामोद पहाड़ी पर है। इस मंदिर में भगवान चट्टान में स्वयं ही प्रकट हुए थे। इस मंदिर बजरंगबली की 6 फीट की प्रतिमा है। यह मंदिर ऊँची पहाड़ी पर है। सामोद वीर हनुमान मंदिर रोप-वे समोद के वीर धाम में 25 मई 2019 को शुरू किया था। रोपवे से इसकी दुरी 400 मीटर है। यहाँ चार टावर बनाये है ,जिसमे तीन ट्रॉली है। एक ट्रॉली में एक साथ 6 लोग बैठ सकते है। इस रोपवे में बैठने की एक टिकट 60 रुपये है। रोपवे की मदद से 6 मिनट में ही मंदिर पहुंच सकते है। रोपवे से बिना किसी मुश्किल के मंदिर जा सकते है। (Rajasthan me Ropeway)

5. खोले के हनुमान मंदिर (जयपुर)

खोले के हनुमान मंदिर जयपुर में दिल्ली बाईपास रोड के करीब लक्ष्मण डूंगरी पहाड़ियों के बीच है। यह रोपवे अन्नपूर्णा माता मंदिर से पहाड़ी पर स्थित वैष्णो माता मंदिर तक जाती है। रोपवे से इसकी दुरी 436 मीटर है। खोले के हनुमान मंदिर रोपवे 23 दिसंबर 2023 को शुरू किया था। एक ट्रॉली में एक साथ 6 लोग मंदिर तक जा सकते है। यह रोपवे सुबह के 09:00 बजे से रात के 09:00 बजे तक चलता है। (Rajasthan me Ropeway)

इस रोपवे में बैठने की आने जाने की एक टिकट एडल्ट्स के लिए 150 रुपये और बच्चों के लिए 75 रुपये है। अगर एक तरफ जाना है तो एडल्ट्स के लिए 75 रुपये और बच्चों के लिए 38 रुपये है। रोपवे में खोले के हनुमान का पूरा मंदिर और उसके आस पास के नज़ारे देख सकते है। (Rajasthan me Ropeway)

Conclusion :- रोपवे की सवारी करने में अलग ही आनंद मिलता है। इसकी मदद से मुश्किल यात्रा आसान हो जाती है। और ज्यादा समय न लगाकर जल्दी से पहुंच सकते है। यह बिलकुल सुरक्षित होती है। रोपवे काफी ऊंचाई पर होते है, इसलिए इसके आस -पास और दूर दोनों नज़ारे देख सकते है। इसमें दोनों तरफ स्टेशन होता है, जहाँ लोग रोपवे में बैठ सकते है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर होती है, जिससे यह एक तरफ से दूसरी तरफ जाता है। रोपवे में काफी सुन्दर नज़ारे देखने को मिलते है।  (Rajasthan me Ropeway)

Share Now:

Leave a Comment