Recover Instagram if hacked सभी सोशल मीडिया अकाउंट की हैकिंग की तरह हैकर्स Instagram को भी हैक कर लेते है।हैक करने के बाद इंस्टाग्राम को रिकवर करना मुश्किल हो जाता है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको हैक हुए Instagram को रिकवर करने का तरीका बताएंगे।
2020 में टिकटॉक जैसे चाइनीज शॉर्ट वीडियोज एप के बैन होने के बाद भारत में इंस्टाग्राम हिट हो गया हैं। आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम को use करने लगे हैं और इंस्टाग्राम पर शार्ट videos बना कर पोस्ट करते हैं। इसी मोके को देखते हुए Instagram ने Reels फीचर लॉन्च किया है जो कि एक शॉर्ट वीडियो फीचर है।
वैसे तो इंस्टाग्राम की शुरुआत एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर हुई थी लेकिन अब यह पूरी तरह से एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म में बदल चुका है। तमाम सोशल मीडिया अकाउंट की हैकिंग की तरह Instagram के भी हैक होता है, लेकिन इसको रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको हैक हुए Instagram को रिकवर करने का आसान तरीका बताएँगे। Recover Instagram if hacked
आपको कैसे पता लगेगा कि आपका Instagram अकाउंट हैक हो चुका है? Recover Instagram if hacked
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई भी पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि कोई बग हो लेकिन अगर यह दिक्कत सिर्फ आपको ही आ रही है और यदि बार-बार यही समस्या आ रही है तो यह इस बात की संभावना है कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है। इसके अलावा यदि आपके अकाउंट से किसी को मैसेज भेजा जा रहा है या कोई ऐसा पोस्ट शेयर किया जा रहा है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो समझ लीजिए कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है। Recover Instagram if hacked
हैक होने पर आपको इंस्टाग्राम करता है अलर्ट Recover Instagram if hacked
आपके अकाउंट के साथ गलत गतिविधि होने पर इंस्टाग्राम खुद ही ई-मेल के द्वारा आपको अलर्ट करता है। यदि आपको security.mail@Instagram आईडी से ई-मेल आता है तो उस पर ध्यान दें। और हमेशा ई-मेल आईडी को इंस्टाग्राम से जरूर लिंक करें ताकि कुछ भी प्रॉब्लम हो तो इंस्टाग्राम की और से आपको अलर्ट मिल सके। Recover Instagram if hacked
- यदि आपका इंस्टाग्राम हैक हो गया हैं तो सबसे पहले आप Instagram लॉगिन पेज पर जाएं और Get Help logging-in (Android) या Forgot Password (iPhones) पर क्लिक करें।
- इसके बाद ई-मेल आईडी और नाम बताएं।
- अब ‘Can’t Reset Your Password’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर पासवर्ड रीसेट करें।
- अब कैप्चा कोड डालें और फिर से ई-मेल और मोबाइल नंबर डालें।
- उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
- अब मैसेज या ई-मेल पर आए लॉगिन लिंक पर क्लिक करके सिक्योरिटी कोड के लिए रिक्वेस्ट करें।
- अब वेरिफिकेशन के लिए आपसे फोटो और वीडियो भी मांगे जा सकते हैं।
- वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका अकाउंट रिकवर हो जाएगा।
बिना डाटा केबल के एंड्रॉइड से लैपटॉप में फाइल ट्रांसफर कैसे करे ?
यदि ड्राइविंग लाइसेंस EXPIRE हो जाये या खो जाये तो क्या करे ?
कैसे पता करे की आपके द्वारा लिया गया फ़ोन नया है या पुराना ?- हो सकता है हजारो का नुकसान
अब जल्दी ही मिलेगा आपको चोरी होया हुआ फ़ोन – भारत सरकार ने तैयार किया ऐसा पोर्टल