Royal Enfield electric bike- भारतीय बाइक मेकर कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इटली के EICMA 2023 इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बाइक को प्रदर्शित किया है। कंपनी का यह कहना है कि इलेक्ट्रिक हिमालयन फ्यूचर के लिए सस्टेनेबल एक्सप्लोरेशन की एक नई एक्सप्रेशन है।
यह एक इमेजिनेशन प्रेजेंटेशन है कि भविष्य की रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक एडवेंचर टूरर बाइक किस तरह दिख सकती है। कंपनी ने कहा कि डिजाइन टीम का फोकस ऐसी बाइक बनाने पर है जो राइडर के साथ-साथ एनवायरमेंट के स्ट्रेस को भी कम करे।
रॉयल एनफील्ड बाइक के ओवरऑल पैकेज को कंपनी ने री-डिजाइन किया (Royal Enfield electric bike)
कंपनी ने न्यू बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक एडवेंचर टूरर बाइक के ओवरऑल पैकेज को री-डिजाइन किया है, जो मेन स्ट्रक्चरर एलिमेंट के रूप में काम करता है। कंपनी ने जेनेरिक डिजाइन को तैयार करने और ऑर्गेनिक फ्लैक्स फाइबर कंपोजिट बॉडीवर्क जैसी नए मटेरियल को शामिल करने का दावा किया है।
गोल्डन USD फोर्क के साथ आएगी रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक हिमालयन बाइक(Royal Enfield electric bike)
इलेक्ट्रिक हिमालयन में एक गोल्डन USD फोर्क है, जो रॉयल एनफील्ड की बाइक में पहली बार होंगे। साथ ही इसमें दो एडजस्टेबल ओहलिन्स गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक हिमालयन बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों टायर में डिस्क ब्रेक भी होंगे।
इलेक्ट्रिक हिमालयन बाइक में कई नए कॉन्सेप्ट पेश करेगी कंपनी (Royal Enfield electric bike)
कंपनी ने इलेक्ट्रिक हिमालयन बाइक के कोई भी स्पेसिफिकेशन रिवील नहीं किए हैं। आने वाले कुछ सालों में कंपनी बाइक का प्रोडक्शन रेडी वैरिएंट पेश करेगी। इवेंट में कंपनी ने यह भी कहा कि अगले कुछ महीनों में वह कई नए कॉन्सेप्ट पेश करेगी। जिसमे बाइक के सभी नए फीचर्स के बारे में बताया जायेगा।
दुनिया के सबसे बड़े बाइक शो में से एक है EICMA (Royal Enfield electric bike)
एक्सिबिशन ऑफ इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड एक्सेसरीज (EICMA) दुनिया के सबसे बड़े बाइक शो में से एक है। यह हर साल इटली के मिलान में आयोजित किया जाता है, जो करीब 6 दिनों तक चलता है। इस साल यह शो 7 नवंबर से शुरू हुआ था जो की यह इवेंट 12 नवंबर 2023 तक चलेगा। इसमें दुनियाभर की बाइक मेकर लगभग सभी कंपनियां शामिल हो रही हैं।
जानिए न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमायलयन 452 की लॉन्चिंग डेट और इसके दमदार फीचर
अलर्ट! WHATSAPP हैक करके अगर आपके जानकारों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो कैसे खुद को बचाएं !