Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक का पावर और कीमत देखकर  लोग हुए परेशान (Royal Enfield Guerrilla 450 price in hindi)

Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi

Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi

Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi- रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 कुछ दिनों में भारतीय बाजार में आने वाली हैं। इस बाइक में हिमालयन 450 जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की ओर से बताया गया हैं की  इस बाइक की कीमत दो लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती हैं।

यह बाइक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए 1 अगस्त 2024 से उपलब्ध होगी। लेकिन कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग आज से शुरू कर दी है। यदि अभी कोई इस बाइक को खरीदना चाहता है या ऑनलाइन बुकिंग करना चाहता है तो इसे कंपनी के वेबसाइट और Authorized Dealership के माध्यम से बुक किया जा सकता है। (Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi)

भारत में गुरिल्ला 450 की बुकिंग्स हुई शुरू (Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi)

गुरिल्ला 450 के लिए हिमालयन एक डोनर मॉडल है। इस वजह से इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स में काफी समानता देखने को मिल सकती है।  देश में गुरिल्ला 450 की बुकिंग्स को शुरू कर दिया गया है।  वहीं इस बाइक की टेस्ट राइड्स को 1 अगस्त से शुरू किया जाएगा।  Royal Enfield Guerrilla 450 में एक रोडस्टर सिल्हूट है जो मॉडर्न एस्थेटिक को क्लासिक रॉयल एनफील्ड के साथ जोड़ता है।

इसे हाल ही में डेवलप्ड लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर शेरपा 450 इंजन दिया जाएगा जिसकी क्षमता 452cc होगी। एक तरफ हिमालयन 450 जहां ए़डवेंचर टूर के लिए है। वहीं गुरिल्ला 450 रोडस्टर है।  इस खासतौर पर शहरी सड़कों के लिए लाया गया है। 

Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi और इसके डिज़ाइन

Royal Enfield Guerrilla 450 में सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प लगी हैं, जो कि कंपनी की नई बाइक्स में देखी जा सकती हैं।  इस मोटरसाइकिल में लगी टेल लैम्प और एक्सहॉस्ट यूनिट को हिमालयन 450 से लिया गया है।  वहीं इन दोनों बाइक्स की सीट में अंतर रखा गया है।  गुरिल्ला 450 में लगी सीट सिंगल पीस यूनिट में है जबकि हिमालयन 450 में स्प्लिट सीट दी गई है।  गुरिल्ला में एक स्लीक फ्यूल टैंक है, जो सिटी राइडर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। आधुनिक रूप के बावजूद इसमें राउंड एलईडी हेडलाइट्स, राउंड ORVMs और मिनिमलिस्ट फेयरिंग एक नियो-रेट्रो आकर्षण बनाए रखते हैं, जो रोडस्टर स्टाइल के साथ अलाइन होते हैं।

450 सीसी सेग्मेंट में ये रॉयल एनफील्ड की दूसरी मोटरसाइकिल है।  गुरिल्ला 450, ने बार्सिलोना, स्पेन से अपना ग्लोबल डेब्यू किया है।  इसे पाँच रंगों में लांच किया गया है।  जिसमें ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक फ्लैश वेरिएंट में ब्रावा ब्लू और येलो रिबन शामिल हैं जबकि डैश वेरिएंट में गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक उपलब्ध है।  इसके आलावा, एनालॉग वेरिएंट स्मोक और प्लाया ब्लैक दोनों में उपलब्ध है। (Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi)

Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन और परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में हाल ही में डेवलप्ड लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर शेरपा 450 इंजन होगा, जिसकी क्षमता 452cc होगी। इस इंजन से बाइक को 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इसके इंजन में वाटर-कूल्ड सिस्टम दिया गया है जिसमें एक इंटिग्रेटेड वॉटर पंप, ट्विन-पास रेडिएटर और इंटर्नल बाईपास दिया गया हैं।  इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी मिलता है। 

Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi

रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 में 1,440 mm का व्हील बेस और 169 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।  इस बाइक की सीट की लंबाई 780 mm है और इस गाड़ी का वजन गाड़ी के टैंक के फुल भरे जाने के बाद 185 किलोग्राम है।  फ्रंट सस्पेंशन में 43 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में लिंकेज-टाइप मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया हैं।  (Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi)

ये मोटरसाइकिल 17-इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर पर बेस्ड है, जिसमें स्टैबेलिटी के लिए 1440 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।  गुरिल्ला 450 की अनुमानित कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम है जो इसे Honda CB300R और Triumph Speed 400 जैसे मॉडलों के मुकाबले प्रतिस्पर्धी बनाती है। (Royal Enfield Guerrilla 450 price in Hindi)

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
एनालॉग2.39 लाख रुपये
डैश2.49 लाख रुपये
फ्लैश2.54 लाख रुपये
यह भी देखे :- रॉयल एनफील्ड ने ऑर्गेनिक फ्लैक्स फाइबर कंपोजिट बॉडीवर्क के साथ EICMA 2023 इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक दिखाई

जानिए न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमायलयन 452 की लॉन्चिंग डेट और इसके दमदार फीचर

Exit mobile version