जानिए न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमायलयन 452 की लॉन्चिंग डेट और इसके दमदार फीचर – New Generation Royal Enfield Himalayan 452

Royal Enfield Himalayan 452

Royal Enfield Himalayan 452रॉयल एनफील्ड ने न्यू जनरेशन हिमालयन 452 की लॉन्च डेट ऑफिशियली कन्फर्म कर दी है। कंपनी इस Royal Enfield Himalayan 452  बाइक को 7 नवंबर को लॉन्च करेगी। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी है। कंपनी ने हाल ही में इसका फर्स्ट लुक जारी किया था।

न्यू जनरेशन हिमालयन जो की पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल है। लेकिन कई बार चेंजेस के बावजूद बाइक का ओवरऑल लुक अपने फर्स्ट जनरेशन एडिशन की तरह ही नजर आता है।

Royal Enfield Himalayan 452 बाइक को 2.50 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ये इंडियन मार्केट में KTM 390 एडवेंचर जैसी ADV स्टाइल वाली बाइकों को भी टक्कर देगी। इसके अलावा हीरो की अपकमिंग बाइक एक्सपल्स X440 से इसका मुकाबला होगा।

Royal Enfield Himalayan 452 (रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452) बाइक में नया फीचर क्या हैं ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड पोस्ट में मोटरसाइकिल में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक LED हेडलैंप, एक छोटी विंडशील्ड, एक नई beak जो हीरो एक्सपल्स के समान दिखती है, न्यू डिजाइन फ्यूल टैंक, एक बड़ा इंटरकूलर, नए ग्रैब हैंडल, नए एग्जॉस्ट और साथ ही चारों ओर नए ग्राफिक्स मिलते हैं।

इसके आलावा अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स के साथ ऑफरोडिंग वाले टायर दिख रहे हैं। इसके अलावा  Royal Enfield Himalayan 452 के व्हील पहले से मार्किट में उपलब्ध Himalayan 411cc में मिलने वाले 21-इंच के व्हील से छोटे दिख रहे हैं।

Himalayan 411ccHimalayan 452cc
ENGINE TYPE:Single Cylinder, 4 Stroke, SOHC, Air Cooled Single Cylinder, 4 Stroke, DOHC, Water Cooled
DISPLACEMENT411cc452cc
MAX POWER:24.3 bhp (17.88 kW) @ 6500 rpm 39.5 Hp (29.44 kW) @ 8000 rpm
MAX TORQUE:23.6 ft/lbs @ 4000-4500 rpm29.5 ft-lbs @5500 rpm
FUEL SYSTEMElectronic Fuel InjectionElectronic Fuel Injection, 42mm throttle body, Ride by Wire
FRONT SUSPENSION:Telescopic, 41 mm Forks, 7.9 inches (200mm) TravelShowa USD 43mm Forks 7.9 in Wheel Travel
REAR SUSPENSION:Monoshock with Linkage, 7.1 inches (180mm) Wheel Travel Showa Monoshock with Linkage, 7.9 in  Wheel Travel 
FRONT BRAKES:300 mm Disc, 2-Piston Floating Caliper320 mm Disc, 2-Piston Floating Caliper
REAR BRAKES:240 mm Disc, Single Piston Floating Caliper270 mm Disc, Single Piston Floating Caliper
HEADLAMP12V, H4-60/55W LED
LENGTH86 in 88.4 in
WIDTH:33 in33.5 in
HEIGHT:53 in51.8 in
TURN SIGNAL LAMP:12V, 10W X 4 Nos. Integrated turn & tail lamp, all LED
TAIL LAMP:12, 4/1 wIntegrated turn & tail lamp, all LED

Royal Enfield Himalayan 452 (रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452) बाइक का शानदार performance

रॉयल एनफील्ड ने अभी तक मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन के बारे में ऑफिशियली कोई बात नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक 451.65cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस होगी। यह लगभग  40 hp की पावर और 45 nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया जाएगा। जबकि मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 cc सिंगल सिलेंडर, एयर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 24 hp की पावर और 32 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यदि हिमालयन 452 के फीचर्स की बात करें तो न्यू जनरेशन Royal Enfield Himalayan 452 में एनफील्ड हिमालयन में 411 cc मॉडल में दिए गए डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन की जगह बड़ा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ ब्रैकिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

और भी पढ़े….

यदि गूगल पर आपकी कोई PERSONAL जानकारी  मिलती है, तो आइये जानते है उसे आसानी से कैसे हटाए ? (REMOVE PERSONAL INFORMATION FROM GOOGLE)

जरुरी सुचना – तुरंत लॉक करे आधार कार्ड नहीं तो आपका भी डाटा हो सकता हैं लीक (HOW TO LOCK OR UNLOCK AADHAR CARD)

Share Now:

Leave a Comment