हजारों लोगो को फिर से Meta (Fb,IG, Whatsapp)  नौकरी से निकलने की तैयारी में

हजारों लोगो को फिर से Meta (Fb,IG, Whatsapp) नौकरी से निकलने की तैयारी में

Facebook, WhatsApp और  Instagram से  मेटा इस Week में हजारों Employees को निकाल सकता है, इससे पहले Meta ने 11,000 Employees  को निकाला था

social media platform facebook और Instagram की parent company meta इस बार वापस दूसरे sorting round करने का प्लान बना रही है। Bloomberg की एक report के अनुसार बताया गया है  कि Meta इस week की शुरुआत में thousands of employees को निकाल देगा। Meta  ने Directors और  Vice Presidents से उन employees की list तैयार करने के  लिए कहा है जिन employees  को इस बार company से निकाला जा सकता  है। 

Meta ने last year reduction के 1st round में, 11,000 employees को निकाल दिया था, जो पूरी workforce का 13% था। company के 18 साल  में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में employees को company से निकाला है । employees को निकालने का announcement  company के CEO मार्क जुकरबर्ग ने किया था।

Mark zuckerberg ने कहा था, की आज मैं meta के इतिहास में किए कुछ सबसे tough decisions के बारे में बताने जा रहा हूं। आज हमने अपनी टीम  में almost 13% deduction करने का Decision किया है। इससे 11000  से अधिक talented employees की job जाएगी। हम खर्च में deduct करके और Q1 तक hiring freeze को बढ़ाकर more efficient company बनने के लिए अपना कदम उठा रहे हैं।

Mark ने कहा की , ‘कोविड की शुरुआत में, दुनिया तेजी से online हो गई और e-commerce के बढ़ने से revenue increase हुआ। इसलिए मैंने अपने investment में growth करने का फैसला लिया। 

Online market पहले के trend पर नहीं आया है,और Macroeconomic Downturn, Competition और less advertising के कारण revenue भी मेरी Expectation से कम हो गया है। इस नए माहौल में, हमें और अधिक efficient बनने की जरूरत है। हमने resources को High Priority Growth Area में शिफ्ट कर दिया है।

AI Discovery Engine, Advertising और business platform और metaverse के लिए हमारा long term vision है। हमने Business  की Cost में कटौती की है, जिसमें Budget कम करना, benefit को कम करना और real estate foot print को कम करना शामिल है। हम अपनी Efficiency बढ़ाने के लिए teams का reorganization कर रहे हैं। लेकिन ये idea अकेले हमारी revenue growth के According नहीं लाएंगे, इसलिए मैंने लोगों को जाने देने का कठिन Decision भी लिया

September 2022 के अंत तक meta में 87,314 Employee थे। meta वर्तमान में WhatsApp, Instagram और  Facebook सहित दुनिया के कुछ सबसे बड़े social media platform का Owner है। हालांकि कंपनी metaverse पर अपना पर अपना खर्च बढ़ा रही है 

Metaverse एक Virtual World है जहां user अपने स्वयं के Avatar बना सकते हैं। law adoption rate और महंगे R&D के कारण company को लगातार loss हुआ है। Employees के  reduction से कंपनी का Financial Crisis कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है।

Share Now:

Leave a Comment