Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

अमेरिकी स्पेस ट्रैवल कंपनी करवाएगी अंतरिक्ष में डिनर। जानिए Ticket कितने का होगा ? (Space dinner ticket price in Hindi) 

SPACE DINNER TICKET PRICE IN HINDI

SPACE DINNER TICKET PRICE IN HINDI

Space dinner ticket price in Hindi- कभी किसी ने सोचा नहीं था की Technology इतना आगे बढ़ जाएगी की लोग अंतरिक्ष में भी खाना खा सकेंगे। इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ ही अमेरिका की स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेस VIP जल्द ही अंतरिक्ष में भी डिनर का अनुभव देने वाली है। कंपनी ने छह घंटे की हाई-टेक स्पेस बैलून यात्रा के लिए एक Michelin star restaurant से नीदरलैंड के Chef Rasmus Munk को हायर किया है। इस यात्रा के लिए 6 लोगों का चुनाव होगा, जिन्हें पृथ्वी के वायुमंडल के 99% ऊपर डिनर कराया जाएगा। 

इसके लिए एक टिकट की कीमत लगभग 4.10 करोड़ होगी। अंतरिक्ष में डिनर करने वाली 6 घंटे की यह यात्रा अगले साल शुरू होगी। इस यात्रा के लिए स्पेस VIP कंपनी स्पेस Perspective Company के स्पेसशिप नेपच्यून का इस्तेमाल करेगी। यह फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से अपनी पहली उड़ान भरेगा। (Space dinner ticket price in Hindi)

यात्री अंतरिक्ष में से भी अपने  दोस्तों-परिजनों से बात कर सकेंगे। (Space dinner ticket price in Hindi)

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेस बैलून जैसे ही समुद्री स्तर से 1 लाख फीट ऊपर पहुंचेगा, स्पेस बैलून में मौजूद यात्रियों को वाईफाई की सुविधा मिलेगी। इस Wi-Fi की सहायता से यात्री अपनी यात्रा को सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम कर सकेंगे। इसके अलावा वो अपने दोस्तों और घरवालों से भी जुड़कर बातें कर सकेंगे। यात्रियों को पृथ्वी की कर्वेचर (वक्रता) पर सूर्योदय को भी देखने का मौका भी मिलेगा। (Space dinner ticket price in Hindi)

PETROL PUMP TO OPEN IN SPACE SOON – ORBIT FAB AMERICA

यात्रियों के लिए स्पेस बैलून में बहुत ही खास और स्पेशल डिनर होगा । इसके लिए Chef Rasmus Munk स्पेशल मेन्यू तैयार कर रहे हैं। यात्रियों का यह डिनर अंतरिक्ष की थीम पर आधारित होगा। लेकिन फिलहाल मेन्यू फाइनल नहीं किया गया है। Chef Rasmus Copenhagen के Restaurant Alchemist में काम करते हैं। इसे पिछले 4 साल के अंदर बेहतरीन खाने और सुविधा के लिए 2 बार Michelin star मिल चुका है।

अगले महीने से शुरू होगी टेस्ट ड्राइव। (Space dinner ticket price in Hindi)

इसके अलावा यह Restaurant दुनिया के 50 सबसे Good restaurants की सूची में 5वें नंबर पर आता है। महंगी टिकट होने के बाद भी यात्रा की Announcement होने के 24 घंटे के अंदर ही लोग इसके लिए Register कराने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अंतरिक्ष डिनर की यात्रा के लिए Test drive अप्रैल 2024 में शुरू होगी।

मीडिया की एक  रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रा के लिए इस्तेमाल हो रहा Neptune spaceship कोई रॉकेट नहीं है। इसे किसी ट्रेनिंग या खास तरह के गियर की जरूरत नहीं होती। इसमें एक Pressurized Capsule को स्पेस बैलून की मदद से ऊपर उठाया जाता है। इस Technique को नासा ने ही develop किया है। (Space dinner ticket price in Hindi)

फ्रांस की कंपनी भी 2025 में Stratosphere में खाना खिलाएगी। (Space dinner ticket price in Hindi)

स्पेस VIP अंतरिक्ष में भोजन का मौका देने वाली यह पहली कंपनी नहीं है। इस से पहले पिछले साल फ्रांस की कंपनी जेफाल्टो ने भी घोषणा की थी कि वो 2025 से लोगों को लगभग 1.09 करोड़ रुपए में स्ट्रैटोसफेयर में एक बैलून में भोजन करने की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। 

Facebook पेज को Monetize कैसे  करे? जानिए हिंदी में 2024 का नया अपडेट। (Facebook Ko Monetize Kaise Kre Hindi)

Exit mobile version