जानिए टेलीग्राम पर बिज़नेस अकाउंट के धांसू फीचर्स और फायदे (Telegram Business Accounts features in Hindi)

Telegram Business Accounts features in Hindi

Telegram Business Accounts features in Hindi- अभी हाल ही में टेलीग्राम ने भी अब बिजनेस अकाउंट की सुविधा शुरू कर दी है। व्हाट्सएप बिजनेस को टक्कर देने के लिए Founder of Telegram पावेल ड्यूरोव ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा की। Popular chat apps पर Users अब मासिक शुल्क की सदस्यता लेकर अपने व्यक्तिगत खातों को Business Accounts में बदल सकते हैं। तो इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप कोई बिज़नेस करते है तो आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में भी बदल सकते हैं।

टेलीग्राम को बिज़नेस अकाउंट में बदलने से आप को इसके कई खास फीचर्स मिलेंगे जो आपके बिजनेस के लिए Very helpful हो सकते हैं। और सबसे बड़ा फायदा तो यह है की आपको यह फीचर्स use करने के लिए किसी कोडिंग की जरूरत नहीं है। टेलीग्राम का यह फीचर्स आपके बिजनेस को मैनेज करने में आपकी मदद करेंगे। (Telegram Business Accounts features in Hindi)

टेलीग्राम पर बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं ? (Telegram Business Accounts features in Hindi)

  • टेलीग्राम बिजनेस अकाउंट बनाना  बहुत आसान है। 
  • सबसे पहले आप टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड करें। 
  • इसके बाद किसी भी Users के रूप में साइन अप करें। 
  • लेकिन एक User के विपरीत, Registration के दौरान पूछे जाने पर, आपको अपने 1st और Last Name की जगह अपना ब्रांड नाम Enter करना होगा। 
  • User name सेट करना हमेशा याद रखें जिससे आपके Customer के पास आपके नंबर नहीं होने पर भी आपसे संपर्क कर सकें। 
  • टेलीग्राम की सेटिंग ओपन करके आप अपनी या अपने ब्रांड की एक फोटो भी लगा सकते हैं, और एक अपने business की Details enter  कर सकते हैं ताकि आपके ग्राहक जान सकें कि आप कौन हैं और क्या करते हैं। 

WHATSAPP चैनल के FOLLOWERS  कैसे बढ़ाये ? (WHATSAPP CHANNEL KE FOLLOWERS KAISE BADHAYE)

टेलीग्राम बिजनेस अकाउंट के फीचर्स  (Telegram Business Accounts features in Hindi)

  • Chatbots for Business – आप अपने Telegram business account में चैटबॉट्स को जोड़ सकते हैं।  ये Chatbots customers के मैसेज का अपने आप जवाब दे सकते हैं। इससे आप अपने काम को आसान बना सकते हैं और Customers को बेहतर सर्विस दे सकते हैं। (Telegram Business Accounts features in Hindi)
  • Quick replies – ये फीचर यूजर को कुछ जवाब पहले से तैयार कर के रखने की सुविधा देता है। जब भी कोई ग्राहक आपसे वही सवाल पूछे तो आप उसी टाइम तुरंत उनको जवाब भेज सकते हैं।  इन जवाबों में टेक्स्ट, लिंक, स्टिकर, फोटो या फाइल कुछ भी Add कर सकते हैं
  • Start Page – इस फीचर की मदद से आप अपनी चैट के Starting page को अपने अनुसार  Decorate कर सकते हैं।  यहां आप अपने According कोई खास टेक्स्ट या स्टिकर लगा सकते हैं जो यूजर्स को चैट शुरू करने से पहले दिखाई देगा। इसके साथ ही इससे आप अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में जानकारी भी दे सकते हैं। 
  • Hours and locationटेलीग्राम के इस फीचर की मदद से आप अपने बिजनेस के खुलने और बंद होने का समय बता सकते हैं। इससे आपके Client या कस्टमर को पता चल जाता है की आपका ऑफिस या दुकान  खुली है या बंद हैं। और इसके साथ ही किसी भी कस्टमर के साथ आप अपनी  लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।  (Telegram Business Accounts features in Hindi)

WHATSAPP GROUPS CALLED PRIVACY नाम से नया फीचर रोलआउट किया गया है।

  • Away messages – टेलीग्राम का यह फीचर यूजर के लिए बहुत Useful हो सकता है।  यह फीचर तब काम अत है जब आप कहीं Busy होंगे या आपके ऑफिस या दुकान पर नहीं होंगे।  आप एक ऐसा मैसेज सेट कर सकते हैं जो दुकान बंद होने पर या आपकी छुट्टी के दौरान आपके Customers को अपने आप भेजा जाएगा। 
  • Tags for chats – टेलीग्राम बिजनेस या Premium के साथ आप अपनी चैट को अलग-अलग कलर के लेबल दे सकते हैं।  इससे आप आसानी से आपके Customer को उनकी जरूरत या प्राथमिकता के हिसाब से पहचान सकते हैं। (Telegram Business Accounts features in Hindi)
  • Greeting messages – टेलीग्राम के इस फीचर में आप एक ऐसा मैसेज सेट कर सकते हैं जो हर New Customer को चैट शुरू करते ही अपने आप भेजा जाएगा।  इसमें आप कोई जरूरी जानकारी दे सकते हैं या फिर सिर्फ उनका Welcome कर सकते हैं।

WHATSAPP CHAT TRANSFER: व्हाट्सअप में एक दूसरे की चैट कैसे पढ़े ?

Share Now:

Leave a Comment