Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

भारत के 5 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Top 5 best Electric Scooter in India)

Top 5 best Electric Scooter in India

Top 5 best Electric Scooter in India

Top 5 best Electric Scooter in India :- भारत में अभी के समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की demands है। इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) दो या तीन पहियों वाले प्लग-इन इलेक्ट्रिक व्हीकल होते  हैं।  इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टेप-थ्रू फ्रेम होता है। जब पैसेंजर थ्रॉटल का उपयोग करता है तब स्कूटर स्टार्ट हो जाता है और आगे बढ़ने लगता है।

Market में लगभग 194 इलेक्ट्रिक स्कूटी  हैं, जिसका price 25,000 से शुरू है। सबसे अच्छे व्हीकल टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक 1.38 लाख रुपये और ओला एस1 85,099 रुपये एक्स-शोरूम प्राइस पर present हैं। (Top 5 best Electric Scooter in India)

इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने और बनाए रखने में बहुत आसान हैं, और इसीलिए ये इतने उपयोगी और मजेदार है।   

ओला एस1 प्रो (Top 5 best Electric Scooter in India)

ओला एस1 प्रो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी सबसे ज्यादा sell होती है। ओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम प्राइस 1.32 लाख रुपये है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है।

ओला एस वन प्रो की बैटरी  4 Kwh है। इसका वजन 125 किलोग्राम है। इसमें  आगे और पीछे डिस्क ब्रेक आते है। 

(BEST GAMING LAPTOP 2024) कम बजट वाले लैपटॉप में भी कर सकते हैं गेमिंग, जानिए  पूरी DETAILS हिंदी में।

टीवीएस आईक्यूब (Top 5 best Electric Scooter in India)

टीवीएस आईक्यूब भी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.61 लाख रुपये तक है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज पर रेंज 100 किलोमीटर तक की है। इसमें सबसे पावरफुल मॉडल 5.1 Kwh बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर चलेगा 5.1 Kwh मॉडल 4 घंटे और 18 मिनट में 0 से 80 % चार्ज हो सकता है। (Top 5 best Electric Scooter in India)

ऐथर एनर्जी (Top 5 best Electric Scooter in India)

ऐथर एनर्जी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.49 लाख रुपये तक है और इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 165 किलोमीटर तक की है।इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड भी 90 kmph की है और इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।

जयपुर में घूमने के लिए TOP 5  BEST DESTINATIONS IN JAIPUR

बजाज चेतक (Top 5 best Electric Scooter in India)

बजाज के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम प्राइस 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.43 लाख रुपये तक है और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 90 km तक की है।नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले वाले मॉडल की तरह ही 3.2 Kwh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 127 किलोमीटर तक की है।  इसकी मैक्सिमम स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बजाज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 800 वॉट का चार्जर देती है, जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं। (Top 5 best Electric Scooter in India)

सिंपल वन (Top 5 best Electric Scooter in India)

सिंपल एनर्जी के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की एक्स शोरूम प्राइस 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 200 किलोमीटर से ज्यादा चल सकता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.77 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में capable है। सिंपल वन में 5 Kwh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ,जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर (6 % SOC के साथ) तक का रेंज दे सकती है।

दुनिया की TOP 10 POWERFUL WOMEN

Conclusion (Top 5 best Electric Scooter in India)

एल्क्ट्रिक व्हीकल nature friendly है। यह वातावरण पर कोई इफ़ेक्ट  नहीं डालते है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर  एक क्लोज सर्किट पर चलती है ,इस वजह से air pollution कम होता है। इस कारण यह किसी भी हानिकारक गैस भी नहीं निकालती है। पैट्रॉल और डीजल के price महंगे होने के कारण वो बहुत महगा पड़ जाता है , मगर यह chargeable होने के कारण पैट्रॉल और डीजल के comparison में सस्ता होता है। 

Exit mobile version