Feature of Airchat in Hindi- आज की बढ़ती हुई Technology के साथ दुनिया में कुछ न कुछ नए अपडेट आते रहते हैं। इसी Technology के चलते हुए अभी हाल ही में नया सोशल मीडिया App आया है। बाजार में आये हुए इस नए App का नाम एयरचैट है, जो सिर्फ ऑडियो बेस्ड एप है। ऐसा माना जा रहा है की अगर एक्स मतलब ट्विटर और क्लबहाउस को मिला दिया जाए तो इस एयरचैट एप का निर्माण होता है। और एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया हैं की एयरचैट एप क्लबहाउस, एक्स और मेटा के एआई एप को भी टक्कर दे सकता है।
नए सोशल मीडिया एयरचैट एप में कोई भी पोस्ट करने के लिए स्मार्टफोन के माइक्रोफोन में बोल सकते हैं। आपके बोलने के बाद यह App खुद ही आपकी वॉयस को Transcribe करके Voice के साथ एक फीड की तरह तैयार हो जाएगा। एयरचैट एप में Voice नोट्स की सहायता से फीड को तैयार किया जाएगा। (Feature of Airchat in Hindi)
आइये जानते हैं कैसे काम करता हैं Airchat (Feature of Airchat in Hindi)
Airchat App में किसी पोस्ट के लिए स्मार्टफोन के Microphone में बोल सकते हैं। यदि आप इस एप पर कुछ पोस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस एप के माइक्रोफोन Option पर Click करना होगा।
Activate Banned WhatsApp Account जानिए बहुत ही आसान तरीका हिंदी में।
माइक्रोफोन Option पर Click करने के बाद आप जो भी पोस्ट करने चाहते हैं उस पोस्ट के बारे में Voice note की सहायता से आपको बोलना होगा। यह App आपकी Voice को ट्रांसक्राइब कर लेगा और यह आपको टेक्स्ट को सुनने और साथ ही आपकी Real आवाज को सुनने का Option भी देगा। जिसमे आप आपकी Voice या App के जरिये लिखे गए टेक्स्ट को आप आसानी से पढ़ और सुन सकते हैं। यदि माइक्रोफोन में कुछ Issue होने की वजह से यह App गलत Text write करता हैं तो बाद में उसे आप Edit भी कर सकते हैं , या फिर वापस Voice रिकॉर्ड करके Voice note दे सकते हैं। (Feature of Airchat in Hindi)
Airchat में पोस्ट का Option कैसे मिलेगा ? (Feature of Airchat in Hindi)
Twitter या X Social media App की तरह ही इस एप में भी पोस्ट लाइक करने का Option मिलेगा। अपने जिन लोगो को फॉलो करोगे उनके पोस्ट आपको दिखाई देंगे जिन्हे आप like या उनकी पोस्ट का reply भी कर सकते हैं। एयरचैट एप में किसी की पोस्ट का जवाब देने के लिए ऑडियो और वीडियो के साथ ही Text का भी Option भी होगा।
जानिए टेलीग्राम पर बिज़नेस अकाउंट के धांसू फीचर्स और फायदे
Airchat App को कैसे करे Install ? (Feature of Airchat in Hindi)
Airchat एप को अभी तक सिर्फ Invite की सहायता से ही चलाया जा सकता है। ऐसे में यदि कोई इस Airchat App का use करता है तो वह आपको इसमें Add कर सकता है। लेकिन यदि आप किसी ऐसे Person को नहीं जानते जो Airchat App को use करता हो तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। (Feature of Airchat in Hindi)
Airchat में क्या हैं स्पेशल? (Feature of Airchat in Hindi)
इस App में आपको अलग-अलग टॉपिक्स के लिए चैट रूम मिलेंगे। जिनमे आप अपनी पसंद के अनुसार चैटरूम को Join कर सकते हैं और स्पीकर्स से सीधे बात कर सकते हैं। Airchats के ये रूम्स इसलिए स्पेशल हैं क्योंकि इसमें सभी चैट Multiple messages या सेक्शन में डिवाइड हो जाती है। इसमें Users के पास Reply करने, लाइक करने का ऑप्शन भी available होगा। एयरचैट का कंटेंट केवल ऑडियो और वीडियो तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इस ऐप में Text based room भी मिलेंगे। इसके अलावा एआई यूजर्स को Content suggestion करने का भी काम करेगा। (Feature of Airchat in Hindi)
यह मोबाइल ऐप Users की प्राइवेसी पर भी फोकस करता है, ऐसे में इस ऐप में Users को तीन Type के रूम मिलेंगे जिसमे प्राइवेट, पब्लिक और ओपन तीनो शामिल हैं। इस App में रूम का क्रिएटर रूम की प्राइवेसी को आसानी से कंट्रोल कर पाएगा।