UPI payment करते समय इन सभी बातो का ध्यान रखे, वरना आपके साथ भी हो सकता हैं-फ्रॉड

आजकल लोग टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा use करने लगे हैं ,और टेक्नोलॉजी की वजह से लोगो का जीवन काफी आसान भी हो गया हैं। technology की सहायता से cash लेन-देन बहुत कम हो गई हैं और हर कोई इंसान UPI  पेमेंट का use करने लगे हैं। UPI payments  की सहायता से अपने फ़ोन से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में बहुत ही आसानी से और बहुत कम समय में पेमेंट कर पाते हैं, लेकिन आज कल जितना ज्यादा लोग ऑनलाइन पेमेंट को use करने लगे हैं उतना ज्यादा ही ऑनलाइन पेमेंट्स से फ्रॉड होने का खतरा भी बना रहता हैं। क्योकि टेक्नोलॉजी के तेजी से विकास होने के कारण आज कल लोग बहुत advance हो गए हैं, और कई लोग गलत use भी करने लगे हैं। (UPI payment Froud)

गुरुग्राम की कंपनी के साथ 35 लाख का फ्रॉड (making UPI payments)

अभी हाल ही में गुरुग्राम की एक बड़ी कंपनी Paraviom Technologies के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हुआ हैं। कंपनी के payment gateway system को हैक करके cyber criminals ने कंपनी के अकाउंट से 35 लाख रूपये का फ्रॉड कर लिया हैं।  

कंपनी के साथ फ्रॉड होने के मामले को लेकर अंकित रावत (National Operation Head) ने complain करते हुए कहा की कंपनी cashfree का payment gateway का उसे करती हैं। इस पेमेंट के साथ cyber criminals ने कंपनी के सिस्टम को हैक करके पुरे 35 लाख रूपये निकाल लिए।   (UPI payment Froud)

UPI फ्रॉड से बचने के लिए आप क्या करें?

SBI के official tweet के अनुसार , UPI Transaction का use करते समय इन सभी  UPI पेमेंट सुरक्षा संबंधित बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। सभी बैंक अलग अलग privacy और  security provide करते हैं।

 Bank Secure UPI Transaction के लिए ये 6 tips share करता है-

  1. पेमेंट प्राप्त करते समय आपको कभी भी UPI पिन enter करने की जरुरत नहीं होती हैं यदि आपको कोई UPI पिन enter करने के लिए बोल रहा है तो कभी उसकी बातो में नहीं आना चाहिए। 
  2. जिस किसी को भी आप पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं उस व्यक्ति की identity पहले ही verified कर लेना चाहिए।  
  3. यदि आपके अकाउंट या UPI पेमेंट App पर कोई random और unknown collect  request आती हैं तो उसे कभी accept नहीं करे।  
  4. आपका UPI पिन कभी भी किसी के साथ share नहीं करना चाहिए। 
  5. QR कोड से पेमेंट करते समय जिस किसी को पेमेंट कर रहे हैं उसका नाम और details पेमेंट करने से पहले verify कर लेना चाहिए
  6. अपना UPI पेमेंट करते समय जो UPI पिन enter करते हैं उसे नियमित रूप से  बदल लेना चाहिए। 

बाजार में कई तरह के UPI app available हैं, जो users की UPI details को चुराने का काम करते हैं। ये सभी एक तरह से  clone app है, जो बिल्कुल original app की तरह ही दिखता है। जिससे users के sensitive data को चोरी किया जा सकता है। इसलिए इन सभी फ्रॉड से बचने के लिए  City Bank से मोदी भीम, PHIM Payment – UPI Guide, bhim modi app और Bhim Banking Guide जैसे App  को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। (UPI payment Froud)

कंपनी के साथ फ्रॉड होने के मामले को लेकर अंकित रावत (National Operation Head) ने complain करते हुए कहा की कंपनी cashfree का payment gateway का उसे करती हैं। इस पेमेंट के साथ cyber criminals ने कंपनी के सिस्टम को हैक करके पुरे 35 लाख रूपये निकाल लिए।   (UPI payment Froud)

Share Now:

7 thoughts on “UPI payment करते समय इन सभी बातो का ध्यान रखे, वरना आपके साथ भी हो सकता हैं-फ्रॉड”

  1. Spot on with this write-up, I honestly believe that this site needs much more attention. I’ll probably be back again to see more, thanks
    for the info!

    Reply
  2. Simply desire to say your article is as surprising.
    The clarity in your publish is simply great and that i can think you’re an expert on this subject.

    Well together with your permission let me to snatch
    your feed to stay up to date with forthcoming post.
    Thanks a million and please continue the enjoyable work.

    Reply

Leave a Comment