Useless email one click delete- आज टेक्नोलॉजी दुनियाभर में फैल रहा है। सारे बिज़नेस अब ऑनलाइन हो गए है। Email बिज़नेस में बहुत तेजी से use होने लगा है। अगर आप गलती से या मज़बूरी में जैसे ही वेबसाइट या app पर लॉगिन करोगे तो वहाँ Email देना ही पड़ता है। अगर मान लिया जाये ऑनलाइन शॉपिंग करोगे या किसी भी education साइट पर apply करते है, वहाँ भी आज कल Email देना compulsory हो गया है। जिसके कारण लोगो के पास रात दिन email का notification आते रहते है।
वेबसाइट अपने आप ही आपको न्यूजलेटर्स के लिए subscribe कर लेती है। अब ये सब्स्क्रिप्शन आपको रोज इतने मेल भेजना शुरू कर देते हैं कि महीने भर के अंदर आपके इनबॉक्स में हजारों मेल्स इकट्ठा हो जाते हैं। इसके कारण लोगो के इम्पोर्टेन्ट मेल ignore हो जाते है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक नया फीचर Useless email one click delete आ गया है । अब सारे स्पैम Email चुटकी में डिलीट हो सकता है । हर दिन android फ़ोन में नए नए अपडेट आते रहते है, वैसे ही एक नया अपडेट android फ़ोन के email में आया है। जिससे की अब यूज़र 50 स्पैम email एक बार में डिलीट कर सकेंगे।
Useless email one click delete :- जाने क्या है Gmail का नया फीचर ?
अगर आप भी इस feature को use करना चाहते है तो google play store पर जा कर अपने Email को update करे। एक बार ऐप अपडेट हो जाने पर आपको नया फीचर दिख सकता है। वैसे तो यूज़र्स लगभग मेल को डिलीट कर सकते है, पर 50 मेल को एक साथ डिलीट करने का ऑप्शन नया आया है। (Useless email one click delete)
यानी आप अपनी जीमेल से एक बार में 50 Email ही डिलीट कर सकते हैं। अगर आप चाहते है की आपका Gmail पूरा clean हो जाए, तो आपको इसी process को दोबारा करना होगा। डेस्कटॉप वर्जन में यह सुविधा पहले से उपलब्ध है। अब एंड्रॉयड में इसके आने से लोगों के लिए Gmail अकाउंट मैनेज करना आसान हो जाएगा।अभी के टाइम पर में एंड्रॉयड 13 या 14 चलाने वाले सैमसंग गैलेक्सी और Google पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध है।आने वाले दिनों में कई और डिवाइसेज में इसे लाया जा सकता है। (Useless email one click delete )
फीचर को “select all” का लेबल दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स अपने Gmail एंड्रॉइड ऐप में शुरू के 50 Email को select कर पाएंगे। अगर आपको लग रहा कुछ ईमेल इम्पोर्टेन्ट है या ईमेल्स डिलीट करने का मन ना हो, तो उन्हें यूजर unselect भी कर पाएंगे। लोगो को डेस्कटॉप से ईमेल को डिलीट करना बहुत ही बड़ा काम लगता है , पर अब यूज़र आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से ईमेल को डिलीट कर सकते है।
मोबाइल पर इस फीचर के आने से लोगों के लिए Gmail को manage करना बहुत ही आसान हो जाएगा। उम्मीद है कि कुछ ही समय में स्मार्टफोन यूजर्स को यह फीचर अपडेट के जरिए मिलने लग जाएगा। और “select all” लेबल की मदद से वह इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। (Useless email one click delete)
Useless email one click delete:- जानिए कैसे करना है Gmail में ‘सेलेक्ट ऑल’ फीचर का इस्तेमाल ?
- Step1 :- सबसे पहले यूज़र्स को andorid फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर से आपने Email को अपडेट करना होगा।
- Step 2 :- अपने एंड्रॉइड फोन पर जीमेल ऐप खोलें। इसके बाद आप अब, अपने इनबॉक्स में किसी एक Email पर टैप करके रखें।
- Step3 :- अब, सभी Email को select करने के लिए टॉप पर दिखाई दे रहे चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें। यहां आप ज्यादा से ज्यादा 50 Email को चुन सकते हैं।
- Step4 :- सभी सेलेक्टेड Email को हटाने के लिए डिलीट बटन पर टैप करना होगा।
- Step5 :- अगर यूज़र्स सारे Gmail को डिलीट करना चाहता है तो यूज़र्स ये प्रोसेस फिर से शुरू कर सकते हैं।
आज के डिजिटल वर्ल्ड में Email बहुत ही जरुरी है। आज कल हर कोई अपने professional life में Email का बहुत ज्यादा use कर रहे है। इसके कारण कई बार लोगो के इनबॉक्स स्पैम मेल से भर जाते है। इन फीचर को use कर के अब यूजर आसानी से अपने Email के स्पैम नोटिफिकेशन से बच सकते है।