घर बैठे जोड़े वोटर लिस्ट में नाम, आज ही करे ऑनलाइन अप्लाई। (Voter list me name kaise jode)

Voter list me name kaise jode

Voter list me name kaise jode- 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने Election program का Announcement कर दिया है। देश में लोकसभा 2024 का चुनाव सात चरणों में होगा। चुनाव से पहले सरकार वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए भी पूरे प्रयास कर रही है। वैसे भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना अब बहुत ही आसान हो गया है। यदि आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक हो गई है और आपके पास वोटर ID नहीं है या वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो आप घर बैठे ही वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। (Voter list me name kaise jode)

वोटर लिस्ट में Online नाम जोड़ने के लिए आवश्यक Documents  (Voter list me name kaise jode)

  • एक पासपोर्ट तस्वीर
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट आदि)
  • पते का प्रमाण (राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल आदि)

जानिए 2024 में महिलाओ के लिए बेस्ट सरकारी योजनाएं (Mahilao Ke Liye Best Sarkari Yojna)

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई – (Voter list me name kaise jode)

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में गूगल Open करके  https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाये। 

  • इसके बाद यहाँ आप Sign-up पर क्लिक करे। 
  • यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर ईमेल ID और captcha कोड डालकर Continue पर क्लिक करे। 

  • फिर आप नाम और पासवर्ड डालकर Request OTP पर क्लिक करे। 

  • OTP आने के बाद ईमेल और फ़ोन दोनों के OTP enter करे। 
  • और फिर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करे। 
  • इसमें लॉगिन करने के बाद आप New registration for general electors form -6 पर क्लिक करे। 

यहाँ आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे सभी details को सही से भरे। इसमें पहले आप अपने राज्य, जिला और शहर Select करें। फिर आप पर्सनल डिटेल्स में आपका नाम और आपकी फोटो अपलोड करे। इसके बाद आप आपके किसी relatives का Name और Surname Enter करे। अगले ब्लॉक में आप अपनी कांटेक्ट डिटेल्स एंटर करे। जिसमे आप आपके मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों डालें। फिर आप अपने आधार नंबर एंटर करे। इसके बाद आप Gender सलेक्ट करे। और फिर Date of Birth एंटर करे। और इसके साथ एक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करे जिसमे आपकी Date of Birth हो। (Voter list me name kaise jode)

Apple Watch Series 9 पर मिल रहा है 29000 का डिस्काउंट जानिए कैसे करे आर्डर (Apple Watch Series 9 Price)

अगले ब्लॉक में आप Present Address Details में Complete details enter करे और Address proof के लिए डॉक्यूमेंट भी अपलोड करे। फिर आप अपनी Category, फॅमिली मेंबर की डिटेल्स और Declaration एंटर करके captcha code एंटर करे। और लास्ट में आप फॉर्म को Submit करे।  (Voter list me name kaise jode)

फॉर्म सबमिट करने के बाद 1 महीने के अंदर ही आपके घर पर वोटर कार्ड पहुंच जाएगा। सबमिट करने के बाद आपको रसीद की जगह एक नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप एक हफ्ते बाद कभी भी अपने वोटर फॉर्म की स्थिति चेक कर सकेंगे। यदि आपको फॉर्म रिजेक्ट होता है तो भी इसकी जानकारी भी आपको इसी नंबर से मिल जाएगी।

Share Now:

Leave a Comment