whatsapp को अमेरिका के ब्रायन एक्टनऔर एम् कुक ने 24 फरवरी 2009 को बनाया था। लेकिन भारत में यह 2010 में आया था।
आज भारत देश में whatsapp के टोटल user 487 मिलियन से अधिक हैं। दुनियाभर में इसके मंथली यूजर 224 बिलियन से अधिक हैं। जबकि कई देशो में तो whatsApp बेन भी हैं जैसे -चीन, ईरान, सीरिया, UAE, उत्तर कोरिया, और क्यूबा। इसको 500 करोड़ से अधिक प्ले स्टोर से और 200 करोड़ से अधिक एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा चूका हैं।
अभी हाल ही में whatsapp ने users के लिए बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब आप एक ही अकाउंट को एक साथ चार फोन में लॉग-इन कर सकते हैं। पहले आप केवल Web की मदद से एक ही अकाउंट को फ़ोन ओर PC दोनों में यूज कर सकते हैं। लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी अलग से बनाया गया हैं।
कंपनी के अनुसार, whatsapp का यह फीचर कुछ दिनों के अंदर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। अभी कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को Beta यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। इसकी पेरेंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर के लांच करने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘अब आप एक साथ एक नंबर से ही चार फोन में whatsapp लॉग-इन कर सकेंगे।

whatsapp के इस नए फीचर से users को क्या फायदा होगा ?
whatsapp के इस नए फीचर में आप किसी भी अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस पर लॉग-इन कर सकेंगे। मतलब अब आप एक ही नंबर से 4 फ़ोन में लॉगिन कर सकते हैं। इसमें सभी डिवाइसेज इंडिपेंडेंट रूप से काम करेंगे। इसके अलावा, यदि आपके प्राइमरी डिवाइस पर नेटवर्क नहीं होगा। तब भी यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस से व्हाट्सप्प को use कर सकते हैं। इस नए फीचर में यूजर्स मैसेज रिसीव करने से लेकर मैसेज भेज भी सकेंगे। लेकिन यदि कोई यूजर्स प्राइमरी डिवाइस पर अकाउंट लंबे समय तक एक्टिव नहीं रहता है। तो अन्य डिवाइसेज से अकाउंट अपने आप ही लॉग-आउट हो जाएगा।
एक नंबर से whatsapp अकाउंट को 4 फ़ोन में कैसे use करेंगे users
whatsapp यूजर अगर प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य डिवाइस पर भी अपने अकाउंट को लॉग-इन करना चाहता है। तो users को सेकेंडरी यानी दूसरे डिवाइस के एप्लिकेशन में अपना फ़ोन नंबर एंटर करना होगा। फ़ोन नंबर एंटर करने के बाद प्राइमरी फोन पर OTP आएगा। OTP एंटर करने के बाद आपका whatsApp दूसरे डिवाइस पर भी लॉग-इन हो जायेगा। यदि OTP आने में टाइम लगता हैं तो प्राइमरी डिवाइस पर कोड स्कैन करके भी आप अन्य डिवाइस में आपके whatsApp को लॉगिन कर सकते हो।