mobile ko LED TV se connect kaise kre- यदि आपके घर में LED TV है तो आपने movie या कोई video देखते टाइम कभी न कभी उसे अपने फोन से कनेक्ट करने के बारे में जरुर सोचा होगा। हम सब जानते है की हमारे फोन की स्क्रीन किसी टीवी के Compare में बहुत ही छोटी होती है। लेकिन फिर भी यह किसी एक व्यक्ति के Entertainment के लिए काफी होती है। अगर एक से अधिक लोगो का Entertainment करना हो या फिर कभी Family या दोस्तों क साथ Movie देखना हो तो इसके लिए बड़ी स्क्रीन की जरुरत पड़ती है जिसमें टीवी सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
पहले के समय Normal TV हुआ करती थी जिनसे किसी Mobile को Connect करना बहुत मुश्किल होता था और कई टीवी को मोबाइल से Connect करना Possible ही नहीं था। लेकिन अब टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ने लगी है। आजकल हमारे पास led टीवी आ गयी है जिनसे किसी स्मार्टफोन को Connect करना काफी आसान है। (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
आइये जानते है की Mobile को LED TV से कनेक्ट कैसे करें ? (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
वर्तमान समय में LED टीवी दो प्रकार के आ रहे हैं पहले स्मार्ट और दूसरे नॉन स्मार्ट। अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। जिसमे सबसे आसान तरीका Wi-Fi का होता हैं। वही नॉन स्मार्ट led tv को मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए केबल की जरुरत पड़ती है। Android Mobile को LED TV से connect करने के लिए आपको इस Article को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि इसमें आपको स्मार्ट और नॉन स्मार्ट टीवी दोनों को मोबाइल से कनेक्ट करने का बहुत ही आसान तरीका बताया गया हैं।
किसी Android mobile को टीवी से कनेक्ट करने के बहुत सारे तरीके है जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने फोन से टीवी चला सकते हैं। लेकिन यहाँ हम आपको सबसे सरल और ज्यादातर use होने वाले Method के बारे में बता रहे हैं। स्मार्ट टीवी में connecting का यह Feature पहले सी मौजूद रहता है। लेकिन Non smart टीवी में आपको wire यानी cable की जरुरत पड़ती है। (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
USB Cable से कनेक्ट करें – (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
किसी Mobile से टीवी connect करने के लिए USB सबसे ज्यादा प्रयोग की जाती है। यह उन लोगो के काम आती है जो नॉन स्मार्ट led टीवी का इस्तेमाल करते हैं यह सबसे आसान तरीका है जिसे हर कोई Try कर सकता है इसके साथ USB केबल भी ज्यादातर लोगो के पास मिल जाती है। (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
- सबसे पहले USB Cable के one end को Led TV के port में लगाये।
- केबल के 2nd end को एंड्राइड मोबाइल के Charging port पर लगाये।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल में File transfer के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और फिर इसे ऑन करे।
- अब टीवी में आपको मेनू में जाकर USB Cable सेलेक्ट कर लेना है इससे मोबाइल में available सभी फाइल टीवी पर दिखने लग जाएँगी।
- इससे अब आप आसानी से अपने मोबाइल में available मूवी को टीवी पर देख सकते है।
YouTube वीडियो का SEO कैसे करे 2024 (YouTube Video Ka SEO Kaise Kare)
Micro HDMI Cable से कनेक्ट करें-(mobile ko LED TV se connect kaise kre)
अगर आपकी टीवी USB Cable सपोर्ट नहीं कर रही है तो आप यहाँ Micro HDMI Cable का उपयोग भी कर सकते है। अगर आपके पास माइक्रो HDMI केबल नहीं है तो आप इसे बाजार से या ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं। HDMI केबल लेने से पहले आपको चेक कर लेना है कि आपकी टीवी में माइक्रो HDMI केबल का सपोर्ट दिया गया है या नहीं। यदि दिया गया है तो Android Mobile को LED TV से connect करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको अपने माइक्रो HDMI Cable के एक Port को टीवी से कनेक्ट करना है और दूसरे पोर्ट को मोबाइल से कनेक्ट करे।
- इसके बाद आपको टीवी के menu में जाना है और वहां इनपुट में HDMI को सेलेक्ट करना है।
- अब आपके मोबाइल की स्क्रीन टीवी पर दिखाई देने लग जाएगी। जिसके बाद आप अपना मनपसंद वीडियो या मूवी टीवी में देख सकते हैं।
स्मार्ट टीवी को WiFi से कनेक्ट करें- (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
यदि आपके पास एक स्मार्ट LED टीवी है तो आपको किसी केबल को खरीदने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप अपने टीवी और एंड्राइड मोबाइल को WiFi की सहायता से कनेक्ट कर सकते हैं। आज के समय लगभग सभी स्मार्ट टीवी में Wi-Fi से मोबाइल को कनेक्ट करने का फीचर दिया जाता है।(mobile ko LED TV se connect kaise kre)
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Hotspot on करना है।
- इसके बाद अपने टीवी में जाए और वहां Wi-Fi ऑन करके उससे स्कैन करे।
- WiFi में मोबाइल के Hotspot का नाम आने के बाद उससे connect करे।
- इससे आप अपने मोबाइल की सभी फाइल को टीवी पर देख सकते हैं।
Top 50 Best Blog Topics In Hindi (ब्लॉग्गिंग के लिए टॉप 50 वायरल टॉपिक 2024)
मोबाइल और टीवी को Bluetooth से कनेक्ट करें – (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
यह फीचर आपको स्मार्ट Led TV में ही देखने को मिलता है। वैसे तो ब्लूटूथ की सहायता से फाइल ट्रांसफ़र ट्रांसफर करने का यह काफी पुराना तरीका है। लेकिन अब यह Feature टीवी में भी दिया जाने लगा है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल और टीवी दोनों को connect कर सकते हैं। (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
- इसके लिए सबसे पहले आप आपके एंड्राइड मोबाइल के Bluetooth को ऑन करे।
- अब टीवी के Menu में जाए और वहां ब्लूटूथ को ऑन करते ही स्कैन करके दोनों को कनेक्ट करे।
- ब्लूटूथ से connect होने के बाद आपके मोबाइल की फाइल LED टीवी में दिखने लग जाएँगी जहाँ से आप कोई भी मूवी या वीडियो प्ले करके देख सकते हैं।
Chromecast से कनेक्ट करें-
Chromecast गूगल की एक ऐसी डिवाइस है। जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर या LED TV से connect कर सकते हैं। वैसे तो Chromecast दिखने में तो पेनड्राइव की तरह दिखती है। यह आपको ऑनलाइन शॉपिंग साईट में मिल जाएगी अगर आपको कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट करना है तो आपको इसे लैपटॉप के USB Port में लगाना होगा।
इसी तरह टीवी को कनेक्ट करके के लिए TV के USB पोर्ट में लगाये। इसकी मदद से आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप की डिस्प्ले को आराम से LED TV पर देख सकते हैं। क्रोमकास्ट मोबाइल के WIFI Signal का उपयोग करता है। (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
- सबसे पहले Chromecast डिवाइस को अपने टीवी के USB पोर्ट में लगाये।
- अब टीवी की सेटिंग ओपन करने वहां Chromecast को select करे।
- आप जिस कंप्यूटर या मोबाइल फोन को अपने टीवी connect करना चाहते है उसमें Chromecast की Application install कर ले।
- इसके बाद आपको मोबाइल का Wifi ऑन करना है और क्रोमकास्ट को wifi से कनेक्ट करना है।
- कनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल की डिस्प्ले Led TV में दिखने लग जाएगी।
WhatsApp चैनल के Followers कैसे बढ़ाये ? (WhatsApp Channel Ke Followers Kaise Badhaye)
मोबाइल फोन से स्मार्ट टीवी कनेक्ट करने का बहुत ही आसान और सिंपल तरीका (mobile ko LED TV se connect kaise kre)
किसी भी स्मार्ट टीवी में Wi-Fi कनेक्ट करने का ऑप्शन जरूर होता है इसलिए आप बिना किसी वायर के अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आप निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे-
- सबसे पहले अपना टीवी ऑन करें फिर Remote के Exit बटन को दबाएं। फिर आपके पास एक टीप का ऑप्शन आएगा, उसे Ok कर दें।
- इसके बाद आपके टीवी का Android सिस्टम ओपन हो जाएगा। अब आप Settings में जाएं और Wireless Display का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद अब आपको मोबाइल की Settings करनी होगी। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा और Wireless Display का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- फिर कुछ देर बाद आपका मोबाइल टीवी के साथ कनेक्ट हो जाएगा। अब आप जो चीज मोबाइल पर देखेंगे वह टीवी पर भी नजर आएगी।