मेमोरी कार्ड से डिलीट हुआ डेटा कैसे रिकवर करें ?

How to recover deleted data from a memory card ? – मेमोरी कार्ड एक छोटा पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है जिसका उपयोग डाटा या जानकारी को स्टोर करने के लिए किया जाता है। मेमोरी कार्ड इलेक्ट्रॉनिक पोर्टेबल डिवाइस है, इसे टेबलेट्स, ड्रोन्स,  स्मार्टफोन्स, कम्प्यूटर्स, लैपटॉप्स और डिजिटल कैमरा में Use किया जाता है।

मेमोरी कार्ड की मदद से User अपने फोटोज, वीडियोस, गेम डाटा और जरुरी जानकारी जैसी चीजों को स्टोर कर सकते है।

 (How to recover deleted data from a memory card ?)

मेमोरी कार्ड के प्रकार (How to recover deleted data from a memory card ?)

  1. “SD” (Secure Digital) Cards :- 
  • एसडी कार्ड (SD Card) स्टोरेज डिवाइस है , जो डिजिटल डाटा को स्टोर और ट्रांसफर करने में प्रयोग करते है।
  • यह एक Removable कार्ड है,  जिसे एक  डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रासंफर कर सकते है।   

HOW TO RECOVER DELETED DATA FROM A MEMORY CARD ?

2. Micro SD Cards :-

  • Micro SD एसडी कार्ड का ही छोटा version है ,जो टेबलेट्स और स्मार्टफोन्स में Use होता है। 
  • Micro SDHC और Micro SDXC दोनों अलग Variants है ,जिनमे  Similar capacities होती है। 

3. CompactFlash (CF) Cards  :-

  • CF कार्ड प्रोफेशनल कैमरा और वीडियो डिवाइस में Use होता है। 
  • CF कार्ड की विशेषता यह है ,की इसमें ज्यादा स्टोरेज की Capacity होती है। CF कार्ड डाटा को ट्रांसफर करने में बहुत तेज है। 

4. XQD and CF express Cards :-

  • XQD और CF express कार्ड कैमरा और कैमकॉर्डर में Use होता है। इसमें हाई स्पीड परफॉरमेंस और ज्यादा स्टोरेज की Capacity होती है। 

5. Memory Stick :- 

  • Memory Stick का विकास Sony कंपनी के द्वारा हुआ था। इसलिए यह sony कैमरा और इनके अन्य डिवाइस में Use होता है। 
  • Memory Stick बहुत तरह के होते है, जैसे मेमोरी स्टिक प्रो , मेमोरी स्टिक प्रो Duo और मेमोरी स्टिक माइक्रो (M2) है।  

मेमोरी कार्ड सबसे ज्यादा Use करने वाला स्टोरेज डिवाइस है, इसमें डाटा बिलकुल  सुरक्षित रहता है। अगर किसी User ने गलती से कोई डाटा डिलीट कर दिया हो , तो उस डाटा को वापिस Recover करने में कोई समस्या नहीं होती है। वह डाटा बहुत आसानी से कुछ Steps और सॉफ्टवेयर की मदद से वापिस आ सकता है। इसलिए डाटा डिलीट होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। (How to recover deleted data from a memory card ?)

MOBILE HANG PROBLEM SOLUTION IN HINDI 

डिलीट डाटा को वापिस Recover करने के कुछ Steps :- (How to recover deleted data from a memory card ?)

1. मेमोरी कार्ड को Use करना बंद करे 

ऐसे समय पर मेमोरी कार्ड का जल्द से जल्द Use करना बंद कर देना चाइये। जिससे नया डाटा को डिलीट फाइल्स Overwriting नहीं  करे। उसमे कुछ भी नया Save नहीं करना है। (How to recover deleted data from a memory card ?)

2. डाटा Recovery Software

  • Recuva :- Recuva की मदद से हार्ड डिस्क ड्राइव्स, USB फ़्लैश ड्राइव्स ,मेमोरी कार्ड और मीडिया प्लेयर्स के डिलीट हुई फाइल्स को Recover कर सकते है। यह टूल बहुत आरामदायक है, इसमें फ्री और Paid दोनों Version मिलते है।  

  • EaseUS Data Recovery Wizard :- EaseUS Data Recovery Wizard एक पावरफुल Recovery सॉफ्टवेयर सिस्टम है ,इस सॉफ्टवेयर की मदद से गलती से डिलीट हुए डाटा और Malware की वजह से खो गए डाटा को Recover कर सकते है। 

  • Disk Drill :- Disk Drill विंडोज के लिए एक सिंपल फ्री डाटा Recovery सॉफ्टवेयर है। जो की हार्ड डिस्क, USB ड्राइव और अन्य स्टोरेज मीडिया से डिलीट हुआ डाटा को Recover करने में मदद करता है। इस सॉफ्टवेयर के Use से ऑफिस डाक्यूमेंट्स को आसानी से और जल्दी से Recover कर सकते है। 

  • PhotoRec :- PhotoRec सॉफ्टवेयर डाटा Recovery के लिए फ्री और आसान सॉफ्टवेयर है, जो डिजिटल कैमरा मेमोरी, हार्ड डिस्क और CD -ROM की डिलीट फाइल या डाटा को Recover करने में मदद करता है। यह सॉफ्टवेयर User Interface और डाटा Carving Technique से Designed है। 

3. Recovery Software से डाटा Recover करने के Steps

Recovery Software से डाटा Recover करने के लिए सबसे पहले सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना है। इसके बाद मेमोरी कार्ड को कनेक्ट करके सॉफ्टवेयर को शुरू करना है। इसकी शुरुआत में Recuva Wizard के through होती है। फिर “Next” कर के फाइल टाइप और location को सेलेक्ट करके Recovery प्रोसेस शुरू करते है। सॉफ्टवेयर डिलीट फाइल को स्कैन कर के एक लिस्ट User को देता है। उस लिस्ट में User Recoverable फाइल सेलेक्ट करके Save कर सकता है। इस तरह User अपनी डिलीट फाइल को Recover कर सकते है। (How to recover deleted data from a memory card ?)

4.  Professional डाटा Recovery सर्विस (If Necessary)

अगर किसी वजह से सॉफ्टवेयर फाइल को Recover करने में Fail हो जाये या मेमोरी कार्ड Physically ख़राब हो जाए, तो User Professional डाटा Recovery सर्विसकी मदद से डिलीट डाटा को Recover कर सकते है। (How to recover deleted data from a memory card ?)

5. जरूरत डाटा को खोने से बचाये

Regularly डाटा को Backup करते रहना चाहिए। मेमोरी कार्ड का Use ध्यान से करे, जिस से मेमोरी कार्ड को कोई Physical Damage ना हो। सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना चाहिए , जिस से Malware से डाटा ख़राब या Corrupt ना हो सके। (How to recover deleted data from a memory card ?)

Conclusion :- मेमोरी कार्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस होते है , जो फोटोज और वीडियो को स्टोर करने में मदद करता है। इसकी मदद से User किसी भी तरह के डाटा और फाइल्स को सुरक्षित स्टोर कर सकते है। मेमोरी कार्ड आकार में छोटी और हल्की होती है। इसमें अच्छा स्टोरेज Space होता है। अगर किसी से गलती से कोई डाटा डिलीट हो जाता है, तो उसे वापिस Recover करना बहुत ही आसान है। किसी भी जरुरी डाटा ,फोटो और वीडियो को इसमें बिना किसी मुश्किल के स्टोर कर सकते है। (How to recover deleted data from a memory card ?)

Leave a Comment