अब अपने Phone से भी कर सकते हैं – Aadhar Pan Link

Aadhar Pan Link

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने कि last date 31 मार्च हैं, अगर आपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाया हैं तो आपके पास इसके लिए कुछ ही दिन बाकि हैं आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी Aadhar Pan Link कर सकते हैं। 

अभी आप केवल 1000 रुपए का payment करके अपने स्मार्ट phone से आधार -पैन लिंक कर सकते हो ,31 मार्च के बाद आपको आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करवाने के लिए 10000 रूपये का पेमेंट करना होगा। अगर आपने Aadhar Pan Link नहीं करवाया तो पैन कार्ड invalid हो जायेगा। 

आधार पैन कार्ड linking का काम किसी भी internet connection कि सहायता से  laptop, टैबलेट या कंप्यूटर जैसे डिवाइस पर भी किया जा सकता हैं।

यहाँ स्मार्ट फ़ोन सेAadhar Pan Link करने का आसान तरीका बताया गया हैं –

  • स्मार्टफोन से आधार पैन कार्ड linking करने के लिए सबसे पहले आपको income tax department की official website incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना है।
  • उसके बाद फॉर्म भरकर log -in करें।
  • अगर फॉर्म भरने के बाद log-in नहीं हो रहा है तो आप आपने पैन कार्ड नंबर कि सहायता से नया अकाउंट (create a new account) बनाये।
  • New अकाउंट बनाते टाइम user-id में पैन नंबर डाले।
  • जैसे ही आप website पर log-in करते हैं, स्क्रीन पर आपको ऊपर  ‘Link Your PAN with Aadhaar’ नजर आएगा, अगर ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है तो प्रोफाइल सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें (profile settings option) और यहां  लिंक आधार ( link Aadhaar) ऑप्शन पर click  करे। 
  • फिर अपनी  सभी details को verify करें और पैन से आधार लिंक करने के लिए आधार लिंक पर क्लिक करें। 
  • पैन को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए आपको 1000 रूपये कि टोकन फीस देनी होगी। 

केंद्र सरकार के अनुसार 20% पैन कार्ड  users ने अभी तक आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है। 

31 मार्च के बाद पैन को आधार से लिंक करवाने के लिए पैन कार्ड users  को 10000 रूपये कि टोकन फीस देनी होगी। इसलिए अगर आपने लिंक नई करवाया हैं तो अभी स्मार्ट फ़ोन से पैन-आधार को लिंक करे। 

पैन आधार को लिंक करते टाइम कभी-कभी server का issue हो सकता हैं तो आप थोड़ा wait करके वापस login कर सकते हैं।

Share Now:

Leave a Comment