Yourstory techspark 2023 14th एडिशन के साथ भारत में वापिस आ रहे है। इस साल yourstory का ये प्रोग्राम 21 september से 23 september को ताज यशवंतपुर, बेंगलुरु में भारत के साथ दुनिया भर के स्टार्टअप को एक छत के नीचे ला रहा है। 14 साल से, Yourstory भारतीय startup ecosystem की कहानियों का ज़िक्र कर रही है। ये अद्भुत कहानियां को शेयर करती है, कनेक्शन बनाती है, और साथ ही policy changes को बढ़ावा देती है। साथ ही ये entrepreneur और changemaker (जो की अपने बिज़नेस को एडवांस करने की सोच रहे है ) उनको भी बढ़ावा दे रही है। Bengaluru TECHSPARKS 2023, के कुछ गिने चुने ही दिन बचे है ।
आईये जानते है आपको techspark 2023 का हिस्सा क्यों बनना चाहिए। विश्व इस समय एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। जिस तरह लोग neo technology में involve हो रहे है। या जैसे हम लोग बिज़नेस में आगे बढ़ा रहे है, समाज पर रूल कर रहे है और जिस तरह अपना जीवन जीते हैं वह विकसित हो रहा है। Business techsprack 2023 महत्वपूर्ण राह पर खड़ा है। जहां startup community, Leading research Laboratories, SMEs and Leading corporations and industries के बड़े और तेजस्वी लोग जुड़ेंगे।
Bengaluru TECHSPARKS 2023:-जानिए क्यों आपको TechSparks 2023 का हिस्सा बनना चाहिए ?
- मीनिंगफुल कन्वर्सेशन:- यहाँ बिजनेसमैन, entrepreneur और startups के बड़े लोगो से मिल कर आप अपनी प्रॉब्लम का solution निकाल सकते है। ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप अपनी दिल की बात उनके दिल तक पंहुचा सकते है। टेकस्पार्क्स 2023 ने कुछ शानदार स्पीकर ट्रैक और विषयों को तैयार किया है। यहाँ आप हर छोटी से छोटी सेक्टर से रिलेटेड solution ले सकते है। यहाँ industrial area , geographies क्षेत्रों और विषयों से संबंधित relevant and timely subjects पर चर्चा करेंगे।
- मास्टरक्लास और वर्कशॉप्स:- आप yourstory से जुड़ कर यहाँ मास्टरक्लास और वर्कशॉप का हिस्सा बन सकते है। यहाँ आप के industry के एक्सपर्ट्स अलग अलग टॉपिक्स पर आपको डीप नॉलेज देंगे। यहाँ आपको अपनी कोई complex सवाल या complex आईडिया का best solution भी मिलेगा। यहाँ foreign connection के बारे में भी बात की जाएगी जिसमे की आप टेक्नोलॉजी का use कर के आसानी से foreign country से भी अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हो। साथ के साथ टेक्नोलॉजी के इनोवेटर, रिमोट टीम मैनेजमेंट से लेकर डिजिटल रूप से आगे बढ़ने तक, इंडस्ट्री और दुनिया कैसे बदल रही है, इसका भी नॉलेज आपको वर्कशॉप पर मिलेगा।
- नौकरियों के हालात समझना:- आज कल नौकरी को ले कर बहुत गंभीर समस्या हो रही है , बहुत से लोग इसके कारण डिप्रेशन में भी जा रहे है। बात यह नहीं है की लोगो को जॉब मिल नहीं रही है , बात इतनी सी है की उनके योग्यता (qualification) के अकॉर्डिंग नहीं मिल रही है, पर अब यहाँ इन सब चीज़ो से बिल्कुल नहीं घबराना है। क्योंकि techspark में आपका इंटरेक्शन इंडिया के टॉप stakeholder के साथ होगा। यहाँ सरकार, स्टार्टअप्स, एंटरप्राइजेज, VCs और इनक्यूबेटर्स के साथ आप खुल के बातचीत कर सकेंगे।
- AI: “अगली तकनीकी क्रांति” :- आज के टेक्नोलॉजी के टाइम के दौर में chatgpt ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट (AI) का concept बिज़नेस वर्ल्ड के सामने ला कर रख दिया है। इसने सभी लोग को ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। AI टेक्नोलॉजी आज दुनिया में हर क्षेत्र में फैला हुआ है। आज human का काम मशीन कर रही है। लोग दिन प्रतिदिन AI के इस नए तकनीक से जुड़ते जा रहे है।अब सब लोग AI के इस नयी टेक्नोलॉजी में उतरना चाहते है। इस वर्ल्ड में आपको industrial area बहुत आगे तक ले जा सकते है। साथ ही AI का concept बताते हुए yourstory आपको नए टेक्नोलॉजी से पहचान करवाएगा।
- ग्लोबल टेक पावरहाउस बनें:- इस Great Indian Techade में, कंपनियां सफल होने और अपने क्षेत्र में आगे रहने के लिए नई टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने से नहीं डर रही हैं। सभी देश के लोग अपना टेक्नोलॉजी के शक्तियो का इस्तमाल कर के आगे बढ़ रहे है। चाहे वह जेनरेटिव AI हो, रोबोटिक्स, Web3, या ब्लॉकचेन — TechSparks आपके लिए अपना ज्ञान बढ़ाने और एक powerful बिजनेस differentiator के रूप में उभरती टेक्नोलॉजी में मिसाल हासिल करने का स्थान है। आप यहाँ ऐसी ही नयी टेक्नोलॉजी का नॉलेज ले कर competitive वर्ल्ड में खड़े रह सकते है।
- सस्टेनेबिलिटी:- सस्टेनेबिलिटी एक बहुत इम्पोर्टेन्ट मुद्दा हो गया। टेक्नोलॉजी का use तो हर कोई करना चाहता है पर इसका सही use आप कैसे कर सकते है। यहाँ आपको Ola Electric के CEO Bhavish Aggarwal और EV Industry के वह व्यक्ति जो किसी चीज़ का अध्ययन या विकास करने वाले पहले लोगों में से हो, ऐसे लोगो को सुनने का मौका मिलेगा। ये लोग टेक्नोलॉजी को use करते हुए sustainability को भी मेन्टेन करते है।
Bengaluru TECHSPARKS 2023:- आपको यहाँ प्रभावशाली वक्ता से अपने फील्ड के बारे में knowledge मिलेगा।
इस बार भारत सरकार के minister, policy makers और Unicorn Founders से लेकर Funding Machinery-Investors तक, TechSparks 2023 भारतीय Startup Ecosystem के Stakeholders को एक प्लेटफॉर्म देगा। इस साल लोगो को और भी ज्यादा आशा है की yourstory न केवल अपनी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे, बल्कि वे अपनी अपेक्षाओं को पार भी करेंगे। और लोगो को मशहूर वक्ताओं को सुनने का मौका देंगे। TechSparks 2023 के मंच पर लोग अब भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना Technology of state Minister, Skill Development और entrepreneurship state Minister Rajeev Chandrasekhar को भी सुनेंगे।
Bengaluru TechSparks 2023 के मंच पर PhonePe के Founder और CEO Sameer Nigam; PhysicsWallah के Founder और CEO Alakh Pandey; Zerodha और Rainmatter के Founder और CEO Nitin Kamath; SIDBI के CMD Sivasubramaniam Raman; IndiQube की co-founder Meghna Agarwal; PubNub के CEO Todd Green; आदि जैसे नामचिन्ह स्टार्टअप अपनी कंपनियों, बिजनेस एक्सपेंशन और चुनौतियों से कैसे निपटते हैं, इसके बारे में बात करेंगे।
Bengaluru TECHSPARKS 2023:- आपके साथ यहाँ अलग अलग इन्वेस्टर अपना एक्सपीरियंस शेयर करेंगे।
बहुत सारे लोगो को अपने बिज़नेस के लिए फंडिंग जुटाने में मुश्किल होती है , साथ ही बहुत सारे लोग अनुभवी consultants की तलाश करते है। Yourstory के साथ जुड़ कर आप अपनी सारी परेशानियो से निकल सकते है। क्योंकि इस बार 2023 में YourStory आपको venture capital firms और angel investors से जुड़ने में सक्षम बनाएगी क्योंकि yourstory ये समझते हैं कि नेटवर्किंग किसी बिजनेस को कैसे positively बदल सकती है। भारत की सबसे प्रभावशाली Startup-Tech Summit, TechSparks 2023 में, yourstory हर नए और अनुभवी entrepreneur को potential investors, सहयोगियों और सलाहकारों से मिलने, बातचीत करने और पिच करने के लिए बुलाते हैं। इस साल , yourstory के साथ Avaana Capital की Founding Partner Anjali Bansal हैं; Avaana Capital के पार्टनर Swapna Gupta; Vikram Gupta, फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर, IvyCap; के साथ और भी कई लोग होंगे जो की आपके विचारों को सुनेंगे और सुझावों के साथ आपकी सहायता करेंगे।
Yourstory फाउंडर्स को VCs, Enterprises और ecosystem के stakeholders के साथ नेटवर्किंग करने में मदद करते है। साथ ही इन अवसरों के साथ उन्हें अपने बिजनेस को सफल करवाने में भी मदद करता है।
Bengaluru TECHSPARKS 2023:- भारतीय स्टार्टअप तकनीक के बारे में कुछ नयी जानकारी मिलेगी।(Key points)
- Strong technology (मजबूत तकनीक):- Yourstory की मदद से जो लोग बिज़नेस कर रहे है , स्टार्टअप्स खोले है या वो entrepreneurs है उनको बहुत ही अद्भुत टेक्नोलॉजी मिलेगा जिससे वो अपने बिज़नेस को और आगे तक ले जा सकते है। वो अपने नई idea और टेक्नोलॉजी की मदद से अपने बिज़नेस को और भी ज्यादा expand कर सकते है। यहाँ पर अलग अलग इन्वेस्टर से मिलने का मौका मिलेगा , जिससे की किसी भी बिजनेसमैन को कोई भी दिक्कत आ रही हो उसका समाधान मिल जाएगा।
- value proposition (मूल्य प्रस्ताव):- आज कल हर फील्ड में competition बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। और खाश कर बिज़नेस के लाइन में, क्योंकि लोग अभी तक टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल नहीं जानते है। और आज के digital world में कोई भी व्यक्ति बिना टेक्नोलॉजी के आगे नहीं बढ़ सकता है। Yourstory के मदद से लोग टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल सीखेंगे और वे और advance टेक्नोलॉजी का नॉलेज लेंगे। इसके मदद से वो competition में खड़े उतर सकते है।
- Growth and revenue(विकास और राजस्व):- जिस प्रकार लोग नयी टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करते है या फिर बिज़नेस को expand करते है। तो उनके बिज़नेस के साथ साथ overall economy भी बढ़ती है। साथ ही मार्किट में revenue भी बढ़ता है। अगर आप अपने बिज़नेस को आगे तक बढ़ना चाहते है revenue increase करना चाहते तो yourstory के साथ जुड़ कर अपने बिज़नेस world में रिकॉर्ड बना सकते है।
- Long term market size (दीर्घकालिक बाज़ार का आकार):- जैसे ही लोग yourstory के मदद से टेक्नोलॉजी का use करना सीख जाएंगे या मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को use कर पाएंगे तो वो market में लम्बे समय टिक पाएंगे। और बिजनेसमैन ही चाहत ही यही होती है की वो मार्किट में ज्यादा से ज्यादा grow करे। Yourstory में बहुत सारे CEO भी होंगे जिससे अगर किसी को कोई भी सवाल हो तो वो आसानी से पहुंच सकते है। वहाँ इन्वेस्टर उनको सलाह भी देंगे ताकि वो अपने इन्वेस्टमेंट को सोच समझ कर करे।