बेस्ट फ्री वीडियो एडिटिंग Apps Android और IPhone के लिए (Best Free Video Editing Apps)

Best Free Video Editing Apps – वीडियो एडिटिंग वो प्रोसेस है जिसमे वीडियो को कट करना, म्यूजिक जोड़ना, इफेक्ट्स डालना और भी बहुत कुछ होता है। वीडियो एडिटिंग एक क्रिएटिव प्रोसेस है, जिसकी मदद से हम वीडियो या फोटो को आकर्षित बना सकते है। इसमें अलग -अलग तरीके के फीचर्स आते है। 

आज के समय में हर कोई एडिटिंग कर सकता है। एडिटिंग करना बहुत ही आसान कर दिया गया है। ऐसे कई Apps है, जिनकी मदद से हम फोटो या वीडियो को बहुत ही अच्छे से edit कर सकते है। वीडियो एडिटिंग के लिए कई Apps मौजूद है। जो use करने में आसान और आरामदायक है। इन Apps की मदद से कोई भी, किसी भी समय पर फोटो या वीडियो edit  कर सकता है।

TOP 10 BEST ULTRA THIN LAPTOPS WITH BEST OFFER

बेस्ट फ्री वीडियो एडिटिंग Apps Android के लिए (Best Free Video Editing Apps)

1. InShot – Video Editor :- 

InShot एक popular वीडियो एडिटिंग app है जो user को वीडियो एडिटिंग में मदद करती है। इसमें कई तरीके के फीचर्स मिलते है जैसे वीडियो trimming,  फिल्टर्स, इफेक्ट्स, टेक्स्ट, म्यूजिक और transitions होते है। ये app user -friendly interface है , जिससे इसे कोई भीं आसानी से use कर सकता है। 

InShot को use करने के लिए ,सबसे पहले app डाउनलोड करना होता है ,फिर वीडियो को import करना है। फिर इसमें user के इच्छा के अनुसार edits कर सकता है – trimming, इफेक्ट्स, फिल्टर्स, टेक्स्ट add करना और आखिर में वीडियो को save या share कर सकते है। InShot app फ्री है।

2. GoPro Quik :-

GoPro Quik app एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो user को professional वीडियो एडिटिंग करने की सुविधा देता है। इस app की मदद से वीडियो क्लिप को trim, मिलाना, इफेक्ट्स add और अच्छी quality वीडियो बना सकते है। (Best Free Video Editing Apps)

इसमें कई तरह के टेम्पलेट्स और एडिटिंग tools होते है, जो वीडियो एडिटिंग को आसान बनाते है। यह app कंटेंट creators, vloggers और सोशल मीडिया influencers के लिए काफी मददगार हो सकता है। इस app को डाउनलोड करके वीडियो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते है। ये app फ्री है। 

3. Movavi Clips :-

Movavi clips भी एक वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जो user को वीडियो एडिटिंग करने में मदद करता है। इस app की मदद से transitions add कर सकते है, टेक्स्ट overlays कर सकते है, फिल्टर्स और इफेक्ट्स डाल सकते है, बैकग्राउंड में म्यूजिक भी लगा सकते है। इसमें भी easy -to use एडिटिंग tool होते है, जो beginners के लिए भी सही रहता है।

इस app से क्रिएटिव वीडियो बना सकते है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। Movavi clips प्रोफ़ेशनल वीडियो बनाने में मदद करता है। ये फ्री app है, जिसे user अपनी पसंद से वीडियो को customize कर सकता है। (Best Free Video Editing Apps)

 4. KineMaster :- (Best Free Video Editing Apps)

KineMaster एक वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो user को advanced वीडियो एडिटिंग की क्षमता देता है। इस app में multiple  layer का इस्तेमाल करके वीडियो edit कर सकते है, transitions add कर सकते है, टेक्स्ट overlay कर सकते है, इफेक्ट्स लगा सकते है। 

KineMaster में chroma key -features भी होता है, जिससे user green स्क्रीन इफ़ेक्ट बना सकते है। इस app में high -level एडिटिंग tools होते है, जो professional के लिए सही है। KineMaster app detailed वीडियो एडिटिंग करने की सुविधा देता है, जिससे user अपने वीडियो को एक नए level पर ले जा सकते है। इसमें क्रिएटिव vision के अनुसार डिज़ाइन कर सकते है। यह फ्री app  है। (Best Free Video Editing Apps)

5. CapCut – Photo & Video Editor :- 

  Capcut  एक वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो क्रिएटिव वीडियो एडिटिंग के लिए मदद करता है। इस app में वीडियो clips को काटना, अलग करना ,adjust transition, फिल्टर्स और इफेक्ट्स, टेक्स्ट overlay करने वाले फीचर है।

CapCut में म्यूजिक, stickers और elements भी add कर सकते है। यह app user -friendly है ,जिससे beginners भी आसानी से  इस्तेमाल कर सकते है। इस app में वीडियो को customize करके उन्हें अलग और प्रोफेशनल look दे सकते है। इससे use काफी आसान है और ये फ्री app है। (Best Free Video Editing Apps)

TOP 50 BEST BLOG TOPICS IN HINDI

बेस्ट फ्री वीडियो एडिटिंग Apps IPhones के लिए (Best Free Video Editing Apps)

1. Filmora :- 

Filmora App एक वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो user को advanced वीडियो एडिटिंग capabilities provide करता है। इस app में मल्टीप्ल layers का इस्तेमाल करके वीडियो edit कर सकते है, transitions, फिल्टर्स और इफेक्ट्स, टेक्स्ट overlay जैसे फीचर है। Filmora में chroma key -features भी होता है, जिससे user green स्क्रीन इफ़ेक्ट बना सकते है। 

इस app में high -level एडिटिंग tools होते है, जो professional के लिए सही है। Filmora  app detailed वीडियो एडिटिंग करने की सुविधा देता है, जिससे user अपने वीडियो को एक नए level पर ले जा सकते है। इसमें क्रिएटिव vision के अनुसार डिज़ाइन कर सकते है। यह फ्री app  है। (Best Free Video Editing Apps)

2. PowerDirector :-

 Powerdirector एक वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो user को advanced वीडियो एडिटिंग की क्षमता देता है। इस app में multiple  layer का इस्तेमाल करके वीडियो edit कर सकते है, transitions add, टेक्स्ट overlay, इफेक्ट्स जैसे फीचर है। Powerdirector में chroma key -features भी होता है, जिससे user green स्क्रीन इफ़ेक्ट बना सकते है।

इस app में high -level एडिटिंग tools होते है, जो professional के लिए सही है। इस app की मदद से अच्छी quality की वीडियो edit करके बनाने में creative freedom होती है। Powerdirector app detailed वीडियो एडिटिंग करने की सुविधा देता है, जिससे user अपने वीडियो को एक नए level पर ले जा सकते है। इसमें क्रिएटिव vision के अनुसार डिज़ाइन कर सकते है। यह फ्री app  है। (Best Free Video Editing Apps)

3. Adobe Premiere Rush :- 

Adobe Premiere Rush app एक वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो professional -level वीडियो एडिटिंग capabilities provide करता है। इस app में multiple वीडियो और ऑडियो tracks का इस्तेमाल करके वीडियो edit कर सकते है, transitions add कर सकते है – color correction और grading कर सकते है, टेक्स्ट overlay और ग्राफ़िक्स add कर सकते है। (Best Free Video Editing Apps)

Adobe Premiere Rush app में user प्रोजेक्ट्स को डेस्कटॉप version Adobe Premiere Pro के साथ sync कर सकते है, जिससे एडिटिंग workflow को आसान बना सकते है। यह app user -friendly है, जिससे beginners भी आसानी से  इस्तेमाल कर सकते है। इस app को डाउनलोड करके वीडियो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते है। ये app फ्री है। 

4. DaVinci Resolve :- (Best Free Video Editing Apps)

Davinci Resolve भी एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमे advanced एडिटिंग tools और फीचर्स होते है। इस app में color correction, ऑडियो एडिटिंग, visual इफेक्ट्स और timeline एडिटिंग जैसे functions का इस्तेमाल कर सकते है। Davinci Resolve में multiple वीडियो और ऑडियो tracks का इस्तेमाल करके detailed एडिटिंग कर सकते है। इस app में Professional -grade color ग्रेडिंग tools भी होते है जिससे वीडियो को visually enhance कर सकते है।  

Davinci Resolve में high -quality output भी होते है ,जिसकी मदद से वीडियो को high -resolution में export कर सकते है। यह app filmmakers ,editors और content creators के लिए एक अच्छी choice है,इसका interface user -friendly है और इसमें advanced एडिटिंग capabilities भी होती है।  Davinci Resolve अपने क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स को Professional level पर develop करने में मदद करता है। इस app को डाउनलोड करके अपने वीडियो को cinematic look में दे सकते है और उन्हें audience के साथ शेयर कर सकते है। (Best Free Video Editing Apps)

5. iMovie :-

 iMovie एक वीडियो एडिटिंग app है। इस app का use करके user अपने वीडियो को edit कर सकते है, transition add, टेक्स्ट insert, म्यूजिक add जैसे फीचर है। iMovie user -friendly interface है, जिससे beginners भी इस app का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

इस app में कई tools मिलते है, जैसे split, trim, स्पीड ,एड्जस्टमेंट्स और भी क्रिएटिव options होते है। यह मूवी को एडिट करने के लिए बहुत आसान app होता है। यह एक फ्री app है। (Best Free Video Editing Apps)

Conclusion :- वीडियो एडिटिंग का काम होता है की वीडियो clips को एक आकर्षित और engaging स्टोरी में transform करना। इसमें multiple वीडियो clips को trim, arrange और मिलाकर एक seamless flow में बना सकते है। इसमें transitions, इफेक्ट्स, text overlay और color correction का इस्तेमाल करके वीडियो को visually appealing बना सकते है।

ऑडियो एडिटिंग से sound quality को अच्छा कर सकते है और बैकग्राउंड म्यूजिक add कर सकते है। एडिटिंग के बाद, अपने वीडियो को desired resolution और format में export करके शेयर कर सकते है। ये सब फीचर्स वीडियो एडिटिंग को मजेदार और आकर्षित बनाते है।  (Best Free Video Editing Apps)

Leave a Comment