शानदार प्रिंट करने वाले HP लेजरजेट प्रिंटर्स (Best HP Laserjet Printer in hindi)

Best HP Laserjet Printer in Hindi- आज के समय में प्रिंटर का Use सिर्फ स्कूल तक सिमित नहीं है, बल्कि घर और ऑफिस में भी लोग प्रिंटर को बहुत Use करते है। पहले के समय में प्रिंटर सिर्फ एक-दो  ई-मित्र की दुकानों पर ही मिलते थे। लेकिन जितना इनका Use बढ़ रहा है, उतनी ही प्रिंटर की quantity भी बढ़ रही है। अभी के समय वाले प्रिंटर ज्यादा बड़े और महगे नहीं होते है। यह प्रिंटर छोटे और लाभदायक आते है। जिनमे बहुत आसानी और तेजी से प्रिंट करवा सकते है। 

HP लेजरजेट प्रिंटर क्या है?(Best HP Laserjet Printer in hindi)

HP लेजरजेट प्रो मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर है, जो कई तरह के काम कर सकता है। यह रंगीन फोटो की कॉपी, स्कैन और प्रिंट कर सकता है। यह 42 पेज प्रति मिनट की स्पीड से कागजातों को प्रिंट कर सकता है। इसी मदद से आसानी और तेजी से प्रिंट कर सकते है।  लेजरजेट प्रिंटर में एक “फोटोरिसेप्टर ड्रम” होता है जिसमें Positive Electric Charge होता है। यह फोटोकॉपी और स्कैनिंग के लिए बेस्ट होते हैं। (Best HP Laserjet Printer in Hindi)

इस प्रिंटर की मदद से एक साथ कई डाक्यूमेंट्स प्रिंट कर सकते है। इससे काफी ज्यादा में प्रिंटर Use आने वाली जगह यह काफी फायदेमंद रहता है। यह Size में भी ज्यादा बड़ा नहीं होता है, इसलिए इसको कही भी रख कर Use कर सकते है।

HP लेजरजेट प्रिंटर के फायदे (Best HP Laserjet Printer in hindi)

HP लेजरजेट प्रिंटर की हाई Quality प्रिंटिंग काफी अच्छी होती हैं। इस प्रिंटर में User को वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती हैं, जिसकी मदद से User इस लेटेस्ट प्रिंटर को स्मार्टफोन टैबलेट और लैपटॉप में Use कर सकते हैं। प्रिंटिंग, फोटोकॉपी और स्कैनिंग जैसा तीनो काम बेहद कम समय में आसानी से पूरा करने के लिए यह भारत का बेस्ट प्रिंटर माना गया हैं। इसके अलावा इस HP प्रिंटर के Use से कम कार्ट्रिज बदलने की जरूरत होती है। इस वजह से वेस्टेज भी कम होता है। इसकी मदद से आसानी से प्रिंटिंग, फोटोकॉपी और स्कैनिंग के काम कर सकते है। (Best HP Laserjet Printer in Hindi)

HP लेजरजेट प्रिंटर को घर, ऑफिस, स्कूल और प्रिंटिंग शॉप जैसी सभी जगहों के लिए Use कर सकते हैं। इन लेजर प्रिंटर में मजबूत quality के मटेरियल होने के कारण यह काफी समय तक खराब नहीं होते है। साथ ही इन प्रिंटर में हैंग होने जैसी कोई भी परेशानी नहीं आती हैं। (Best HP Laserjet Printer in Hindi)

HP लेजरजेट प्रिंटर का स्टाइलिश डिजाइन User के वर्क स्टेशन को अट्रैक्टिव बनाने का काम भी करता हैं। यह छोटे और वजन में हल्के होने के कारण इस प्रिंटर को घर में कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं। 

बेस्ट HP लेजरजेट प्रिंटर (Best HP Laserjet Printer in hindi)

1. HP Laserjet Pro MFP M329dw (W1A24A) Laser Printer

HP लेजरजेट प्रो MFP M329dw प्रिंटर भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले लेजर प्रिंटर में से एक है। इस लेजरजेट प्रिंटर को User  ऑफिस वर्क से लेकेर बच्चों की पढ़ाई और प्रिंटिंग शॉप के लिए भी चुन सकते हैं। हाई परफॉर्मेंस की वजह से इस HP लेजरजेट प्रिंटर को User से टॉप रेटिंग मिली है। (Best HP Laserjet Printer in Hindi)

इस HP लेजरजेट प्रिंटर में वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है, जिसकी मदद से इसे आसानी से कनेक्ट कर के Use कर सकते है। बेहद कम समय में फोटोकॉपी और स्कैनिंग करने के लिए यह एक अच्छा प्रिंटर है। इसकी प्रिंटिग स्पीड 35 ppm है। यह हाई परफॉर्मेंस पर फास्ट प्रिंटिंग करता है।  (Best HP Laserjet Printer in Hindi)

HP लेजरजेट प्रो MFP M329dw प्रिंटर – ₹33,250 

2. HP Laserjet P1108 Single Function Monochrome Laser Printer (Best HP Laserjet Printer in hindi)

HP P1108 Single Function Monochrome लेजरजेट प्रिंटर तेजी से प्रिंटिंग, फोटोकॉपी और स्कैनिंग जैसे काम कर सकता है। घरेलू कामों से लेकर प्रोफशनल वर्क तक सभी कामों के लिए यह प्रिंटर फायदेमंद है। इस प्रिंटर की प्रिंटिंग Quality बहुत अच्छी है और यह वजन में भी काफी हल्का है। जिसकी वजह से इस प्रिंटर को आसानी से कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता हैं। इसकी प्रिंटिग स्पीड 18 ppm है। इस प्रिंटर की हाई परफॉर्मेंस और तेज प्रिंटिंग स्पीड है। इसमें यूएसबी केनेक्टिविटी भी आती  है। यह प्रिंटर देखने में काफी स्टाइलिश लुक देता है। (Best HP Laserjet Printer in Hindi)

HP P1108 Single Function Monochrome लेजरजेट प्रिंटर – ₹15,500

कम बजट वाले लैपटॉप में भी कर सकते हैं गेमिंग, जानिए  पूरी DETAILS हिंदी में।

3. HP Laserjet Tank MFP 2606sdw, Wireless, Laser Printer

HP लेजरजेट Tank MFP 2606sdw, Wireless, लेजर प्रिंटर के Use से कम कार्ट्रिज बदलने की जरूरत होती है।  जिसकी वजह से कम वेस्टेज होता है। इस HP प्रिंटर की मदद से User बेहद कम समय में प्रिंटिंग, स्कैनिंग और फोटोकॉपी का काम कर सकते हैं। इसके अलावा इस बेस्ट HP लेजरजेट प्रिंटर में User को ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी और ईथरनेट केबल कनेक्टिविटी मिलती है, जिसकी मदद से User इस लेजरजेट प्रिंटर को अपने स्मार्ट फोन टैबलेट और लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस प्रिंटर की प्रोडक्ट डायमेंशन 34.5D x 41.8W x 31.1H है और इसकी प्रिंटिग स्पीड 20 ppm है। 

HP लेजरजेट Tank MFP 2606sdw, Wireless, लेजर प्रिंटर – ₹23,699

4. HP Laserjet Pro M126nw All-in-One B&W Laser Printer (Best HP Laserjet Printer in hindi)

HP लेजरजेट प्रो M126nw All-in-One B&W लेजरजेट प्रिंटर में प्रिंटिंग के साथ-साथ फोटोकॉपी और स्कैनिंग भी कर सकते हैं। इसमें High -Quality प्रिंटिंग होती है और वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती हैं, जिसकी मदद से User इसे आसानी से अपने लैपटॉप और स्मार्ट फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी प्रिंटिग स्पीड 20 ppm है। इसे User अपने मोबाइल से कंट्रोल कर के भी इससे काम कर सकता है। यह हाई -परफॉरमेंस और कम समय में ज्यादा प्रिंटिंग कर सकता है। 

HP लेजरजेट प्रो M126nw All-in-One B&W लेजरजेट प्रिंटर – ₹20,999

5.  HP Laserjet 108w Single Function Monochrome Laser Wi-Fi Laser Printer

HP लेजरजेट 108w Single Function Monochrome Wi-Fi लजेरजेट प्रिंटर में कम कार्ट्रिज बदलने की जरूरत होती है। इस वजह से वेस्टेज भी कम होता है। इसमें हल्के वजन होने की वजह से User प्रिंटर को कहीं भी एडजस्ट कर सकते है। इस प्रिंटर को User ऑफिस और शॉप दोनों के लिए आसानी से Use कर सकते हैं। यह सफ़ेद और ग्रे कलर में मिलता है। इसकी प्रिंटिंग स्पीड 21 ppm है। इस प्रिंटर के use से फोटोकॉटी और स्कैनिंग काफी आसानी से हो जाती है। इसमें वाई-फाई केनेक्टिविटी भी मिलती है। 

HP लेजरजेट 108w Single Function Monochrome Wi-Fi लजेरजेट प्रिंटर – ₹12,999

Conclusion :- आज के समय में प्रिंटर बहुत काम की चीज है। इसकी मदद से डॉक्यूमेंट काम जल्दी से हो जाता है। इसमें प्रिंटिंग की स्पीड काफी अच्छी होने के कारण बिना ज्यादा समय लगाए, यह प्रिंटिंग काम पूरा कर देता है। इसे use करना भी काफी आसान होता है। इनमे हल्के वजन होने की वजह से User प्रिंटर को कहीं भी एडजस्ट कर सकते है। इसकी मदद से स्कूल, ऑफिस और घर पर आसानी से प्रिंटिंग के काम कर सकते है। Hp लेजरजेट प्रिंटर काफी फायदेमंद होते है।

Leave a Comment