कैश लेनदेन होगा जल्दी बंद – RBI

कैश लेनदेन होगा जल्दी बंद

RBI ने लॉन्च किया एक नया मिशन ‘हर पेमेंट डिजिटल’, प्रत्येक भारतीय नागरिक से digital payment करवाने का है लक्ष्य 

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज से एक हफ्ते के लिए digital payment awareness week(DPAW) 2023 की शुरुआत की है। रिजर्व बैंक के Governor Shaktikanta Das ने सोमवार को 6 मार्च से 12 मार्च तक DPAW के हिस्से के रूप में प्रत्येक नागरिक को digital payment का users बनाने के उद्देश्य से ‘every payment digital’ के मिशन को लॉन्च किया हैं।  (cashless India digital payment)

आखिर क्या होगा इस मिशन से  ?

केंद्रीय बैंक के अनुसार, इस बार मिशन का target “डिजिटल भुगतान अपनाएं और दूसरों को भी सिखाएं” (Embrace digital payments and teach others too) होगा। पिछले कुछ वर्षों में, भारत में digital payment में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है।

इस mission के तहत Payment System Operators (PSO) से  पुरे देश में digital payments के लिए  जागरूकता बढ़ाने और Businessman, को onboard करने के motive से  प्रत्येक गाँव में camp planned करेंगे। (cashless India digital payment)

RBI के statement के अनुसार देश के सभी नागरिकों ने गति, सुविधा और सुरक्षा के साथ payment करने के लिए digital payment को अपनाया है। “population का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अभी भी digital payment  के बारे में जागरूक नहीं है या जागरूक होने के बावजूद भी उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं।” लोगो को digital payment के बारे में जागरूक करने के लिए ही RBI के द्वारा यह मिशन चलाया गया है।   (cashless India digital payment)

हर साल चलाया जाएगा यह mission- RBI

इस मिशन का लक्ष्य digital payment से देश को मिलने वाले profits को ध्यान में रखते हुए लोगो को अधिक जागरूक करके digital payment के users को और बढ़ाना है। रिज़र्व बैंक ने कहा कि financial awareness बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासों के तहत हर साल एक Targeted Campaign DPAW का organization किया जाएगा। RBI के  सर्वे के अनुसार  42% लोग  digital payment करते हैं,और 35% non user है जबकि 23% लोगो को इसके बारे में पता ही नहीं है । इस survey में RBI ने 90,000 लोगों से वोट लिया था। 

फरवरी 2023 तक विभिन्न श्रेणियों जैसे- retail payment organization, card payment network, ATM network, prepaid payment Device आदि के तहत 67 PSO locate हो चुकी हैं।

2025 का target –

इस साल लॉन्च हुए ‘every digital payment’  मिशन,  2025 तक चलेगा जिसमें non -users को digital payment के users में convert करने का target होगा ।  2025 का यह mission E-Payments for Everyone, Everywhere and Everytime होगा। यह मिशन HPD की ही तरह उपयुक्त होगा ताकि देश के नागरिकों द्वारा digital payment को universal रूप से अपनाने के लिये बताया जा सके ।

Share Now:

Leave a Comment