Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

स्मार्टफोन से चेक करें अपने इलाके की air quality, यह सरकारी एप देगा लाइव अपडेट (check air quality index)

check air quality index

check air quality index

(check air quality index)- एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 और कई इलाको में उससे अधिक हो चुका है। इस जहरीली हवा से बचने के लिए लोग घरों में एयर प्यूरीफायर का और घर के बाहर फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इस हवा से बचना बहुत ही मुश्किल है। पुरे वातावरण में यह जहरीली हवा फैली हुई हैं। 

दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और गोवा जैसे शहरों की हवा बहुत ही  जानलेवा हो गई हैं। इन शहरों में हवा की गुणवत्ता अब तक की सबसे खराब स्तर पर पहुंची है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 और उससे अधिक हो चुका है। कई शहरो में तो जहरीली हवा से बचने के लिए लोग घरों में एयर प्यूरीफायर का और जब घर के बाहर निकलते है तो  फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इस हवा से बचना बहुत ही मुश्किल है। (check air quality index)

इस जहरीली हवा से लोगों के आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इस वक्त सभी के लिए यह जरूरी है कि उन्हें अपने इलाके के AQI के बारे में जानकारी हो। इस रिपोर्ट में हम आपको एक सरकारी एप के बारे में बताएंगे जो आपको अपने इलाके की AQI के बारे में लाइव जानकारी देगा। (check air quality index)

यह भी पढ़े – bina otp ke call details kaise nikale। Best 2 तरीके से Call Details निकाले?

आइये अब जानते है उस App का नाम जो बताएगा आपके इलाके का AQI लेवल  (check air quality index)

SAFAR-Air एक ऐसा app है जो आपके इलाके के AIQ लेवल के बारे में लाइव अपडेट देता हैं।  इस एप को भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने लॉन्च किया है। SAFAR-Air एप मौसम और एयर क्वालिटी इंडेक्स दोनों की जानकारी देता है। SAFAR-Air एप गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है और इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। (check air quality index)

इस एप को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रोपिकल मेटीओरोलॉजी, पुणे ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार किया है। यह एप देश के सभी प्रमुख शहरों के AQI के बारे में अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और गुजराती में जानकारी देता है। SAFAR-Air के अलावा भी कई सारे निजी कंपनियों/स्टार्टअप के एप्स हैं जिनकी मदद से आप मौसम और AQI की जानकारी हासिल कर सकते हैं।(check air quality index)

और भी पढ़े

Bengaluru TECHSPARKS 2023:- आइये जानते है  आप  Yourstory  के द्वारा  आयोजित भारत की शानदार स्टार्टअप-टेक समिट का हिस्सा कैसे  बन सकते  है ?

Useless Email One Click Delete :- अब  यूज़र्स एक ही बार में डिलीट कर सकते है  Useless Email.

यदि ड्राइविंग लाइसेंस Expire हो जाये या खो जाये तो क्या करे ?(Apply For Driving License From Mobile)

Income Tax Refund में कुछ गलती हो गई है तो Income Tax Rectification Request Complete कैसे करे ?

जरुरी सुचना – तुरंत लॉक करे आधार कार्ड नहीं तो आपका भी डाटा हो सकता हैं लीक (How To Lock Or Unlock Aadhar Card)

Exit mobile version