Site icon DigiShiv | Latest Tech and Business News || Real Success Stories

ईमेल आईडी से अपने फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करे ? (check phone’s location from email ID)

check phone's location from email ID

check phone's location from email ID

check phone’s location from email IDयदि आपका मोबाईल फ़ोन गुम हो गया या कही चोरी हो गया है और आप अपने  Mobile का Location Email/Gmail id से पता करना चाहते हैं तो यहाँ आपको email id से लोकेशन चेक करने की पूरी जानकारी हिंदी में दी गई हैं।

तो आइये जानते है की Email ID से लोकेशन चेक कैसे कर सकते हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी खोई हुई Mobile का Location पता कर सकते हैं। इसके अलावा हम यहां पर ये भी जानेंगे कि आप खोये हुए या चोरी हुए Mobile को Reset कैसे कर सकते हैं। 

Email I’d से Location पता करना चाहते हैं तो यहाँ आपको ऐसे 2 तरीके बताये गए हैं जिससे कि आप बहुत ही आसानी से किसी भी mobile का location के बारे में पता कर सकते हैं। (check phone’s location from email ID)

Step 1: सबसे पहले आप अपना Email I’d Open करे – check phone’s location from email ID

ईमेल आईडी से लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Email I’d को Open करने होगा।

Step 2 : Email id login करने के बाद Profile icon में जाए- check phone’s location from email ID

आपको Email I’d के उपर में एक Logo Profile Show हो रहा होगा उसपे क्लिक कर लेना है।

Step 3 : आप आपके Google account पर  Click करे – check phone’s location from email ID

 यहां पर आपको Google account दिखेगा उसपे क्लिक कर लेना है।

Step 4 : google अकाउंट की Security में Click करे- check phone’s location from email ID

जैसे ही आप Google account पे क्लिक करेगें तो अब आपको थोड़ा Scroll करके Security का icon मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है।

Step 5 : Show Your Device – check phone’s location from email ID

इसके बाद आपको थोड़ा नीचे scroll करते ही  Your Device के name का icon दिख जायेगा। 

इसमें आपको नीचे की तरफ  find a lost device का ऑप्शन शो होगा उसपे Click कर लेना है।

Step 6 : यहां से Phone Location जान ले – check phone’s location from email ID

जैसे ही Find a lost device पे क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर उन सभी Mobile का Model Show होगा जिसमें आपने यह  Email id लॉगिन की होगी। 

फिर यहां से उस Mobile का Model Name Select कर लेना है जो खो गया या चोरी हो गया हो। 

जैसे ही आप इस Model Name पे क्लीक करेंगे तो आपको यहां पर उस मोबाईल की  Location का पता चल जायेगा। 

और आप उस Mobile का लोकेशन ट्रेस करके Email I’d से लोकेशन पता कर सकते हैं। 

इसके अलावा यदि आप उस Mobile पे Call करना चाहते हैं या कुछ Message भेजना चाहते हैं, जैसे कि यदि आपका फ़ोन कही चोरी या गम हो गया हो तो (मुझे मेरा Mobile वापस कर दो इसके बदलें में आप कुछ पैसे दे देंगे या Please Return to my mobile) ऐसे लिखकर Send कर सकते हैं

Message भेजने के लिए आपको यहां पर Secure Device का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके आप कुछ Message लिखकर

या मोबाइल नंबर लिख कर भेज सकते हैं। 

लेकिन यदि वो व्यक्ति जिसके पास आपका फ़ोन है वो आपके call या Message का जवाब नहीं देता है औरआपके खोये हुए मोबाईल या चोरी हुई मोबाईल में कोई इंपोर्टेंट Document है और आप उन सब documents को डिलीट करना चाहते है तो आप उसको रिसेट भी कर सकते हैं। 

Reset करने के लिए आपको यहां पर Erase Device का ऑप्शन मिलता है इस पर आप क्लीक करके खोये हुए  Mobile को Reset कर सकते हैं। 

आप App के Help से भी आपके फ़ोन की location पता कर सकते हैं – check phone’s location from email ID

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Mobile में Play Store Open कर लेना है। 

यहां “Find My Device” लिखकर Search करना हैं। 

इसके बाद आपको Google Find My Device App Show होगा उसे अपने Mobile में Install कर लेना है। 

आप जैसे ही  Google find my device app को Open करेंगे , तो उसमे आपकी Email ID को लॉगिन करे। लेकिन ध्यान रहे की जो मेल आपके पहले फ़ोन में लॉगिन है वो ही मेल id अपने new फ़ोन Google Find My Device App में लॉगिन करे। – check phone’s location from email ID

जिसके बाद आपको यहां पर  Mobile का Model name Show हो जायेगा 

जब आप Mobile का Model Name पर Click करेंगे तो आपको यहां पर उस मोबाइल की  लोकेशन का पता लग जायेगा। 

जिस से आप आसानी से पता करके पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल किस Area में है और आप आसानी से मोबाईल ढूंढ सकते है। -check phone’s location from email ID

और भी पढ़े

यदि ड्राइविंग लाइसेंस Expire हो जाये या खो जाये तो क्या करे ?(Apply For Driving License From Mobile)

Income Tax Refund में कुछ गलती हो गई है तो Income Tax Rectification Request Complete कैसे करे ?

स्मार्टफोन से चेक करें अपने इलाके की AIR QUALITY, यह सरकारी एप देगा लाइव अपडेट (CHECK AIR QUALITY INDEX)

Exit mobile version