Windows users के लिए launch हुआ अब नया Whatsapp

Windows users के लिए launch हुआ

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने windows users के लिए WhatsApp का नया version launch किया हैं। इस app के new version की सहायता से desktop users एक साथ 8 लोगो को video call और maximum 32 लोगो को एक साथ audio call कर सकते हैं। 

company के द्वारा बताया गया हैं की new windows desktop WhatsApp से अलग-अलग डिवाइस के बीच चैट करना बहुत आसान हो जायेगा। Zuckerberg ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, “Windows के लिए एक नया WhatsApp desktop app launched कर रहा हूं। जिसकी सहायता से अब आप maximum 8 लोगो को एक साथ वीडियो कॉल कर सकते है और 32 लोगो को एक साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं। 

यह New Windows Desktop App बहुत जल्दी load होता है, जिसे Whatsapp और windows users के लिए familiar interface के साथ launch किया गया है। इसके साथ ही ऐप में messaging, mediaऔर calls के लिए Improved Seeking और नए Features दिए गए हैं, जिसे WhatsApp ने समय के साथ और अधिक improve करने के लिए कहा हैं। 

Android और iOS users पहले से WhatsApp की सहायता से  32 लोगों के साथ group audio call और 8 लोगों के साथ group video call कर सकते हैं। लेकिन अब यह feature windows users के बातचीत के experience को और अधिक अच्छा  करेगा क्योंकि अब वह भी mobile users की तरह एक साथ कई लोगों से बातचीत कर सकते हैं।

Whatsapp ने बताया है कि अब users अपने व्हाट्सएप अकाउंट को 4 डिवाइस में लिंक कर सकते हैं ताकि आपकी चैट आपके फोन के ऑफलाइन होने के बाद भी sync, encrypted  और Flowing रहे।

whatsapp ने इस  App में कुछ अपडेट करके  ग्रुप एडमिन के लिए नए फीचर दिए हैं, जिससे  admin groups को अच्छे  से कंट्रोल कर सकते हैं। यह feature अभी  beta testing में है, beta users app को अपडेट करके अभी इस फीचर को use कर सकते हैं। latest update के बाद ग्रुप एडमिन खुद सैलेक्ट कर पाएंगे कि ग्रुप कॉल और ग्रुप वीडियो कॉल में किस-किस को शामिल करना और किसको नहीं करना है।

WhatsApp ने add किया नया picture-in-picture feature

WhatsApp ने हाल ही में पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड का नया फीचर ऐड किया था। यह फीचर users को कोई app browse करते समय या अपने आईफोन पर other service को use करते हुए वीडियो कॉल पर बात करने की permission देता है।

पहले, यदि कोई WhatsApp user video call के दौरान other app का उपयोग करना चाहता था, तो उसे कॉल से बाहर निकलना पड़ता था और बातचीत बंद करनी पड़ती थी। PiP की सहायता से  users कॉल के दौरान home button को आसानी से टैप कर सकते हैं और वीडियो उनकी स्क्रीन पर एक छोटी विंडो में चलता रहेगा। उसके बाद user अपनी बातचीत को देखने और सुनने के साथ अन्य apps या facilities पर स्विच कर सकते हैं।

Share Now:

Leave a Comment