E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare – सिर्फ 2 मिनट में चेक करे ई श्रम कार्ड का बैलेंस।

E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare

E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare- देश की सरकार ने मजदूरों और श्रमिकों  के लिए बहुत सी योजनाओं और सुविधाओं की शुरुआत की है। इनमें से ही एक है ई-श्रम कार्ड जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र के लोगों को बहुत सी सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं। तो जिन भी श्रमिकों के पास ई-श्रम कार्ड होगा केवल उन्हें ही सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ मिलता है।

इस कार्ड की सहायता से सरकार के असंगठित क्षेत्र (unorganized sector) के मजदूरों को हर महीने सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलती है। श्रमिक वर्ग के लोगो को यह आर्थिक सहायता उनके बैंक अकाउंट में सीधे जमा की जाती है, ताकि ये मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकें। (E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare)

इसके साथ ही इस कार्ड की सहायता से श्रमिकों को सरकार द्वारा इंश्योरेंस, छात्रवृत्ति और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इन सभी सेवाओं का लाभ श्रमिक को तभी मिलता है जब उसका श्रमिक कार्ड बना होता है।  अगर आप इस कार्ड के जरिए ये चेक करना चाहते हैं कि आपके खाते में कितने पैसे सरकार भेजती है तो आप घर बैठे भी ई श्रम कार्ड के पैसे चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको बताया गया हैं की  आप हर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare।  

सबसे पहले यह जानते हैं की ई श्रम कार्ड का बैलेंस कौन-कौन चेक कर सकते हैं ? (E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare)

  1. रिक्शा चालक (Auto driver)
  2. सीएससी केंद्र चालक (CSC Center Driver)
  3. मनरेगा कामगार (MNREGA workers)
  4. भागीदारी में खेती करने वाले (partnership farmers)
  5. मछुआरा (fisherman)
  6. आशा वर्कर 
  7. लघु एवं सीमांत किसान (small and marginal farmers)
  8. खेतिहर मजदूर (agricultural laborer)
  9. सब्जी एवं फल विक्रेता
  10. अखबार विक्रेता
  11. घरेलू कामगार
  12. नाई
  13. लेबलिंग एंड पैकेजिंग
  14. बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
  15. चमड़े का मज़दूर (leather worker)
  16. कारपेंटर

ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के लाभ क्या है ? (E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare)

ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के बहुत सारे लाभ हैं। ई-श्रम कार्ड जिन लोगों के पास है वे ऑनलाइन देख सकते हैं कि उनके खाते में बैलेंस है या नहीं , और उन्हें जो किस्त के रूप में पैसे दिए जाते हैं उसके बारे में भी जान सकते हैं। जिन लोगों के पास यह कार्ड होता है उन्हें 1000 रूपए की राशि दी जाती है और जिन लोगों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है वे अपने घर से ही इसके बारे में पूरी डिटेल्स जान सकते हैं। (E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare)

जानिए 2024 में महिलाओ के लिए बेस्ट सरकारी योजनाएं (Mahilao Ke Liye Best Sarkari Yojna)

मोबाइल नंबर से E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare ?

  • अगर आप अपने ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से  Umang App को डाउनलोड करें।
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद एप को ओपन करके रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें जिससे आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • अब आप ओटीपी बॉक्स में ओटीपी Enter करे  और Next बटन पर Click करें।
  • उसके बाद Search Box में जाना है और PFMS लिखकर सर्च करना है।

  • अब यहाँ आपको  Know Your Payment को सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद अपने बैंक का नाम , अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालकर Submit करना है।
  • अब आपके सामने श्रम कार्ड के पैसे का पूरा स्टेटस ओपन हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।

घर बैठे जोड़े वोटर लिस्ट में नाम, आज ही करे ऑनलाइन अप्लाई। (Voter List Me Name Kaise Jode)

वेबसाइट की सहायता से E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare –

  • वेबसाइट से ई श्रम  कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या लैपटॉप में गूगल ओपन करके इसकी  Official website पर जाना है। 
  • वेबसाइट ओपन होते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।
  • यहाँ होम पेज में आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बैंक नाम और अकाउंट नंबर Enter करके Word Verification कम्पलीट करना हैं। 
  • इसके बाद आप  Send OTP On Registered Mobile Number पर क्लिक करे। 
  • आपके मोबाइल पर आये ओटीपी को एंटर करके वेरिफाई करे। 
  • अब यहाँ आप अपना बैंक अकाउंट और अपने श्रमिक कार्ड का पैसा आसानी से चेक कर सकते हैं। 

Note :- ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल से एक नंबर डालकर भी अपना पैसा चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 14434 डायल करना होगा जिसके बाद आपके ई-श्रम कार्ड बैलेंस के statement के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। (E Shram Card Ke Paise Kaise Check Kare)

कोरोना वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट को लेकर हो रहे परेशान, तो जानिए Aapko Konsi Vaccine Lagi Hain ?

यदि आप आपके श्रमिक कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो eshram.gov.in पर जाएँ और वहाँ से अपडेट का ऑप्शन मिलेगा उसमे जाकर आप श्रमिक कार्ड की कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं। लेकिन यदि अपने ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो पहले आप ऑनलाइन रजिस्टर करे। और यदि Registered है तो आप आसानी से अपडेट कर सकते हैं। 

Share Now:

Leave a Comment